<p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई के मुंब्रा इलाके में एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक तीन वर्षीय मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी. यह बच्ची अपनी मां के साथ मार्केट से गुजर रही थी कि अचानक एक कुत्ता उसके ऊपर आ गिरा, वह उसका भार और झटका दोनों नहीं झेल पाई और उसकी मौत हो गई. य़ह घटना मुंब्रा के अमृत नगर इलाके में हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है जो कि सड़क पर लगे सीसीटीवी से लिया गया है. राज माजी नाम के शख्स ने यह वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्ची मार्केट में अपनी मां के साथ चल रही थी तभी पांचवी मंजिल से एक कुत्ता उसके ऊपर गिरा. कुत्ते के गिरते ही बच्चाी नीचे गिर गई. कुत्ते के नीचे बच्ची दब गई.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>MUMBRA | A tragic incident occurred in Mumbra, where a dog fell on a three-year-old child, resulting in her death. The child was walking with her mother when the dog, which was on the fifth floor of a building, jumped off and landed on the child. The incident took place in the… <a href=”https://t.co/lBQHjLnXDz”>pic.twitter.com/lBQHjLnXDz</a></p>
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) <a href=”https://twitter.com/Rajmajiofficial/status/1821041731921424438?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 7, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुत्ते को भी आई चोट, अस्पताल में चला इलाज</strong><br />मां ने तुरंत बच्ची को कुत्ते के नीचे से निकाला और गोद में ले लिया. कुत्ते का भार ज्यादा होने और ऊंचाई से गिरने के कारण बच्ची को आंतरिक चोट भी आई थी. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. उतनी ऊंचाई से गिरने के बाद कुत्ता कुछ देर अचेत रहा लेकिन फिर वह फिर वह खड़ा हो गया और मार्केट में चलने लगा. हालांकि उसे भी चोट आई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुत्ते का मालिक की हुई पहचान</strong><br />यह कुत्ता चिराग मैनसन बिल्डिंग के पांचवीं मंजिल से गिरा था. इसके मालिक का नाम जैद सैययद बताया जा रहा है. मुंब्रा पुलिस को घटना की जानकारी मिली है जिसके बाद इसकी जांच की जा रही है. यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह कुत्ता कैसे उतनी ऊंचाई से गिरा, वह खुद गिरा या उसे किसे ने धकेला था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Mumbai: मॉडलिंग कराने के बहाने इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप, ब्लैकमेल कर 45 लाख ठगे और फिर…” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-girl-has-been-raped-and-blackmailed-by-three-person-case-registered-in-maharashtra-2755283″ target=”_self”>Mumbai: मॉडलिंग कराने के बहाने इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप, ब्लैकमेल कर 45 लाख ठगे और फिर…</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई के मुंब्रा इलाके में एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक तीन वर्षीय मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी. यह बच्ची अपनी मां के साथ मार्केट से गुजर रही थी कि अचानक एक कुत्ता उसके ऊपर आ गिरा, वह उसका भार और झटका दोनों नहीं झेल पाई और उसकी मौत हो गई. य़ह घटना मुंब्रा के अमृत नगर इलाके में हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है जो कि सड़क पर लगे सीसीटीवी से लिया गया है. राज माजी नाम के शख्स ने यह वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्ची मार्केट में अपनी मां के साथ चल रही थी तभी पांचवी मंजिल से एक कुत्ता उसके ऊपर गिरा. कुत्ते के गिरते ही बच्चाी नीचे गिर गई. कुत्ते के नीचे बच्ची दब गई.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>MUMBRA | A tragic incident occurred in Mumbra, where a dog fell on a three-year-old child, resulting in her death. The child was walking with her mother when the dog, which was on the fifth floor of a building, jumped off and landed on the child. The incident took place in the… <a href=”https://t.co/lBQHjLnXDz”>pic.twitter.com/lBQHjLnXDz</a></p>
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) <a href=”https://twitter.com/Rajmajiofficial/status/1821041731921424438?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 7, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुत्ते को भी आई चोट, अस्पताल में चला इलाज</strong><br />मां ने तुरंत बच्ची को कुत्ते के नीचे से निकाला और गोद में ले लिया. कुत्ते का भार ज्यादा होने और ऊंचाई से गिरने के कारण बच्ची को आंतरिक चोट भी आई थी. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. उतनी ऊंचाई से गिरने के बाद कुत्ता कुछ देर अचेत रहा लेकिन फिर वह फिर वह खड़ा हो गया और मार्केट में चलने लगा. हालांकि उसे भी चोट आई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुत्ते का मालिक की हुई पहचान</strong><br />यह कुत्ता चिराग मैनसन बिल्डिंग के पांचवीं मंजिल से गिरा था. इसके मालिक का नाम जैद सैययद बताया जा रहा है. मुंब्रा पुलिस को घटना की जानकारी मिली है जिसके बाद इसकी जांच की जा रही है. यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह कुत्ता कैसे उतनी ऊंचाई से गिरा, वह खुद गिरा या उसे किसे ने धकेला था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Mumbai: मॉडलिंग कराने के बहाने इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप, ब्लैकमेल कर 45 लाख ठगे और फिर…” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-girl-has-been-raped-and-blackmailed-by-three-person-case-registered-in-maharashtra-2755283″ target=”_self”>Mumbai: मॉडलिंग कराने के बहाने इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप, ब्लैकमेल कर 45 लाख ठगे और फिर…</a></strong></p> महाराष्ट्र Bareilly Crime News: 10 महिलाओं के कत्ल का हत्यारा कौन! तीन सीरियल किलर का स्केच हुआ जारी, जांच में जुटी पुलिस