पानीपत-रोहतक रोड पर दूल्हा-दुल्हन की कार पलटी:दोनों घायल; दूल्हे के भाई की मौत, ड्राइविंग में झपकी आने से हुआ हादसा हरियाणा के सोनीपत में एक हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। यमुनानगर में दुल्हन के घर मिलाई कर लौट रहे परिवार की कार बीती रात पानीपत-रोहतक रोड पर अचानक पलट गई। इस दुर्घटना में दूल्हे के भाई की मौत हो गई, जबकि दूल्हा-दुल्हन घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी दूल्हे का भाई ही चला रहा था, जिसकी मौत हुई है। यह दुर्घटना उसे अचानक झपकी लग जाने के कारण हुई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में लाया गया है। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है। 3 मार्च को हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, सोनीपत में गोहाना के आदर्श नगर में रहने वाले सुरेंद्र मान के बेटे अंकित मान की 3 मार्च को यमुनानगर की रहने वाली लड़की से शादी हुई थी। बुधवार को अंकित अपनी पत्नी और छोटे भाई रवि मान के साथ दुल्हन के मायके यमुनानगर में मिलाई के लिए गया था। शाम को यह परिवार वहां से अपने घर के लिए चला था। दूल्हे का भाई चला रहा था गाड़ी
परिवार सफारी गाड़ी में सवार था। कार को दूल्हे अंकित का भाई रवि चला रहा था। रात करीब 11 बजे उनकी कार पानीपत-रोहतक रोड पर चिड़ाना गांव के पास पहुंची। परिजनों का कहना है कि यहां रवि को हल्की सी झपकी लग गई थी, जिससे कार बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गई। वहीं, चश्मदीदों का कहना है कि सामने जैसे ही कार को पलटता देखा, तो फौरन कार के पास पहुंचे। उसमें सभी सवारों की हालत खराब थी। मौके पर मौजूद लोगों में एक व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त परिवार का पड़ोसी था। इसलिए, उसने उन्हें पहचान लिया। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
उस व्यक्ति ने फौरन घायलों के परिजनों को सूचना दी। साथ ही पुलिस को भी मौके पर बुलाया। इसके अलावा तीनों घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रवि मान को मृत घोषित कर दिया। कुछ समय बाद घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। इसके अलावा सदर थाना गोहाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने रवि मान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शादी के अगले ही दिन हुए इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर है।