Naag Panchami 2024: समस्तीपुर में नागपंचमी पर किसी ने गले में बांधा सांप तो किसी ने जीभ में डंसवाया, तस्वीरों में देखें सांपों का मेला Naag Panchami 2024: समस्तीपुर में नागपंचमी पर किसी ने गले में बांधा सांप तो किसी ने जीभ में डंसवाया, तस्वीरों में देखें सांपों का मेला बिहार राज ठाकरे पर BJP सांसद नारायण राणे का बड़ा बयान, ‘जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे…’
Related Posts
चंडीगढ़ मेयर चुनाव की तारीख पर सुनवाई टली:बैलेट पेपर से चुनाव न कराने की मांग; याचिका पर अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी
चंडीगढ़ मेयर चुनाव की तारीख पर सुनवाई टली:बैलेट पेपर से चुनाव न कराने की मांग; याचिका पर अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी चंडीगढ़ में 24 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई। मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार ने कोर्ट में याचिका दायर कर समय से पहले अपना कार्यकाल खत्म करने और आगामी चुनाव में हाथ उठाकर वोट करने के प्रावधान पर सवाल उठाए हैं। हाईकोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए सभी पक्षों की दलीलें सुनीं और मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी तय की है। कोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन से पूछा है कि क्या मेयर चुनाव टाला जा सकता है? कोर्ट ने प्रशासन से इस पर स्पष्ट निर्देश लाने को कहा है। मेयर ने 19 फरवरी तक चुनाव कराने का अनुरोध किया था चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर यह अहम घटनाक्रम है और सभी की निगाहें इसके नतीजों पर रहेंगी। शहर के मेयर कुलदीप कुमार ने बुधवार को डिप्टी कमिश्नर (डीसी) निशांत यादव से आगामी चुनाव टालने और मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए 19 फरवरी के बाद चुनाव कराने का अनुरोध किया था। बुधवार को ही उन्होंने इन चुनावों की तारीख बदलने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी। जिस पर शुक्रवार को जस्टिस सुरेश ठाकुर की अदालत में फैसला आना है। किन दो मुद्दों को लेकर जाना पड़ा कोर्ट मेयर कुलदीप कुमार का कहना था कि मेयर चुनावों की तय डेट 24 जनवरी तक उनका कार्यकाल पूरा नहीं होता है। दूसरा, आप के पार्षद चाहते थे कि इस बार का चुनाव बैलेट से न होकर “हाथ उठाकर” सबके सामने निष्पक्ष तरीके से हो। जिससे पिछली बार की तरह किसी भी मतभेद से बचा जा सके।
IIT Bombay: नाटक के जरिए भगवान राम और सीता का अपमान, अब आईआईटी बॉम्बे के छात्रों पर हुई ये बड़ी कार्रवाई
IIT Bombay: नाटक के जरिए भगवान राम और सीता का अपमान, अब आईआईटी बॉम्बे के छात्रों पर हुई ये बड़ी कार्रवाई <p style=”text-align: justify;”><strong>IIT Bombay News:</strong> भगवान राम और सीता का अपमान करने के मामले में IIT बॉम्बे के छात्रों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. इन छात्रों पर जुर्माना लगाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक छात्र पर 1.2 लाख का जुर्माना लगाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस साल 31 मार्च को आईआईटी बॉम्बे के ओपन-एयर थिएटर में नाटक का मंचन किया गया था. ड्रामा ‘रामोवन’ में चित्रण के दौरान अपमान करने का आरोप है. आईआईटी बॉम्बे की अनुशासन समिति ने पहले भी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए छात्रों पर जुर्माना लगाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने भगवान राम और देवी सीता पर अपमानजनक नाटक का मंचन करने के लिए एक छात्र पर 1.2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि एक सेमेस्टर की फीस के बराबर है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>छात्र ने ‘राहोवन’ नामक नाटक में भाग लिया था, जो कि रामायण पर आधारित है. इस नाटक ने छात्रों के एक वर्ग के विरोध को भड़का दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हिंदू धर्म के साथ-साथ राम और सीता के प्रति अपमानजनक है. आईआईटी ने सात अन्य छात्रों को भी दंडित किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”महाराष्ट्र में 11 सीटों पर MLC चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी उद्धव ठाकरे की पार्टी? ये है पूरा विवाद” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-mlc-election-2024-uddhav-thackeray-group-to-move-supreme-court-ann-2719062″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाराष्ट्र में 11 सीटों पर MLC चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी उद्धव ठाकरे की पार्टी? ये है पूरा विवाद</a></strong></p>
दिल्ली में क्राइम को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने AAP को घेरा, कर दिया ये दावा
दिल्ली में क्राइम को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने AAP को घेरा, कर दिया ये दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Latest News:</strong> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध के मामलों को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, दुर्भाग्य कि बात क्या है कि दिल्ली पुलिस की जो कमजोरी है वो तो है ही आम आदमी पार्टी सरकार होने के बावजूद हर चीज में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही. आप अपनी जिम्मेदारी तो निभाइए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “दिल्ली में अपराध और दिल्ली की जो अपराधिक स्थिति रही है वो ऐसा कुछ नहीं है कि आज बहुत ज्यादा खराब हो गई है कल कुछ कम थी. कांग्रेस में हम लोग हमेशा से इस मुद्दे को लेकर सजग रहे हैं और लगातार इसे उठाते रहे हैं. आपने देखा होगा कि जब भी इस तरह के गंभीर अपराध या घटनाएं होती हैं, हम हमेशा मौके पर पहुंचते हैं. पिछले चार-पांच सालों में मैंने कभी नहीं देखा कि आप ने प्रशासनिक तरीके से क्राइम के मुद्दे को उठाया हो.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Delhi: Congress leader Sandeep Dikshit says, “The crime situation in Delhi has not worsened significantly. We in Congress have always been aware of this issue and have consistently raised it. You must have seen that whenever such serious crimes or incidents occur, we have always… <a href=”https://t.co/y5zangV6FD”>pic.twitter.com/y5zangV6FD</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1863834663468646538?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 3, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप अपनी भी बात करिए-संदीप दीक्षित</strong><br />उन्होंने कहा, “आप भी सरकार में हो आप कम से कम किसी मुद्दे पर चर्चा करते. दिल्ली असेंबली में पहले भी चर्चा करते. आप पुलिस से पूछते कि किस तरह के इंतजाम की आपको जरूरत है. याद होगा इन्होंने कहा था कि हर सड़क पर सीसीटीवी लगा देंगे, अब उन सीसीटीवी का क्या हुआ? आपने कहा था कि हर सड़क पर लाइट लग जाएगी, कोई चौराहा बिना रोशनी के नहीं रहेगा. अब आधे से ज्यादा चौराहों पर लाइट नहीं जलती दिखती है, तो उसका इंतजाम क्या? आप अपनी भी बात करिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संदीप दीक्षित ने कहा, “आपने बसों में मार्शल लगाए खुद ही हटा भी दिए. उनको लगाने की जिम्मेदारी आपने एलजी पर डाल दी, लेकिन डीटीसी में अगर आप महिलाओं से पूछ लीजिए कि उनका अनुभव कुछ बेहतर हुआ है कि नहीं? दुर्भाग्य कि बात क्या है कि दिल्ली पुलिस की जो कमजोरी है वो तो है ही आम आदमी पार्टी हर चीज में सरकार होने के बावजूद अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही. आप अपनी जिम्मेदारी तो निभाइए.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi News: दिल्ली पुलिस ने किया ‘काला जठेड़ी’ गैंग का भंड़ाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-arrested-three-accused-of-kala-jatheri-gang-in-extortion-case-ann-2835143″ target=”_self”>Delhi News: दिल्ली पुलिस ने किया ‘काला जठेड़ी’ गैंग का भंड़ाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार</a></strong></p>
</div>