<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election Result 2025:</strong> कालकाजी दिल्ली विधानसभा की हॉट सीट में से एक है, जहां से निर्वतमान सीएम आतिशी विधायक हैं और आप की प्रत्याशी भी हैं. वह दोबारा यहां से विजयी घोषित होती हैं या नहीं, थोड़ी देर में शुरू हो रही मतगणना में साफ हो जाएगा. 5 फरवरी को यहां 54.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कालकाजी विधानसभा सीट पर आतिशी के मुकाबले बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा हैं. रमेश बिधूड़ी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दो बार सांसद रह चुके हैं जबकि अलका लांबा भी पूर्व विधायक हैं. वह कुछ वर्ष तक आम आदमी पार्टी में रही हैं. हालांकि उन्होंने घर वापसी करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कालकाजी सीट का इतिहास</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कालकाजी सीट 2015 से आप के पास है. 2015 और 2020 दोनों ही बार आप ने अच्छे मार्जिन से यह सीट जीती थी. 2015 में आप ने अवतार सिंह और 2020 में आतिशी को टिकट दिया था. जबकि बीजेपी और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी दोनों ही चुनावों में बदला था. 2020 में यहां 57.51 फीसदी वोट पड़े थे जो कि इस बार से अधिक हैं. इनमें से 52.28 प्रतिशत वोट आतिशी को मिले थे जबकि बीजेपी के धर्मवीर को 41.63 फीसदी वोट हासिल हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप के लिए इस सीट से चुनाव लड़ना बेहद अहम है क्योंकि यहां से निवर्तमान सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने मजबूत कैंडिडेट को उनके मुकाबले मैदान में उतारा है. आप ने बीजेपी पर पैसे और सामान बांटने जैसे तमाम आरोप लगाए लेकिन इन आरोपों के बीच 5 फरवरी को मतदान संपन्न हो गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2013 में बेहद कम अंतर से हारी थी आप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>2015 में अवतार सिंह ने बीजेपी के हरमीत सिंह कालका को हराया था. जबकि 2013 में हरमीत सिंह शिरोमणि अकाली दल में थे और धर्मवीर सिंह आप में थे. आप प्रत्याशी को अकाली दल ने हराया था. हालांकि हार औऱ जीत का अंतर बेहद कम था. करीब 2 हजार वोटों से आप प्रत्याशी को हार मिली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a title=”Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से एक दिन पहले क्या अवध ओझा ने मान ली हार? जारी किया वीडियो” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-result-2025-will-avadh-ojha-accepted-defeat-a-day-before-counting-of-votes-delhi-chunav-result-2879169″ target=”_self”><strong>Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से एक दिन पहले क्या अवध ओझा ने मान ली हार? जारी किया वीडियो</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election Result 2025:</strong> कालकाजी दिल्ली विधानसभा की हॉट सीट में से एक है, जहां से निर्वतमान सीएम आतिशी विधायक हैं और आप की प्रत्याशी भी हैं. वह दोबारा यहां से विजयी घोषित होती हैं या नहीं, थोड़ी देर में शुरू हो रही मतगणना में साफ हो जाएगा. 5 फरवरी को यहां 54.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कालकाजी विधानसभा सीट पर आतिशी के मुकाबले बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा हैं. रमेश बिधूड़ी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दो बार सांसद रह चुके हैं जबकि अलका लांबा भी पूर्व विधायक हैं. वह कुछ वर्ष तक आम आदमी पार्टी में रही हैं. हालांकि उन्होंने घर वापसी करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कालकाजी सीट का इतिहास</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कालकाजी सीट 2015 से आप के पास है. 2015 और 2020 दोनों ही बार आप ने अच्छे मार्जिन से यह सीट जीती थी. 2015 में आप ने अवतार सिंह और 2020 में आतिशी को टिकट दिया था. जबकि बीजेपी और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी दोनों ही चुनावों में बदला था. 2020 में यहां 57.51 फीसदी वोट पड़े थे जो कि इस बार से अधिक हैं. इनमें से 52.28 प्रतिशत वोट आतिशी को मिले थे जबकि बीजेपी के धर्मवीर को 41.63 फीसदी वोट हासिल हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप के लिए इस सीट से चुनाव लड़ना बेहद अहम है क्योंकि यहां से निवर्तमान सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने मजबूत कैंडिडेट को उनके मुकाबले मैदान में उतारा है. आप ने बीजेपी पर पैसे और सामान बांटने जैसे तमाम आरोप लगाए लेकिन इन आरोपों के बीच 5 फरवरी को मतदान संपन्न हो गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2013 में बेहद कम अंतर से हारी थी आप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>2015 में अवतार सिंह ने बीजेपी के हरमीत सिंह कालका को हराया था. जबकि 2013 में हरमीत सिंह शिरोमणि अकाली दल में थे और धर्मवीर सिंह आप में थे. आप प्रत्याशी को अकाली दल ने हराया था. हालांकि हार औऱ जीत का अंतर बेहद कम था. करीब 2 हजार वोटों से आप प्रत्याशी को हार मिली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a title=”Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से एक दिन पहले क्या अवध ओझा ने मान ली हार? जारी किया वीडियो” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-result-2025-will-avadh-ojha-accepted-defeat-a-day-before-counting-of-votes-delhi-chunav-result-2879169″ target=”_self”><strong>Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से एक दिन पहले क्या अवध ओझा ने मान ली हार? जारी किया वीडियो</strong></a></p> दिल्ली NCR ‘अमेरिकी सेना ने बेड़ियों में बांधा, यातनाएं दी’, सोनीपत के निशांत ने सुनाई आपबीती
Kalkaji Election Result 2025 Live: कालकाजी में त्रिकोणीय मुकाबले में आतिशी को मिलेगी जीत? थोड़ी देर में मतगणना होगी शुरू
