KGMU में रोबोटिक सर्जरी जल्द शुरू होगी:सालभर में 25 हजार ऑपेरशन, सर्जरी विभाग को रोबोट और नई बिल्डिंग मिली

KGMU में रोबोटिक सर्जरी जल्द शुरू होगी:सालभर में 25 हजार ऑपेरशन, सर्जरी विभाग को रोबोट और नई बिल्डिंग मिली

यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय में बहुत जल्द रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत होगी। इसके लिए KGMU कैंपस में रोबोटिक मशीन आ चुकी है। कमिशनिंग का काम पूरा होते ही बहुत जल्द मरीजों की सर्जरी भी शुरू हो सकेगी। ये कहना है KGMU के जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. अभिनव अरुण सोनकर का उन्होंने बताया कि पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन की पहल से मिलने वाले इस रोबोटिक मशीन की कीमत करीब 12 करोड़ है। मशीन के जरिए ओरल कैंसर के अलावा पेट, लिवर जैसे कई अहम बॉडी ऑर्गन से जुड़ी सर्जरी बेहद आसानी से की जा सकेंगी। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 112वें एपिसोड में KGMU के जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ.अभिनव अरुण सोनकर से विभाग के 113वें स्थापना दिवस पर खास बातचीत… KGMU के जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ.अभिनव अरुण सोनकर ने बताया कि इस साल विभाग की ओपीडी में कुल 63 हजार 658 मरीज पहुंचे है। इनमें 8976 को भर्ती किया गया। इस दौरान 4 हजार 796 मेजर ऑपरेशन और 21 हजार 665 माइनर ऑपरेशन किए गए। नया बिल्डिंग ब्लॉक बनने से मिलेगी बड़ी राहत प्रो.अभिनव अरुण ने बताया कि बहुत जल्द सर्जरी विभाग को उसका एक नया बिल्डिंग ब्लॉक मिलने जा रहा है। इस नए हाईटेक बिल्डिंग ब्लॉक में कई खूबियां होंगी। हाई एंड मॉड्यूलर OT के साथ मरीजों, तीमारदारों के अलावा मेडिकल स्टूडेंट्स को डॉक्टर्स के लिए भी कई सुविधा मौजूद रहेंगी। यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय में बहुत जल्द रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत होगी। इसके लिए KGMU कैंपस में रोबोटिक मशीन आ चुकी है। कमिशनिंग का काम पूरा होते ही बहुत जल्द मरीजों की सर्जरी भी शुरू हो सकेगी। ये कहना है KGMU के जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. अभिनव अरुण सोनकर का उन्होंने बताया कि पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन की पहल से मिलने वाले इस रोबोटिक मशीन की कीमत करीब 12 करोड़ है। मशीन के जरिए ओरल कैंसर के अलावा पेट, लिवर जैसे कई अहम बॉडी ऑर्गन से जुड़ी सर्जरी बेहद आसानी से की जा सकेंगी। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 112वें एपिसोड में KGMU के जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ.अभिनव अरुण सोनकर से विभाग के 113वें स्थापना दिवस पर खास बातचीत… KGMU के जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ.अभिनव अरुण सोनकर ने बताया कि इस साल विभाग की ओपीडी में कुल 63 हजार 658 मरीज पहुंचे है। इनमें 8976 को भर्ती किया गया। इस दौरान 4 हजार 796 मेजर ऑपरेशन और 21 हजार 665 माइनर ऑपरेशन किए गए। नया बिल्डिंग ब्लॉक बनने से मिलेगी बड़ी राहत प्रो.अभिनव अरुण ने बताया कि बहुत जल्द सर्जरी विभाग को उसका एक नया बिल्डिंग ब्लॉक मिलने जा रहा है। इस नए हाईटेक बिल्डिंग ब्लॉक में कई खूबियां होंगी। हाई एंड मॉड्यूलर OT के साथ मरीजों, तीमारदारों के अलावा मेडिकल स्टूडेंट्स को डॉक्टर्स के लिए भी कई सुविधा मौजूद रहेंगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर