Mumbai Rain Updates: मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट जारी, कई ट्रेनें रद्द, विमान सेवाएं प्रभावित, स्कूल-कॉलेज बंद

Mumbai Rain Updates: मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट जारी, कई ट्रेनें रद्द, विमान सेवाएं प्रभावित, स्कूल-कॉलेज बंद

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Weather Report:</strong> मुंबई में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया. सोमवार को मध्य रेलवे के उपनगरीय रेल सेवाएं और विमान संचालन भी प्रभावित हुए. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने विद्यार्थियों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए शहर के सभी स्कूलों, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समंदर में हाई टाइड का अलर्ट</strong><br />मुंबई में मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. आज दिन भर बारिश होने की संभावना है. मुंबई में थोड़ी देर में समंदर में हाई टाइड आ सकता है. दोपहर 1:57 बजे हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान समंदर में 4.40 मीटर उंची लहरें उठेंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भारी बारिश के कारण कई विधायकों और मंत्रियों के विधानमंडल परिसर में नहीं पहुंच पाने की वजह से आज सदन की कार्यवाही को दोपहर एक बजे तक स्थगित कर दिया. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने मुंबई में हो रही परेशानियों का जिक्र किया. नार्वेकर ने बताया कि मुंबई में 300 मिमी बारिश दर्ज की गई है और कई विधायक और मंत्री अभी तक नहीं पहुंचे हैं, इसलिए कोरम पूरा नहीं होने के कारण कार्यवाही स्थगित की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीएमसी के प्रवक्ता ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आज अपराह्न एक बजकर 57 मिनट पर समुद्र में 4.40 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और ठाणे के बीच ‘फास्ट’ लाइन पर विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण रेल सेवाएं कुछ समय के लिए रोक दी गईं. हालांकि, ‘स्लो’ लाइन पर उपनगरीय रेल सेवाएं जारी रहीं. चूनाभट्टी में जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर भी सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यात्रियों ने उपनगरीय ट्रेनों के विलंब से चलने की शिकायत की. कुछ प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में भारी भीड़ हो गई. मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई में भारी बारिश और उच्च ज्वार के कारण उपनगरीय खंड पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल जरूरी हो तो ही रेल सेवाओं का उपयोग करें. स्थानीय निकाय ने बताया कि 4.40 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिमी रेलवे ने कहा कि भारी बारिश के कारण माटुंगा रोड और दादर के बीच पानी रेल पटरियों के स्तर से ऊपर आ गया है, जिससे उपनगरीय ट्रेनें 10 मिनट की देरी से चल रही हैं. पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए उच्च क्षमता वाले पंप का उपयोग किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों के अनुसार, भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण रविवार और सोमवार की रात मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन दो बजकर 22 मिनट से तीन बजकर 40 मिनट तक स्थगित रहा. 27 उड़ानों का मार्ग बदलकर अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर आदि शहरों की ओर मोड़ दिया गया. फिलहाल आने वाली उड़ानों को प्राथमिकता दी जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) के प्रवक्ता ने बताया कि जलभराव के कारण 40 मार्गों पर चलने वाली बसों के मार्ग में परिवर्तन किया गया या उनकी संख्या कम कर दी गई है. आईएमडी की चेतावनी के अनुसार, अगले 24 घंटों में “अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश” की संभावना है. बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. नगर आयुक्त भूषण गगरानी आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को मुंबई के कुर्ला और घाटकोपर इलाकों तथा महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में तैनात किया गया है, जिनमें ठाणे, वसई (पालघर), महाड (रायगढ़), चिपलून (रत्नागिरी), कोल्हापुर, सांगली, सतारा और सिंधुदुर्ग शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने मुंबई, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है. राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने विधान परिषद में घोषणा की कि मुंबई में कल रात बारिश हुई और हमने सुबह अधिसूचना जारी कर मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारी बारिश के बाद रायगढ़ पहाड़ी के किले में फंसे कई पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि किले को अब 31 जुलाई तक आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है और केवल रोपवे चालू रहेगा. रायगढ़ जिले में भारी बारिश के कारण कई पर्यटक किले में फंस गए थे. रायगढ़ पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Pune Accident News: पुणे में एक और हिट एंड रन का मामला, गश्त कर रहे 2 पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-pune-highway-hit-and-run-case-two-policemen-hit-by-a-speeding-car-one-dead-2732516″ target=”_blank” rel=”noopener”>Pune Accident News: पुणे में एक और हिट एंड रन का मामला, गश्त कर रहे 2 पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Weather Report:</strong> मुंबई में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया. सोमवार को मध्य रेलवे के उपनगरीय रेल सेवाएं और विमान संचालन भी प्रभावित हुए. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने विद्यार्थियों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए शहर के सभी स्कूलों, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समंदर में हाई टाइड का अलर्ट</strong><br />मुंबई में मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. आज दिन भर बारिश होने की संभावना है. मुंबई में थोड़ी देर में समंदर में हाई टाइड आ सकता है. दोपहर 1:57 बजे हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान समंदर में 4.40 मीटर उंची लहरें उठेंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भारी बारिश के कारण कई विधायकों और मंत्रियों के विधानमंडल परिसर में नहीं पहुंच पाने की वजह से आज सदन की कार्यवाही को दोपहर एक बजे तक स्थगित कर दिया. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने मुंबई में हो रही परेशानियों का जिक्र किया. नार्वेकर ने बताया कि मुंबई में 300 मिमी बारिश दर्ज की गई है और कई विधायक और मंत्री अभी तक नहीं पहुंचे हैं, इसलिए कोरम पूरा नहीं होने के कारण कार्यवाही स्थगित की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीएमसी के प्रवक्ता ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आज अपराह्न एक बजकर 57 मिनट पर समुद्र में 4.40 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और ठाणे के बीच ‘फास्ट’ लाइन पर विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण रेल सेवाएं कुछ समय के लिए रोक दी गईं. हालांकि, ‘स्लो’ लाइन पर उपनगरीय रेल सेवाएं जारी रहीं. चूनाभट्टी में जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर भी सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यात्रियों ने उपनगरीय ट्रेनों के विलंब से चलने की शिकायत की. कुछ प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में भारी भीड़ हो गई. मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई में भारी बारिश और उच्च ज्वार के कारण उपनगरीय खंड पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल जरूरी हो तो ही रेल सेवाओं का उपयोग करें. स्थानीय निकाय ने बताया कि 4.40 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिमी रेलवे ने कहा कि भारी बारिश के कारण माटुंगा रोड और दादर के बीच पानी रेल पटरियों के स्तर से ऊपर आ गया है, जिससे उपनगरीय ट्रेनें 10 मिनट की देरी से चल रही हैं. पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए उच्च क्षमता वाले पंप का उपयोग किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों के अनुसार, भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण रविवार और सोमवार की रात मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन दो बजकर 22 मिनट से तीन बजकर 40 मिनट तक स्थगित रहा. 27 उड़ानों का मार्ग बदलकर अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर आदि शहरों की ओर मोड़ दिया गया. फिलहाल आने वाली उड़ानों को प्राथमिकता दी जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) के प्रवक्ता ने बताया कि जलभराव के कारण 40 मार्गों पर चलने वाली बसों के मार्ग में परिवर्तन किया गया या उनकी संख्या कम कर दी गई है. आईएमडी की चेतावनी के अनुसार, अगले 24 घंटों में “अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश” की संभावना है. बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. नगर आयुक्त भूषण गगरानी आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को मुंबई के कुर्ला और घाटकोपर इलाकों तथा महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में तैनात किया गया है, जिनमें ठाणे, वसई (पालघर), महाड (रायगढ़), चिपलून (रत्नागिरी), कोल्हापुर, सांगली, सतारा और सिंधुदुर्ग शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने मुंबई, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है. राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने विधान परिषद में घोषणा की कि मुंबई में कल रात बारिश हुई और हमने सुबह अधिसूचना जारी कर मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारी बारिश के बाद रायगढ़ पहाड़ी के किले में फंसे कई पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि किले को अब 31 जुलाई तक आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है और केवल रोपवे चालू रहेगा. रायगढ़ जिले में भारी बारिश के कारण कई पर्यटक किले में फंस गए थे. रायगढ़ पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Pune Accident News: पुणे में एक और हिट एंड रन का मामला, गश्त कर रहे 2 पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-pune-highway-hit-and-run-case-two-policemen-hit-by-a-speeding-car-one-dead-2732516″ target=”_blank” rel=”noopener”>Pune Accident News: पुणे में एक और हिट एंड रन का मामला, गश्त कर रहे 2 पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत</a></strong></p>  महाराष्ट्र ‘मणिपुर एक साल से जल रहा है, लेकिन…’, पीएम मोदी के रवैये पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान