Mahakumbh: बुलेट चलाकर निकली महाकुंभ को निकली ‘बुलेट रानी’, 2000 KM का तय करेंगी सफर

Mahakumbh: बुलेट चलाकर निकली महाकुंभ को निकली ‘बुलेट रानी’, 2000 KM का तय करेंगी सफर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025:</strong> प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के अलग-अलग रंग देखने को मिले रहे हैं. देश के कोने-कोने से लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. इन्हीं में बुलेट रानी के नाम से मशूहर राजलक्ष्मी नंदी भी शामिल हैं जो बुलेट पर सवार होकर महाकुंभ के लिए 2000 किलोमीटर के सफर पर निकली है. रविवार को वो कानपुर पहुंची जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि वो अपनी बुलेट में सनातन का झंडा लगाकर सफर करने लगीं हैं. सनातन को बचाने ओर उसे बढ़ावा देने के लिए उनके कदम लगातार बढ़ते रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तमिलनाडु की राजलक्ष्मी नंदा अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने 2000 किलोमीटर का बुलेट से सफर कर अलग अलग राज्यों से गुजरते हुए महाकुंभ ओर सनातन धर्म यात्रा का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे. भारतीय संस्कृति यहां के कल्चर और आस्था को समझे जो लोग इस कल्चर से दूर हैं वो भी वहां जाए. जिसके चलते उन्होंने नारा दिया ‘चलो कुंभ, नहाओ कुंभ’ इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द सनातन बोर्ड बनाने की भी माँग की और कहा कि जितनी जल्दी सनातन बोर्ड बनेगा उतना अच्छा रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/20/4629eebd9bb3ba9cca722016f66ac29d1737339793495275_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत</strong><br />राजलक्ष्मी नन्दा जब कानपुर पहुंची तो बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उनकी इस सनातन को बढ़ावा देनेवाली अनोखी पहल की सराहना भी की. इसी दरमियान उन्होंने बताया कि ये यात्रा सनातन को मजबूत करने के लिए निकाली गई है लोग जागरूक हों महाकुंभ के महत्व को समझें. मैं हर राज्य के शहरों से होकर गुजर रही हूं और लोगों के बीच पहुंचकर इतना लंबा सफर तय कर रही हूं कि लोग शायद मेरे इस सफर को देखकर प्रेरित हों.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बुलेट रानी ने कहा कि मेरा ये सफर महज जनजागरण है और जब मैं इतना सफर तय कर के महाकुंभ में स्नान करने ओर उसकी अनुभूति करने जा रही हूं तो आपको भी अपने घरों से निकालकर वहां जाना चाहिए. बता दें कि महाकुंभ में इन दिनों देश के कोने-कोने से साधु संत पहुँच रहे हैं और महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-2025-iit-baba-abhay-singh-what-do-you-think-about-politics-ann-2866077″>IITian बाबा बोले- ‘राजनीति बिल्कुल नीचे स्तर पर’, जानें PM मोदी-CM योगी और राहुल-अखिलेश पर क्या कहा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025:</strong> प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के अलग-अलग रंग देखने को मिले रहे हैं. देश के कोने-कोने से लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. इन्हीं में बुलेट रानी के नाम से मशूहर राजलक्ष्मी नंदी भी शामिल हैं जो बुलेट पर सवार होकर महाकुंभ के लिए 2000 किलोमीटर के सफर पर निकली है. रविवार को वो कानपुर पहुंची जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि वो अपनी बुलेट में सनातन का झंडा लगाकर सफर करने लगीं हैं. सनातन को बचाने ओर उसे बढ़ावा देने के लिए उनके कदम लगातार बढ़ते रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तमिलनाडु की राजलक्ष्मी नंदा अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने 2000 किलोमीटर का बुलेट से सफर कर अलग अलग राज्यों से गुजरते हुए महाकुंभ ओर सनातन धर्म यात्रा का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे. भारतीय संस्कृति यहां के कल्चर और आस्था को समझे जो लोग इस कल्चर से दूर हैं वो भी वहां जाए. जिसके चलते उन्होंने नारा दिया ‘चलो कुंभ, नहाओ कुंभ’ इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द सनातन बोर्ड बनाने की भी माँग की और कहा कि जितनी जल्दी सनातन बोर्ड बनेगा उतना अच्छा रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/20/4629eebd9bb3ba9cca722016f66ac29d1737339793495275_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत</strong><br />राजलक्ष्मी नन्दा जब कानपुर पहुंची तो बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उनकी इस सनातन को बढ़ावा देनेवाली अनोखी पहल की सराहना भी की. इसी दरमियान उन्होंने बताया कि ये यात्रा सनातन को मजबूत करने के लिए निकाली गई है लोग जागरूक हों महाकुंभ के महत्व को समझें. मैं हर राज्य के शहरों से होकर गुजर रही हूं और लोगों के बीच पहुंचकर इतना लंबा सफर तय कर रही हूं कि लोग शायद मेरे इस सफर को देखकर प्रेरित हों.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बुलेट रानी ने कहा कि मेरा ये सफर महज जनजागरण है और जब मैं इतना सफर तय कर के महाकुंभ में स्नान करने ओर उसकी अनुभूति करने जा रही हूं तो आपको भी अपने घरों से निकालकर वहां जाना चाहिए. बता दें कि महाकुंभ में इन दिनों देश के कोने-कोने से साधु संत पहुँच रहे हैं और महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-2025-iit-baba-abhay-singh-what-do-you-think-about-politics-ann-2866077″>IITian बाबा बोले- ‘राजनीति बिल्कुल नीचे स्तर पर’, जानें PM मोदी-CM योगी और राहुल-अखिलेश पर क्या कहा</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सैफ अली खान केस: हमले पर पूर्व BJP सांसद बोले- ‘इतनी बड़ी घटना नहीं, मुझे भी 14 गोली लगी, घटनाएं होती हैं’