<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने गंगा नदी की स्वच्छता और पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि वह ऐसी नदी में डुबकी नहीं लगाएंगे. जिसके बाद से कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनपर हमला बोला है. इस बीच अब एआईएमआईएम नेता वारिस पठान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने कहा कि अगर मैंने ऐसा बयान दिया होता, तो वे मुझे राष्ट्र-विरोधी और हिंदू-विरोधी घोषित कर देते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारत में नदियों की स्थिति के बारे में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान ने एएनआई से बात करते हुए कहा,” देखिए मैं तो हर रोज आपके लोगों के माध्यम से सुनता हूं कि 80 करोड़ लोग कुंभ में गए. अब किसने इसकी गिनती की ये तो मुझे नहीं पता, लेकिन अगर मैंने ऐसा बयान दिया होता, तो वे मुझे राष्ट्र-विरोधी और हिंदू-विरोधी घोषित कर देते और मुझे सलाखों के पीछे डाल देते.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’BJP उनके खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है?'</strong><br />वारिस पठान ने कहा, “उन्होंने (राज ठाकरे) कहा कि वे कुंभ के पानी को नहीं छूएंगे क्योंकि उस पानी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. अब बीजेपी सरकार उनके खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है? वे कुछ नहीं करेंगे. अगर मैंने ऐसा कहा होता, तो आप जानते हैं कि मेरे साथ क्या होता. ये बीजेपी का दो रूप है ये पूरे देश के सामने आ जाता है. अब राज ठाकरे को कब राष्ट्र-विरोधी घोषित करेंगे ये तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आकर बताना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राज ठाकरे ने क्या कहा था?</strong><br />दरअसल, पिंपरी चिंचवाड़ में अपनी पार्टी के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता बाला नंदगांवकर प्रयागराज में हाल ही में संपन्न <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> से पवित्र जल लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने इसे पीने से इनकार कर दिया. मनसे प्रमुख ने कहा, “बाला नंदगांवकर मेरे लिए थोड़ा गंगा जल लेकर आए थे, कहा इसे पीलो, मैंने कहा, चले जाओ, मैं नहाने वाला नहीं हूं और गंगाजल क्यों पीना चाहिए?”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “वह पानी कौन पीएगा? अभी-अभी कोविड गया है. दो साल मुंह पर मास्क लगाकर घूम रहे थे, अब वहां जाकर स्नान कर रहे हैं. कौन उस गंगा में जाकर कूदेगा? श्रद्धा का भी कुछ अर्थ होना चाहिए. मैंने लोगों को अपना शरीर रगड़कर गंगा में नहाते हुए देखा है. कई कपड़े धो रहे थे. आस्था का भी कुछ मतलब होना चाहिए.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें - <a title=”नशे में खोया सुध, BMW से उतरकर बीच सड़क करने लगा पेशाब, Video Viral होने पर खुद किया सरेंडर” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pune-drunk-bmw-driver-urinates-in-public-surrenders-after-viral-video-2900378″ target=”_self”>नशे में खोया सुध, BMW से उतरकर बीच सड़क करने लगा पेशाब, Video Viral होने पर खुद किया सरेंडर</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/nmKAu0zODmA?si=frTPRJTMANSbLd8a” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने गंगा नदी की स्वच्छता और पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि वह ऐसी नदी में डुबकी नहीं लगाएंगे. जिसके बाद से कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनपर हमला बोला है. इस बीच अब एआईएमआईएम नेता वारिस पठान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने कहा कि अगर मैंने ऐसा बयान दिया होता, तो वे मुझे राष्ट्र-विरोधी और हिंदू-विरोधी घोषित कर देते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारत में नदियों की स्थिति के बारे में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान ने एएनआई से बात करते हुए कहा,” देखिए मैं तो हर रोज आपके लोगों के माध्यम से सुनता हूं कि 80 करोड़ लोग कुंभ में गए. अब किसने इसकी गिनती की ये तो मुझे नहीं पता, लेकिन अगर मैंने ऐसा बयान दिया होता, तो वे मुझे राष्ट्र-विरोधी और हिंदू-विरोधी घोषित कर देते और मुझे सलाखों के पीछे डाल देते.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’BJP उनके खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है?'</strong><br />वारिस पठान ने कहा, “उन्होंने (राज ठाकरे) कहा कि वे कुंभ के पानी को नहीं छूएंगे क्योंकि उस पानी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. अब बीजेपी सरकार उनके खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है? वे कुछ नहीं करेंगे. अगर मैंने ऐसा कहा होता, तो आप जानते हैं कि मेरे साथ क्या होता. ये बीजेपी का दो रूप है ये पूरे देश के सामने आ जाता है. अब राज ठाकरे को कब राष्ट्र-विरोधी घोषित करेंगे ये तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आकर बताना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राज ठाकरे ने क्या कहा था?</strong><br />दरअसल, पिंपरी चिंचवाड़ में अपनी पार्टी के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता बाला नंदगांवकर प्रयागराज में हाल ही में संपन्न <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> से पवित्र जल लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने इसे पीने से इनकार कर दिया. मनसे प्रमुख ने कहा, “बाला नंदगांवकर मेरे लिए थोड़ा गंगा जल लेकर आए थे, कहा इसे पीलो, मैंने कहा, चले जाओ, मैं नहाने वाला नहीं हूं और गंगाजल क्यों पीना चाहिए?”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “वह पानी कौन पीएगा? अभी-अभी कोविड गया है. दो साल मुंह पर मास्क लगाकर घूम रहे थे, अब वहां जाकर स्नान कर रहे हैं. कौन उस गंगा में जाकर कूदेगा? श्रद्धा का भी कुछ अर्थ होना चाहिए. मैंने लोगों को अपना शरीर रगड़कर गंगा में नहाते हुए देखा है. कई कपड़े धो रहे थे. आस्था का भी कुछ मतलब होना चाहिए.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें - <a title=”नशे में खोया सुध, BMW से उतरकर बीच सड़क करने लगा पेशाब, Video Viral होने पर खुद किया सरेंडर” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pune-drunk-bmw-driver-urinates-in-public-surrenders-after-viral-video-2900378″ target=”_self”>नशे में खोया सुध, BMW से उतरकर बीच सड़क करने लगा पेशाब, Video Viral होने पर खुद किया सरेंडर</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/nmKAu0zODmA?si=frTPRJTMANSbLd8a” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div> महाराष्ट्र Himachal: हिमाचल में मंदिरों के पैसे को लेकर राजनीति तेज, CM सुखविंदर सुक्खू बोले- ‘खुद करें तो पुण्य हम करें तो…’
Maharashtra: ‘मुझे राष्ट्र और हिंदू विरोधी घोषित कर देते और…’, राज ठाकरे के गंगा वाले बयान पर वारिस पठान का बड़ा बयान
