लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने UG प्रवेश परीक्षा 2024 के अन्तर्गत पांच पाठ्यक्रमों की मेरिट जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रविवार को बीजेएमसी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी गणित, बीएलएड एवं डीफार्मा की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही बीजेएमसी, बीएससी एग्रीकल्चर, एलएलबी इंटीग्रेटेड, बीवीए-बीएफए, बीएससी मैथ्स और बीएलएड की च्वाइस फिलिंग भी शुरू हो गई है। 23 जुलाई तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से कर सकते हैं। पुनर्वास विश्वविद्यालय का पीएचडी रिजल्ट जारी शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम (सत्र 2023-24) और काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 से 26 जुलाई तक होगी। पीएचडी प्रवेश काउंसलिंग जारी शेड्यूल के अनुसार 24 जुलाई को इकोनॉमिक्स, अर्थशास्त्र, एजुकेशन, स्पेशल एजुकेशन, स्टेटिस्टिक्स, केमेस्ट्री, अंग्रेजी, फाइन आर्ट विषयों के लिए काउंसलिंग होगी। वहीं दूसरे दिन 25 जुलाई को हिन्दी, हिस्ट्री, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लॉ, मैनेजमेंट एवं तीसरे दिन 26 जुलाई को माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, पॉलीटिकल साइंस, सोशल वर्क एवं कॉमर्स विषय के लिए काउंसलिंग होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने UG प्रवेश परीक्षा 2024 के अन्तर्गत पांच पाठ्यक्रमों की मेरिट जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रविवार को बीजेएमसी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी गणित, बीएलएड एवं डीफार्मा की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही बीजेएमसी, बीएससी एग्रीकल्चर, एलएलबी इंटीग्रेटेड, बीवीए-बीएफए, बीएससी मैथ्स और बीएलएड की च्वाइस फिलिंग भी शुरू हो गई है। 23 जुलाई तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से कर सकते हैं। पुनर्वास विश्वविद्यालय का पीएचडी रिजल्ट जारी शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम (सत्र 2023-24) और काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 से 26 जुलाई तक होगी। पीएचडी प्रवेश काउंसलिंग जारी शेड्यूल के अनुसार 24 जुलाई को इकोनॉमिक्स, अर्थशास्त्र, एजुकेशन, स्पेशल एजुकेशन, स्टेटिस्टिक्स, केमेस्ट्री, अंग्रेजी, फाइन आर्ट विषयों के लिए काउंसलिंग होगी। वहीं दूसरे दिन 25 जुलाई को हिन्दी, हिस्ट्री, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लॉ, मैनेजमेंट एवं तीसरे दिन 26 जुलाई को माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, पॉलीटिकल साइंस, सोशल वर्क एवं कॉमर्स विषय के लिए काउंसलिंग होगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में ट्रैक्टर ट्रॉली ने महिला को कुचला:मौके पर ही मौत, बेटी को स्कूल से स्कूटी पर ला रही थी घर
रोहतक में ट्रैक्टर ट्रॉली ने महिला को कुचला:मौके पर ही मौत, बेटी को स्कूल से स्कूटी पर ला रही थी घर रोहतक के सुनारिया चौक स्थित बाल्टी फैक्ट्री के पास उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। जिसके कारण मौके पर ही महिला की मौत हो गई। वारदात उस समय हुई, जब महिला अपनी बेटी को स्कूल से स्कूटी पर घर लेकर आ रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में वह अनाज से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ और महिला की मौत हो गई। वहीं बेटी बाल-बाल बच गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश की रहने वाली रोहतक की रामनगर कॉलोनी में किराएदार करीब 38 वर्षीय सुनीता के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सुनीता इलेक्ट्रानिक स्कूटी पर अपनी बेटी को स्कूल से घर लेकर आ रही थी। जब महिला सुनारिया चौक पर बाल्टी फैक्ट्री के पास पहुंची तो इसी दौरान एक ट्रैक्टर जा रहा था। जिसकी ट्रॉली में अनाज भरा हुआ था। इसी बीच महिला ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। वहीं ट्रॉली का टायर महिला के ऊपर से गुजर गया। जिस कारण महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं महिला के साथ स्कूटी पर सवार बच्ची बाल-बाल बच गई। स्कूटी व ट्रैक्टर-ट्राली का एक्सीडेंट
शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आज ईआरवी से सूचना मिली थी कि सुनारिया चौक के पास बाल्टी फैक्ट्री के नजदीक एक एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी थी। जो स्कूटी पर थी और उसका ट्रैक्टर-ट्राली के साथ एक्सीडेंट हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे:वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे:वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। 22 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन (19168) वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। सूचना पर रेलवे के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा 2.45 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बताया कहा- हादसा बोल्डर टकराने से हुआ। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। हादसे की 3 तस्वीरें डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा- कोई हताहत नहीं हुआ है। मामूली रूप से कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज कराया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमने बसें और एम्बुलेंस बुला ली हैं। घायल मनोज ने बताया- हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। ट्रेन की स्पीड धीमी थी। इस वजह से हम लोग बच गए। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए खबर अपडेट की जा रही है….
करनाल में कांग्रेस प्रत्याशी की डैमेज कंट्रोल की कोशिश:टिकट बंटवारे के बाद नाराज चल रहे नेताओं को मानने का दौर शुरू, लाठर ने कहा मंच पर नहीं जाऊंगा
करनाल में कांग्रेस प्रत्याशी की डैमेज कंट्रोल की कोशिश:टिकट बंटवारे के बाद नाराज चल रहे नेताओं को मानने का दौर शुरू, लाठर ने कहा मंच पर नहीं जाऊंगा हरियाणा में घरौंडा विधानसभा पर बीजेपी और कांग्रेस में आमने-सामने की टक्कर नजर आने वाली है। बीजेपी ने अपने दो बार के सीटिंग एमएलए हरविंद्र कल्याण को मौका दिया है तो कांग्रेस ने लगातार हार का मुंह देखने वाले वीरेंद्र राठौर के हाथ में चौथी बार टिकट सौंपी है। जिसके बाद टिकट के चाहवानों के सुर भी बदले-बदले से दिखाई दिए। बगावत की सुगबुगाहट ने कांग्रेस प्रत्याशी की नींद उड़ा दी। भूप्पी लाठर भी चुनाव के मैदान में कूदना चाहते थे और सतीश राणा कैरवाली भी। टिकट कटने का दर्द था, इसलिए बयानबाजी भी सामने आई। सतीश राणा ने एक बार तो आजाद की हुंकार भरी, लेकिन अगले दिन यह हुंकार अगले दिन नजर नहीं आई। आजाद चुनव लड़ने पर किया था मंथन सुरजेवाला-सैलजा गुट से प्रबल दावेदार भूपेंद्र लाठर ने मैदान में खुद को या फिर पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान को विधानसभा चुनाव में आजाद उतारने के लिए पंचायत में मंथन किया। समर्थक चाहते थे लाठर या फिर सांगवान कोई एक आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे। लेकिन 10 सदस्यीय कमेटी ने मंथन किया और आजाद चुनाव लड़ने के फैसले को नकार दिया। जिसके बाद भूपेंद्र सिंह लाठर ने एक बयान दिया। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कांग्रेस संगठन के लिए काम करेंगे और वोट मांगने का काम करेंगे, लेकिन राठौर के साथ मंच साझा करने से बचेंगे। ओबीसी के कोऑर्डिनेटर ने भी बदले सुर हरियाणा कांग्रेस में ओबीसी सेल के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतपाल कश्यप कोहंड के भी सुर कुछ बदले बदले से है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम तक लेने में परहेज किया। इतना ही कहा कि सतपाल कश्यप हुड्डा साहब के साथ है, कांग्रेस के साथ है और जो भी उम्मीदवार भेजा है हम उसके साथ खड़े है और उसको जीताने का काम करेंगे। नाराज नेताओं को मनाने में जुटे सूत्रों की माने तो कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर टिकट कटने से नाराज नेताओं को मनाने में जुटे है। किसी से मुलाकात की जा रही है तो किसी से फोन पर संपर्क साधा जा रहा है। चुनाव में किसी तरह की बगावत उनके खिलाफ न हो, इसलिए मंच पर भी उन नेताओं को पूरा सम्मान दिया जा रहा है। टिकट के दावेदार कांग्रेस नेता रघबीर संधू, अनिल राणा, सतीश राणा व अन्य के साथ भी राठौर की तस्वीरे सामने आई। जिसमें वे गले मिलते हुए नजर आ रहे है। आजाद प्रत्याशी के तौर पर हुंकार भरने वाले सतीश राणा भी कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर दिखे। निर्मल स्टौंडी, नैनपाल राणा, राजेंद्र बेगमपुर, शेखर राणा व अन्य टिकट के चाहवान दिखे। राठोर रूठे हुओ को अपने साथ लाने में कामयाब हो गए, जो आजाद आना चाहते थे वे भी कांग्रेस का साथ और वोट मांगने के लिए तैयार हो गए। क्या देंगे राठौर का साथ ऐसे में देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस के नेता कांग्रेस के प्रत्याशी का कितना साथ देते है? या फिर सिर्फ वे खड़े ही है? जिस तरह से लोकसभा चुनावों में दिव्यांशु बुद्धिराजा का साथ दिया गया था, कहीं ऐसा साथ तो कांग्रेस के नेता नहीं देना चाहते। कांग्रेस ने एकजुटता का परिचय नहीं दिया तो कांग्रेस के लिए घरौंडा सीट जीतने का सपना महज सपना बनकर ही रह जाएगा।