<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों ने भारतीय जनता पार्टी विधायक (BJP) त्रिभुवन राम के आवास को चोरों ने निशाना बनाया है. चोर उनकी पत्नी की घड़ी और लॉकेट पर भी हाथ साफ किया है. अपने घर पर हुई चोरी के संबंध में बीजेपी विधायक ने पुलिस को शिकायत दी है. विधायक गोमतीनगर में विवेक खंड-3 में रहते हैं. वह वाराणसी के विधानसभा क्षेत्र अजगरा से विधायक हैं. गोमतीनगर पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिकायत के मुताबिक, विधायक त्रिभुवन राम ने चोरी का संदेह अपने नौकर पर जताते हुए केस दर्ज कराया है. विधायक ने शिकायत में बताया कि, ‘मेरी विधानसभा जनपद वाराणसी में है, जिस कारण मुझे अधिकतम समय वाराणसी में रहना पड़ता है. मेरे आवास पर मेरी पत्नी अकेली रहती है. मेरे घर पर अनिल कुमार कनौजिया नौकरी करते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नौकर ने चोरी की बात से किया इनकार</strong><br />विधायक ने शिकायत में बताया कि, लगभग दो महीने पहले मेरी पत्नी ने डायमंड लगा हुआ सोने की चैन खरीदी थी, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये थी, वह वहां से गायब हो गई. जिस दिन चैन और लॉकेट गायब हुई उसी दिन अनिल बस कमरे में साफ-सफाई के लिए गए थे. लेकिन जब पत्नी ने चैन के बारे में नौकर से पूछा तो उसने बताने से इनकार कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक ने शिकायत में बताया कि उस समय व्यस्तता होने के कारण उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका. शिकायत में आगे कहा गया कि, 8-9 फरवरी 2025 को मेरी पत्नी ने अपनी तीन लाख रुपये की कीमत की रैक में रखी हुई घड़ी भी गायब थी, लेकिन अनिल समान के बारे किसी प्रकार से जानकारी देने से इनकार कर दिया. जबकि उस दिन नौकर अनिल ही रूम की साफ-सफाई के लिए गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग</strong><br />विधायक ने बताया कि, 12 फरवरी 2025 को मेरे बड़े पुत्र का सिंगापुर में आकस्मिक निधन हो गया, जिस वजह से हमें अचानक सिंगापुर जाना पड़ा. सिंगापुर से लौटने के बाद विधायक ने नौकर से कहा कि यदि यह चोरी तुमने की है तो वापस कर दो. अन्यथा तुम्हारे खिलाफ कानून कार्रवाई करवाएंगे. विधायक ने नौकर अनिल कुमार कनौजिया पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/yeida-increased-prices-all-categories-of-plots-in-noida-flats-and-houses-much-expensive-2914593″><strong>नोएडा के इस इलाके में 62% तक बढ़ेगें फ्लैट्स और मकानों के दाम, नई दरों का ऐलान, 1 अप्रैल से लागू</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों ने भारतीय जनता पार्टी विधायक (BJP) त्रिभुवन राम के आवास को चोरों ने निशाना बनाया है. चोर उनकी पत्नी की घड़ी और लॉकेट पर भी हाथ साफ किया है. अपने घर पर हुई चोरी के संबंध में बीजेपी विधायक ने पुलिस को शिकायत दी है. विधायक गोमतीनगर में विवेक खंड-3 में रहते हैं. वह वाराणसी के विधानसभा क्षेत्र अजगरा से विधायक हैं. गोमतीनगर पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिकायत के मुताबिक, विधायक त्रिभुवन राम ने चोरी का संदेह अपने नौकर पर जताते हुए केस दर्ज कराया है. विधायक ने शिकायत में बताया कि, ‘मेरी विधानसभा जनपद वाराणसी में है, जिस कारण मुझे अधिकतम समय वाराणसी में रहना पड़ता है. मेरे आवास पर मेरी पत्नी अकेली रहती है. मेरे घर पर अनिल कुमार कनौजिया नौकरी करते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नौकर ने चोरी की बात से किया इनकार</strong><br />विधायक ने शिकायत में बताया कि, लगभग दो महीने पहले मेरी पत्नी ने डायमंड लगा हुआ सोने की चैन खरीदी थी, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये थी, वह वहां से गायब हो गई. जिस दिन चैन और लॉकेट गायब हुई उसी दिन अनिल बस कमरे में साफ-सफाई के लिए गए थे. लेकिन जब पत्नी ने चैन के बारे में नौकर से पूछा तो उसने बताने से इनकार कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक ने शिकायत में बताया कि उस समय व्यस्तता होने के कारण उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका. शिकायत में आगे कहा गया कि, 8-9 फरवरी 2025 को मेरी पत्नी ने अपनी तीन लाख रुपये की कीमत की रैक में रखी हुई घड़ी भी गायब थी, लेकिन अनिल समान के बारे किसी प्रकार से जानकारी देने से इनकार कर दिया. जबकि उस दिन नौकर अनिल ही रूम की साफ-सफाई के लिए गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग</strong><br />विधायक ने बताया कि, 12 फरवरी 2025 को मेरे बड़े पुत्र का सिंगापुर में आकस्मिक निधन हो गया, जिस वजह से हमें अचानक सिंगापुर जाना पड़ा. सिंगापुर से लौटने के बाद विधायक ने नौकर से कहा कि यदि यह चोरी तुमने की है तो वापस कर दो. अन्यथा तुम्हारे खिलाफ कानून कार्रवाई करवाएंगे. विधायक ने नौकर अनिल कुमार कनौजिया पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/yeida-increased-prices-all-categories-of-plots-in-noida-flats-and-houses-much-expensive-2914593″><strong>नोएडा के इस इलाके में 62% तक बढ़ेगें फ्लैट्स और मकानों के दाम, नई दरों का ऐलान, 1 अप्रैल से लागू</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड लाडकी बहिन योजना की राशि बढ़ाकर 2100 रुपये होगी या नहीं? एकनाथ शिंदे ने बताया
Lucknow News: यूपी में BJP विधायक के घर ही चोरी, पत्नी की लॉकेट और घड़ी ले गए चोर
