<p style=”text-align: justify;”><strong>Thane Drug Smuggling Case</strong>: मुंबई के ठाणे की एंटी नारकोटिक्स सेल ने करोड़ों रुपये की एमडी ड्रग्स तस्करी में वांटेड निलोफर सेंडोले को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. निलोफर पिछले 100 दिनों से फरार चल रही थी. जांच में सामने आया है कि निलोफर और उसकी साथी रुबिना, बांद्रा दरगाह गली और म्हाडा ग्राउंड जैसे इलाकों में अपने वर्करों के ज़रिए एमडी ड्रग्स की सप्लाई करवाती थीं. यह गिरोह गुजरात से बड़ी मात्रा में ड्रग्स मंगवाकर ठाणे के खेर इलाके में बेचता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> 2.5 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>फरवरी महीने में ठाणे एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक छापेमारी में ठाणे के एक कमरे से करीब 2.5 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की थी, जो निलोफर की बताई गई थी. उस समय निलोफर फरार हो गई थी, लेकिन उसके परिवार के एक सदस्य और गुजरात से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तब से निलोफर की तलाश जारी थी. वह लगातार अपना ठिकाने बदल रही थी. हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि निलोफर और रुबिना स्कूटी से मुंबई स्थित एक कमरे की ओर जा रही है. पुलिस ने पीछा करते हुए विक्रोली हाईवे पर निलोफर को पकड़ लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तारी के बाद निलोफर को ठाणे सेशन कोर्ट में एडिशनल सेशन जज गणेश पवार के सामने पेश किया गया, जहां उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी दी गई. शुक्रवार को दोबारा कोर्ट में पेशी के बाद अदालत ने उसे 6 जून तक मजिस्ट्रेट कस्टडी में भेज दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोर्ट में पेशी के दौरान निलोफर से मिलने के लिए रुबिना, उसके रिश्तेदार, वर्कर और कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे थे. निलोफर कोर्ट में काफी आत्मविश्वास में नजर आई और माना जा रहा है कि वह जल्द ही जमानत पर बाहर आने की उम्मीद कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि निलोफर की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन उसकी साथी रुबिना अब भी बांद्रा में ड्रग्स का नेटवर्क चला रही है. ऐसे में बांद्रा पुलिस और जुहू की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को इन गतिविधियों पर नजर रखने की सख्त जरूरत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-accident-water-tanker-crashed-into-bike-in-kanjurmarg-food-delivery-executive-died-ann-2949595″>मुंबई में हिट एंड रन का मामला, टैंकर ने फूड डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर, युवक की मौत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Thane Drug Smuggling Case</strong>: मुंबई के ठाणे की एंटी नारकोटिक्स सेल ने करोड़ों रुपये की एमडी ड्रग्स तस्करी में वांटेड निलोफर सेंडोले को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. निलोफर पिछले 100 दिनों से फरार चल रही थी. जांच में सामने आया है कि निलोफर और उसकी साथी रुबिना, बांद्रा दरगाह गली और म्हाडा ग्राउंड जैसे इलाकों में अपने वर्करों के ज़रिए एमडी ड्रग्स की सप्लाई करवाती थीं. यह गिरोह गुजरात से बड़ी मात्रा में ड्रग्स मंगवाकर ठाणे के खेर इलाके में बेचता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> 2.5 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>फरवरी महीने में ठाणे एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक छापेमारी में ठाणे के एक कमरे से करीब 2.5 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की थी, जो निलोफर की बताई गई थी. उस समय निलोफर फरार हो गई थी, लेकिन उसके परिवार के एक सदस्य और गुजरात से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तब से निलोफर की तलाश जारी थी. वह लगातार अपना ठिकाने बदल रही थी. हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि निलोफर और रुबिना स्कूटी से मुंबई स्थित एक कमरे की ओर जा रही है. पुलिस ने पीछा करते हुए विक्रोली हाईवे पर निलोफर को पकड़ लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तारी के बाद निलोफर को ठाणे सेशन कोर्ट में एडिशनल सेशन जज गणेश पवार के सामने पेश किया गया, जहां उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी दी गई. शुक्रवार को दोबारा कोर्ट में पेशी के बाद अदालत ने उसे 6 जून तक मजिस्ट्रेट कस्टडी में भेज दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोर्ट में पेशी के दौरान निलोफर से मिलने के लिए रुबिना, उसके रिश्तेदार, वर्कर और कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे थे. निलोफर कोर्ट में काफी आत्मविश्वास में नजर आई और माना जा रहा है कि वह जल्द ही जमानत पर बाहर आने की उम्मीद कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि निलोफर की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन उसकी साथी रुबिना अब भी बांद्रा में ड्रग्स का नेटवर्क चला रही है. ऐसे में बांद्रा पुलिस और जुहू की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को इन गतिविधियों पर नजर रखने की सख्त जरूरत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-accident-water-tanker-crashed-into-bike-in-kanjurmarg-food-delivery-executive-died-ann-2949595″>मुंबई में हिट एंड रन का मामला, टैंकर ने फूड डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर, युवक की मौत</a></strong></p> महाराष्ट्र हाईटेक हुई दिल्ली पुलिस का शिकंजा, ZEPNET के जरिए अपराधियों को पकड़ने में ऐसे मिलेगी मदद
Mumbai Crime: ठाणे एमडी Drugs केस में बड़ी कार्रवाई, वांडेट ड्रग क्वीन नीलोफर सेंडोले गिरफ्तार
