Motihari News: मोतिहारी में इंडो-नेपाल सीमा से जाली नोट के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, जुड़ा है पाकिस्तान कनेक्शन

Motihari News: मोतिहारी में इंडो-नेपाल सीमा से जाली नोट के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, जुड़ा है पाकिस्तान कनेक्शन

<p style=”text-align: justify;”><strong>Motihari News:</strong> भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में भारतीय जाली नोट के एक सरगना को गिरफ्तार किया गया है जिसका पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. वहीं, रक्सौल इलाके से जाली नोट के तीन तस्करों को मोतिहारी की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है जिसके पास से दो लाख भारतीय नोट बरामद किया गया है. तीनों जाली नोट तस्करों को रक्सौल के भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया गया है. नेपाल से भारतीय सीमा में जाली नोट की खेप लेकर आने के दौरान गिरफ्तारी हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जाली नोट तस्कर नजरे सद्दाम का कनेक्शन पाकिस्तान से होने की बात आ रही है जिसकी जांच पुलिस कर रही है. भारत नेपाल की सीमाई क्षेत्र रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर ये तीसरा जाली नोट की जब्ती है. विगत दिनों रक्सौल अनुमंडल के छौड़ादानो थाना की पुलिस ने 1 लाख 44 हजार रुपये के साथ आशिफ राज को रक्सौल-घोरासहन त्रिवेणी कैनाल नहर रोड से गिरफ्तार किया था. इस साल जाली नोट जब्ती का चौथा मामला सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नजरे सद्दाम की तलाश कर रही थी कई राज्यों की पुलिस&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मिली जानकारी के अनुसार जाली नोट के मुख्य सरगना नजरे सद्दाम बिहार के भागलपुर जिला का रहने वाला है. गिरफ्तार नजरे सद्दाम का कनेक्शन पाकिस्तान, बंगलादेश, थाईलैंड देश से है. जाली नोट का मास्टरमाइंड नजरे सद्दाम पर मोतिहारी की पुलिस, मुजफ्फरपुर की पुलिस, लखनऊ की पुलिस, जम्मू कश्मीर की पुलिस समेत आईबी समेत कई सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी. वहीं, 31 जुलाई 2023 को मोतिहारी की पुलिस ने एक लाख इनामी जाली नोट तस्कर असलम अंसारी उर्फ गुलटेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. असलम अंसारी उर्फ गुलटेन नेपाल से भारतीय क्षेत्रो में जाली नोट सप्लाई करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस अधीक्षक का आया बयान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कातेंश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्सौल से तीन जाली नोट कारोबारी को दो लाख जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गिरफ्तार नजरे आलम की पाकिस्तान कनेक्शन की जांच की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-leader-shakti-yadav-reacted-to-jagdanand-singh-guidelines-on-green-gamchha-in-bihar-ann-2777144″>Bihar Politics: बिहार में हरे गमछे पर विवाद, जगदानंद सिंह की गाइडलाइंस पर RJD नेताओं का आया रिएक्शन</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Motihari News:</strong> भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में भारतीय जाली नोट के एक सरगना को गिरफ्तार किया गया है जिसका पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. वहीं, रक्सौल इलाके से जाली नोट के तीन तस्करों को मोतिहारी की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है जिसके पास से दो लाख भारतीय नोट बरामद किया गया है. तीनों जाली नोट तस्करों को रक्सौल के भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया गया है. नेपाल से भारतीय सीमा में जाली नोट की खेप लेकर आने के दौरान गिरफ्तारी हुई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जाली नोट तस्कर नजरे सद्दाम का कनेक्शन पाकिस्तान से होने की बात आ रही है जिसकी जांच पुलिस कर रही है. भारत नेपाल की सीमाई क्षेत्र रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर ये तीसरा जाली नोट की जब्ती है. विगत दिनों रक्सौल अनुमंडल के छौड़ादानो थाना की पुलिस ने 1 लाख 44 हजार रुपये के साथ आशिफ राज को रक्सौल-घोरासहन त्रिवेणी कैनाल नहर रोड से गिरफ्तार किया था. इस साल जाली नोट जब्ती का चौथा मामला सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नजरे सद्दाम की तलाश कर रही थी कई राज्यों की पुलिस&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मिली जानकारी के अनुसार जाली नोट के मुख्य सरगना नजरे सद्दाम बिहार के भागलपुर जिला का रहने वाला है. गिरफ्तार नजरे सद्दाम का कनेक्शन पाकिस्तान, बंगलादेश, थाईलैंड देश से है. जाली नोट का मास्टरमाइंड नजरे सद्दाम पर मोतिहारी की पुलिस, मुजफ्फरपुर की पुलिस, लखनऊ की पुलिस, जम्मू कश्मीर की पुलिस समेत आईबी समेत कई सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी. वहीं, 31 जुलाई 2023 को मोतिहारी की पुलिस ने एक लाख इनामी जाली नोट तस्कर असलम अंसारी उर्फ गुलटेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. असलम अंसारी उर्फ गुलटेन नेपाल से भारतीय क्षेत्रो में जाली नोट सप्लाई करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस अधीक्षक का आया बयान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कातेंश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्सौल से तीन जाली नोट कारोबारी को दो लाख जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गिरफ्तार नजरे आलम की पाकिस्तान कनेक्शन की जांच की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-leader-shakti-yadav-reacted-to-jagdanand-singh-guidelines-on-green-gamchha-in-bihar-ann-2777144″>Bihar Politics: बिहार में हरे गमछे पर विवाद, जगदानंद सिंह की गाइडलाइंस पर RJD नेताओं का आया रिएक्शन</a></strong></p>  बिहार Bihar Politics: बिहार में हरे गमछे पर विवाद, जगदानंद सिंह की गाइडलाइंस पर RJD नेताओं का आया रिएक्शन