<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने स्टार प्रचारक लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में अजित पवार सहित प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल का नाम है. वहीं नवाब मलिक का नाम नहीं है. नवाब मलिक पर ईडी का केस चल रहा है. साथ ही बीजेपी को उनके नाम पर आपत्ति है. इसे लेकर एनसीपी शरद पवार गुट के नेताओ ने तंज कसा है और सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘भगवान का दिया सब कुछ है, दौलत है , शौहरत है, बस इज्जत नहीं है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजित पवार ने एक्स पर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र में चलेगी सिर्फ गुलाबी आंधी, NCP की घड़ी की सूइयां जोर-जोर से घूमेंगी. आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में विकास की राष्ट्रवादी सोच को आम जनता तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची इस प्रकार घोषित की जा रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनसीपी के स्टार प्रचारक की लिस्ट में ये नाम </strong><br />अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटील, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ नरहरी झिरवल, आदितीताई तटकरे, नितीन पाटील, सयाजीराव शिंदे, अमोल मिटकरी, जल्लाउद्दीन सैय्यद, धीरज शर्मा, रूपाली ताई चाकणकर, इद्रिस नायकवडी, सुरज चव्हाण, कल्याण आखाडे, सुनील मगरे, महेश शिंदे, राजलक्ष्मी भोसले, सुरेखाताई ठाकरे, उदयकुमार आहेर, शशिकांत तरंगे, वासिम बुन्हाण, प्रशांत कदम और संध्या सोनवणे का नाम शामिल हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>महाराष्ट्रात फक्त गुलाबी वादळ घोंघावणार, <br />राष्ट्रवादीच्या घड्याळाचे काटे जोमानं फिरणार..!<br /><br />विकासाचा राष्ट्रवादी विचार सर्वसामान्यांपर्यंत पोहचवण्यासाठी, आगामी विधानसभा निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या स्टार प्रचारकांची यादी खालीलप्रमाणे जाहीर करण्यात येत… <a href=”https://t.co/0ph5JqMhDG”>pic.twitter.com/0ph5JqMhDG</a></p>
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) <a href=”https://twitter.com/AjitPawarSpeaks/status/1848391823070490761?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 21, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>इस स्टार प्रचारक लिस्ट में नवाब मलिक का नाम शामिल नहीं हैं. इसपर शरद पवार गुट के नेताओ ने घेरा है. बता दें कि नवाब मलिक पहले शरद पवार गुट एनसीपी में थे. पिछले साल ही वे अजित पवार गुट में शामिल हुए हैं. शरद पवार गुट में रहते हुए नवाब मलिक अक्सर बीजेपी पर हमला बोलेते थे. उन्होंने कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरने का प्रयास भी किया. अब अजित पवार गुट में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” महाराष्ट्र चुनाव: पिता BJP उम्मीदवार, बेटा देगा शरद पवार का साथ, इस दिग्गज नेता ने दिया पार्टी को झटका” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/sandeep-naik-to-join-ncp-sharad-pawar-resign-from-bjp-navi-mumbai-maharashtra-assembly-election-2024-ann-2808248″ target=”_blank” rel=”noopener”> महाराष्ट्र चुनाव: पिता BJP उम्मीदवार, बेटा देगा शरद पवार का साथ, इस दिग्गज नेता ने दिया पार्टी को झटका</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने स्टार प्रचारक लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में अजित पवार सहित प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल का नाम है. वहीं नवाब मलिक का नाम नहीं है. नवाब मलिक पर ईडी का केस चल रहा है. साथ ही बीजेपी को उनके नाम पर आपत्ति है. इसे लेकर एनसीपी शरद पवार गुट के नेताओ ने तंज कसा है और सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘भगवान का दिया सब कुछ है, दौलत है , शौहरत है, बस इज्जत नहीं है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजित पवार ने एक्स पर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र में चलेगी सिर्फ गुलाबी आंधी, NCP की घड़ी की सूइयां जोर-जोर से घूमेंगी. आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में विकास की राष्ट्रवादी सोच को आम जनता तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची इस प्रकार घोषित की जा रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनसीपी के स्टार प्रचारक की लिस्ट में ये नाम </strong><br />अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटील, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ नरहरी झिरवल, आदितीताई तटकरे, नितीन पाटील, सयाजीराव शिंदे, अमोल मिटकरी, जल्लाउद्दीन सैय्यद, धीरज शर्मा, रूपाली ताई चाकणकर, इद्रिस नायकवडी, सुरज चव्हाण, कल्याण आखाडे, सुनील मगरे, महेश शिंदे, राजलक्ष्मी भोसले, सुरेखाताई ठाकरे, उदयकुमार आहेर, शशिकांत तरंगे, वासिम बुन्हाण, प्रशांत कदम और संध्या सोनवणे का नाम शामिल हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>महाराष्ट्रात फक्त गुलाबी वादळ घोंघावणार, <br />राष्ट्रवादीच्या घड्याळाचे काटे जोमानं फिरणार..!<br /><br />विकासाचा राष्ट्रवादी विचार सर्वसामान्यांपर्यंत पोहचवण्यासाठी, आगामी विधानसभा निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या स्टार प्रचारकांची यादी खालीलप्रमाणे जाहीर करण्यात येत… <a href=”https://t.co/0ph5JqMhDG”>pic.twitter.com/0ph5JqMhDG</a></p>
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) <a href=”https://twitter.com/AjitPawarSpeaks/status/1848391823070490761?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 21, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>इस स्टार प्रचारक लिस्ट में नवाब मलिक का नाम शामिल नहीं हैं. इसपर शरद पवार गुट के नेताओ ने घेरा है. बता दें कि नवाब मलिक पहले शरद पवार गुट एनसीपी में थे. पिछले साल ही वे अजित पवार गुट में शामिल हुए हैं. शरद पवार गुट में रहते हुए नवाब मलिक अक्सर बीजेपी पर हमला बोलेते थे. उन्होंने कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरने का प्रयास भी किया. अब अजित पवार गुट में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” महाराष्ट्र चुनाव: पिता BJP उम्मीदवार, बेटा देगा शरद पवार का साथ, इस दिग्गज नेता ने दिया पार्टी को झटका” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/sandeep-naik-to-join-ncp-sharad-pawar-resign-from-bjp-navi-mumbai-maharashtra-assembly-election-2024-ann-2808248″ target=”_blank” rel=”noopener”> महाराष्ट्र चुनाव: पिता BJP उम्मीदवार, बेटा देगा शरद पवार का साथ, इस दिग्गज नेता ने दिया पार्टी को झटका</a></strong></p> महाराष्ट्र ‘जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसको…’, क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत का बड़ा ऐलान