Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव की ससुराल कनखल में विशेष आरती

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव की ससुराल कनखल में विशेष आरती

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahashivratri 2025:</strong> महाशिवरात्रि, भगवान शिव के विवाह का शुभ दिन. इससे पहले भगवान शिव की बारात के आगमन से पहले औघड़दानी शिव के लिए खास पूजा हुई है. कनखल में शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भोले शिव की विशेष आरती और पूजा का आयोजन किया गया. इससे पहले शिव के विग्रह का किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भोले शिव के भक्तों के लिए कल का दिन है खास. कल भोले शिव की आराधना का खास दिन यानि महाशिवरात्रि का पर्व है. पुराणों के अनुसार कल शिव चर्तुदशी के दिन भगवान आशुतोष का मां पार्वती के साथ विवाह हुआ था. शिव के विवाह के इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. कल शिव के भक्त अपने भगवान का जलाभिषेक कर करेंगें शिव को प्रसन्न और मनोकामना पूरी होने का मांगेंगें आर्शीवाद.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाशिवरात्रि से पहले भगवान शिव की ससुराल कनखल हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में की जाती है खास पूजा और आरती. देर शाम को होने वाली इस खास आरती में पहले शिव का खास तरह से श्रृंगार किया जाता है. इसके बाद शिव की शुरू होती है खास आरती. घंटे घड़ियाल और बडे बडे डमरू की थाप पर शिव की आरती होती है. आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कल सुबह तड़के से ही मंदिर में शिव का जलाभिषेक करने वालों का तांता लगना शुरू हो जायेगा. श्रद्धालुओं की भारी भीङ को देखते हुए प्रशासन भी खास इंतजाम करने का दावा कर रहा है. शिव की विशेष आरती के साथ शिव का शयनकाल हो गया. <a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> के मौके पर आधी रात 5 बजे से ही मंदिर खुल जायेगा और श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए उमड़नी शुरू हो जायेगी. बङी संख्या में दूर दूर से आये शिवभक्त कांवड़िये भी शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिव की ससुराल में पहुंचेंगें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/astro/mahashivratri-2025-horoscope-26-february-all-zodiac-sign-rashifal-prediction-2892211″>Mahashivratri 2025 Horoscope: मेष, सिंह, तुला, कुंभ, मीन राशि सहित 12 राशियों पर बनी रहेगी भोलेनाथ की कृपा,पढ़ें 26 फरवरी का राशिफल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahashivratri 2025:</strong> महाशिवरात्रि, भगवान शिव के विवाह का शुभ दिन. इससे पहले भगवान शिव की बारात के आगमन से पहले औघड़दानी शिव के लिए खास पूजा हुई है. कनखल में शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भोले शिव की विशेष आरती और पूजा का आयोजन किया गया. इससे पहले शिव के विग्रह का किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भोले शिव के भक्तों के लिए कल का दिन है खास. कल भोले शिव की आराधना का खास दिन यानि महाशिवरात्रि का पर्व है. पुराणों के अनुसार कल शिव चर्तुदशी के दिन भगवान आशुतोष का मां पार्वती के साथ विवाह हुआ था. शिव के विवाह के इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. कल शिव के भक्त अपने भगवान का जलाभिषेक कर करेंगें शिव को प्रसन्न और मनोकामना पूरी होने का मांगेंगें आर्शीवाद.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाशिवरात्रि से पहले भगवान शिव की ससुराल कनखल हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में की जाती है खास पूजा और आरती. देर शाम को होने वाली इस खास आरती में पहले शिव का खास तरह से श्रृंगार किया जाता है. इसके बाद शिव की शुरू होती है खास आरती. घंटे घड़ियाल और बडे बडे डमरू की थाप पर शिव की आरती होती है. आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कल सुबह तड़के से ही मंदिर में शिव का जलाभिषेक करने वालों का तांता लगना शुरू हो जायेगा. श्रद्धालुओं की भारी भीङ को देखते हुए प्रशासन भी खास इंतजाम करने का दावा कर रहा है. शिव की विशेष आरती के साथ शिव का शयनकाल हो गया. <a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> के मौके पर आधी रात 5 बजे से ही मंदिर खुल जायेगा और श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए उमड़नी शुरू हो जायेगी. बङी संख्या में दूर दूर से आये शिवभक्त कांवड़िये भी शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिव की ससुराल में पहुंचेंगें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/astro/mahashivratri-2025-horoscope-26-february-all-zodiac-sign-rashifal-prediction-2892211″>Mahashivratri 2025 Horoscope: मेष, सिंह, तुला, कुंभ, मीन राशि सहित 12 राशियों पर बनी रहेगी भोलेनाथ की कृपा,पढ़ें 26 फरवरी का राशिफल</a></strong></p>  धर्म गाजीपुर में सड़क निर्माण में घाटिया सामग्री का इस्तेमाल, बनने के 24 घंटे बाद ही उखड़ने लगी सड़क