<p style=”text-align: justify;”><strong>Madhya Pradesh News:</strong> बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित बैतूल ऑयल मिल के पानी के टैंक में दो कर्मचारियों के शव मिले हैं. शनिवार (15 मार्च) को देर रात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित कर्मचारियों के परिजन ऑयल मिल पहुंचे. कर्मचारियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दोनों कर्मचारियों की मौत कैसे हुई यह अभी साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस कर्मचारियों के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार दोनों कर्मचारियों की मौत कैसे हुई. बता दें बैतूल ऑयल मिल में सोयाबीन रिफाइंड कर खाद्य तेल बनाने और पैकेजिंग का काम किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दो मजदूरों के शव मिलने से हड़कंप</strong><br />बैतूल ऑयल मिल के मैनेजर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती देर रात तक मशीनों को ऑपरेट करने वाले दयाराम नरवरे और कैलाश पानकर मिल में दिखाई नहीं दे रहे थे. इसके बाद दोनों कर्मचारियों की तलाश शुरू की गई, जिसमें दोनों के शव मिल के पानी के टैंक में मिले. घटना की जानकारी पुलिस, 108 एम्बुलेंस और मृतक कर्मचारियों के परिजन को दी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे थे. घटना स्थल पर टैंक से दोनों कर्मचारियों के शव को निकाला गया है और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों की मौत किस वजह से हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिजनों ने की ये मांग</strong><br />वहीं मजदूरों के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद करते हुए जिला अस्पताल की मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया है. उनकी मांग है कि प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए और 50-50 लाख मुआवजा दिया जाए.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”भाई दूज को लेकर हर्षा रिछारिया हुईं ट्रोल, नया वीडियो जारी कर कहा- ‘नीचा दिखाने से पहले…” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/harsha-richhariya-reaction-on-instagram-trollers-trolling-her-for-bhai-dooj-after-holi-2025-2904636″ target=”_self”>भाई दूज को लेकर हर्षा रिछारिया हुईं ट्रोल, नया वीडियो जारी कर कहा- ‘नीचा दिखाने से पहले…'</a></strong></p>
<p><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/zHGHzbCl4oU?si=zG4sRZfvwNqp3FJk” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Madhya Pradesh News:</strong> बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित बैतूल ऑयल मिल के पानी के टैंक में दो कर्मचारियों के शव मिले हैं. शनिवार (15 मार्च) को देर रात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित कर्मचारियों के परिजन ऑयल मिल पहुंचे. कर्मचारियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दोनों कर्मचारियों की मौत कैसे हुई यह अभी साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस कर्मचारियों के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार दोनों कर्मचारियों की मौत कैसे हुई. बता दें बैतूल ऑयल मिल में सोयाबीन रिफाइंड कर खाद्य तेल बनाने और पैकेजिंग का काम किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दो मजदूरों के शव मिलने से हड़कंप</strong><br />बैतूल ऑयल मिल के मैनेजर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती देर रात तक मशीनों को ऑपरेट करने वाले दयाराम नरवरे और कैलाश पानकर मिल में दिखाई नहीं दे रहे थे. इसके बाद दोनों कर्मचारियों की तलाश शुरू की गई, जिसमें दोनों के शव मिल के पानी के टैंक में मिले. घटना की जानकारी पुलिस, 108 एम्बुलेंस और मृतक कर्मचारियों के परिजन को दी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे थे. घटना स्थल पर टैंक से दोनों कर्मचारियों के शव को निकाला गया है और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों की मौत किस वजह से हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिजनों ने की ये मांग</strong><br />वहीं मजदूरों के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद करते हुए जिला अस्पताल की मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया है. उनकी मांग है कि प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए और 50-50 लाख मुआवजा दिया जाए.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”भाई दूज को लेकर हर्षा रिछारिया हुईं ट्रोल, नया वीडियो जारी कर कहा- ‘नीचा दिखाने से पहले…” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/harsha-richhariya-reaction-on-instagram-trollers-trolling-her-for-bhai-dooj-after-holi-2025-2904636″ target=”_self”>भाई दूज को लेकर हर्षा रिछारिया हुईं ट्रोल, नया वीडियो जारी कर कहा- ‘नीचा दिखाने से पहले…'</a></strong></p>
<p><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/zHGHzbCl4oU?si=zG4sRZfvwNqp3FJk” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p> मध्य प्रदेश ‘नाथूराम गोडसे बेहतर था औरंगजेब…’ बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नेता का बड़ा बयान
MP News: बैतूल ऑयल मिल के टैंक से मिले 2 कर्मचारियों के शव, FIR और मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
