MP: इंदौर में BJP कार्यकर्ता के घर फिल्मी अंदाज में फायरिंग, तीन बदमाशों ने बरसाईं तड़ातड़ गोलियां

MP: इंदौर में BJP कार्यकर्ता के घर फिल्मी अंदाज में फायरिंग, तीन बदमाशों ने बरसाईं तड़ातड़ गोलियां

<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>MP Crime News: </strong>मध्य प्रदेश के इंदौर के गौतमपुरा में फिल्मी अंदाज में घर पर फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर बुलेट सवार आरोपियों की ओर से फायरिंग की गई और वे फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>दरअसल इंदौर से सटे गौतमपुरा के समीप ग्राम चंबल के व्यापारी विवेक मूंदड़ा, जो बीजेपी कार्यकर्ता भी हैं, उनके घर पर शनिवार रात तीन बदमाशों ने बंदूक से तीन फायरिंग की. तीनों पैसों की लेन-देन को लेकर कुछ दिनों से व्यापारी विभोर मूंदड़ा और उनके भाई विवेक मूंदड़ा को परेशान कर रहे थे. तीनों फायरिंग करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए. व्यापारियों का आरोप है कि हमारी ओर से सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया गया है. इसके बावजूद मामूली धारा में केस दर्ज किया गया है, जबकि हमें आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>आरोपियों ने फोन पर भी दी धमकी</strong> <br />व्यापारी विभोर मूंदड़ा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में घर पर फायरिंग करते हुए ग्राम तलावली के गोकुल परमार, देपालपुर के विजय बाथम और हरिओम डिगर कैद हुए हैं, उनकी ओर से शनिवार और रविवार लगातार दो दिन देर रात घर के दरवाजे और दीवारों पर फायरिंग की गई है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>तीनों आरोपियों ने रिवॉल्वर से 4 गोलियां गेट के बाहर दागी, व्यापारी विभोर मूंदड़ा और उनके छोटे भाई विवेक गोली के शिकार होने से बाल-बाल बचे. आरोपी द्वारा फोन पर भी धमकी दी गई है, “35 लाख रुपये दे दो नहीं तो मध्य प्रदेश में कहीं भी छुप जाओ, 6 की 6 गोली सीने में उतार दूंगा.<br /><br /><strong>मौके से मिले बुलेट के खोखे</strong> <br />वहीं घटना की सूचना मिलते ही देर रात पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना भी किया. गौतमपुरा थाना प्रभारी ने अरुण सोलंकी ने बताया कि मौके से बुलेट के खोखे मिले हैं. 125 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. पूरे मामले में गोकुल, हरिओम और विजय को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>थाना प्रभारी को दिया है ज्ञापन</strong><br />इधर गौतमपुरा पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर ग्राम चंबल गौतमपुरा के व्यापारी, माहेश्वरी समाज, वैश्य समाज में आक्रोश है. इसको लेकर इन लोगों ने 2 दिनों में आरोपियों को पकड़कर उचित कार्रवाई की मांग का ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया है. इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि जल्द आरोपियों को पकड़कर उचित धाराएं लगाकर जेल नहीं भेजा गया तो ग्राम चंबल पूर्ण रूप से बंदकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. ग्राम तलावली के गोकुल परमार और देपालपुर के विजय बाथम पर पहले भी कई अपराध थाने में दर्ज है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Bhopal Begging Ban: भोपाल में अब ये काम करना पड़ेगा बहुत महंगा, प्रशासन ने जारी किया आदेश” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-begging-ban-rule-policy-beggar-free-city-after-indore-news-today-in-mp-2876883″ target=”_self”>Bhopal Begging Ban: भोपाल में अब ये काम करना पड़ेगा बहुत महंगा, प्रशासन ने जारी किया आदेश</a></strong></div> <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>MP Crime News: </strong>मध्य प्रदेश के इंदौर के गौतमपुरा में फिल्मी अंदाज में घर पर फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर बुलेट सवार आरोपियों की ओर से फायरिंग की गई और वे फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>दरअसल इंदौर से सटे गौतमपुरा के समीप ग्राम चंबल के व्यापारी विवेक मूंदड़ा, जो बीजेपी कार्यकर्ता भी हैं, उनके घर पर शनिवार रात तीन बदमाशों ने बंदूक से तीन फायरिंग की. तीनों पैसों की लेन-देन को लेकर कुछ दिनों से व्यापारी विभोर मूंदड़ा और उनके भाई विवेक मूंदड़ा को परेशान कर रहे थे. तीनों फायरिंग करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए. व्यापारियों का आरोप है कि हमारी ओर से सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया गया है. इसके बावजूद मामूली धारा में केस दर्ज किया गया है, जबकि हमें आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>आरोपियों ने फोन पर भी दी धमकी</strong> <br />व्यापारी विभोर मूंदड़ा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में घर पर फायरिंग करते हुए ग्राम तलावली के गोकुल परमार, देपालपुर के विजय बाथम और हरिओम डिगर कैद हुए हैं, उनकी ओर से शनिवार और रविवार लगातार दो दिन देर रात घर के दरवाजे और दीवारों पर फायरिंग की गई है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>तीनों आरोपियों ने रिवॉल्वर से 4 गोलियां गेट के बाहर दागी, व्यापारी विभोर मूंदड़ा और उनके छोटे भाई विवेक गोली के शिकार होने से बाल-बाल बचे. आरोपी द्वारा फोन पर भी धमकी दी गई है, “35 लाख रुपये दे दो नहीं तो मध्य प्रदेश में कहीं भी छुप जाओ, 6 की 6 गोली सीने में उतार दूंगा.<br /><br /><strong>मौके से मिले बुलेट के खोखे</strong> <br />वहीं घटना की सूचना मिलते ही देर रात पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना भी किया. गौतमपुरा थाना प्रभारी ने अरुण सोलंकी ने बताया कि मौके से बुलेट के खोखे मिले हैं. 125 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. पूरे मामले में गोकुल, हरिओम और विजय को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>थाना प्रभारी को दिया है ज्ञापन</strong><br />इधर गौतमपुरा पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर ग्राम चंबल गौतमपुरा के व्यापारी, माहेश्वरी समाज, वैश्य समाज में आक्रोश है. इसको लेकर इन लोगों ने 2 दिनों में आरोपियों को पकड़कर उचित कार्रवाई की मांग का ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया है. इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि जल्द आरोपियों को पकड़कर उचित धाराएं लगाकर जेल नहीं भेजा गया तो ग्राम चंबल पूर्ण रूप से बंदकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. ग्राम तलावली के गोकुल परमार और देपालपुर के विजय बाथम पर पहले भी कई अपराध थाने में दर्ज है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Bhopal Begging Ban: भोपाल में अब ये काम करना पड़ेगा बहुत महंगा, प्रशासन ने जारी किया आदेश” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-begging-ban-rule-policy-beggar-free-city-after-indore-news-today-in-mp-2876883″ target=”_self”>Bhopal Begging Ban: भोपाल में अब ये काम करना पड़ेगा बहुत महंगा, प्रशासन ने जारी किया आदेश</a></strong></div>  indore फाइनेंशियल फ्रॉड की राजधानी बनी ‘मुंबई’, 2024 में 2 लाख मामले आए सामने, नुकसान के आंकड़े चौंकाने वाले