Naag Panchami 2024: समस्तीपुर में नागपंचमी पर किसी ने गले में बांधा सांप तो किसी ने जीभ में डंसवाया, तस्वीरों में देखें सांपों का मेला Naag Panchami 2024: समस्तीपुर में नागपंचमी पर किसी ने गले में बांधा सांप तो किसी ने जीभ में डंसवाया, तस्वीरों में देखें सांपों का मेला बिहार राज ठाकरे पर BJP सांसद नारायण राणे का बड़ा बयान, ‘जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे…’
Related Posts
हरियाणा का अमित, जिसके परिवार से मिले राहुल गांधी:जमीन बेची-घर गिरवी, 4 महीने से अस्पताल में; भास्कर से बोला- अब लौटना चाहता हूं
हरियाणा का अमित, जिसके परिवार से मिले राहुल गांधी:जमीन बेची-घर गिरवी, 4 महीने से अस्पताल में; भास्कर से बोला- अब लौटना चाहता हूं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तड़के हरियाणा में करनाल के गांव घोघड़ीपुर में अचानक पहुंच सभी को चौंका दिया। उन्होंने यहां एक युवक के परिजनों से मुलाकात की, जिससे वह अमेरिका दौरे के दौरान मिले थे। उन्होंने युवक के साथ करीब 2 घंटे बिताए थे। उस लड़के का नाम अमित मान है। वह अपनी जमीन बेचकर, घर गिरवी रखकर अमेरिका गया था। जाने के लिए भी उसने डंकी मारी थी। उसका करीब 4 महीने पहले अमेरिका में एक्सीडेंट हुआ था। वह ठीक से चल-फिर नहीं पाता। अमेरिका में अकेला भी महसूस कर रहा है। इसलिए अब वह चाहता है कि भारत लौट आए और मां के साथ ही समय बिताए। दैनिक भास्कर के रिपोर्टर रिंकू नरवाल ने अमित से वीडियो कॉल पर देश छोड़कर अमेरिका जाने से लेकर राहुल गांधी से मुलाकात पर बातचीत की… 1. जमीन बेची, डंकी मारकर अमेरिका गया
अमित ने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले अपनी 3 बीघा जमीन बेचकर और घर गिरवी रखकर अमेरिका आया था। इसमें करीब 42 लाख रुपए खर्च हुए। डंकी के रास्ते अमेरिका पहुंचा था। 7 साल पहले पिता बीर सिंह की मौत हो गई थी। इसलिए मैंने सोचा था कि विदेश में पैसा कमाकर घर की मदद करूंगा और आर्थिक तंगी दूर होगी। अमेरिका में एक कंपनी में ड्राइवर का काम मिला। ठीक-ठाक पैसे भी कमा रहा था, लेकिन एक्सीडेंट के बाद परेशानी शुरू हुई। एक्सीडेंट के बारे में अमित ने कहा कि इसी साल 21 मई को जब मैं काम से वापस घर आ रहा था, तभी एक कार ने मुझे टक्कर मार दी। इससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगने के बाद मैं बेहोश हो गया था। मुझे पता ही नहीं चला कि कब क्या हुआ। 2. एक्सीडेंट के 23 दिन बाद होश आया
एक्सीडेंट के 23 दिन बाद जब मेरी आंखें खुलीं तो मैं अस्पताल के बेड पर पड़ा था। मुझे बताया गया कि हादसे के बाद पुलिस वाले अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मेरा शरीर काम करने लायक नहीं है। बहुत मुश्किल से बेड से उठ पाता हूं। एक्सीडेंट के बारे में घरवालों को भी पता नहीं चला था। 3 महीने बाद खुद मैंने ही घरवालों को फोन कर एक्सीडेंट के बारे में बताया था। इस बीच घरवालों ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं हो पाईं। 3. गांव का लड़का राहुल गांधी को लेकर आया
अमित ने कहा मेरे को राहुल गांधी इसी संडे को मिले थे। तेजिंदर मान उन्हें मेरे पास लेकर आया था। तेजिंदर मान मेरे ही गांव का लड़का है। हम साथ ही रहते हैं। राहुल गांधी मेरे पास करीब 2 घंटे रुके थे। उन्होंने मुझसे बहुत बातें की थीं। राहुल ने उससे घर छोड़ने का कारण भी पूछा। साथ ही एक्सीडेंट की भी डिटेल ली। जब राहुल गांधी मेरे पास से चलने को हुए तो उन्होंने मुझसे बोला था कि वह मेरे घर पर भी जाएंगे और मेरी मां से मिलेंगे। 4. राहुल गांधी से अच्छे संबंध
अमित ने बताया कि तेजिंदर मान के राहुल गांधी के साथ अच्छे संबंध हैं। उनका पूरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। तेजिंदर ने कैथल से कांग्रेस के विधायक रहे तेजी मान के साथ काम किया है। अब तेजिंदर अमेरिका में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के साथ काम कर रहा है। अमित ने कहा राहुल गांधी ने कहा था कि वह मेरे घर जाएंगे। सोमवार सुबह-सुबह ही वह मेरे घर पहुंच गए। उन्होंने मुझे एक बहुत बड़ा सरप्राइज दिया है। राहुल गांधी पहले नेता हैं जो मेरे घर पर आए हैं। 5. लीवर और कमर की लेफ्ट साइड डेड
अमित ने कहा मैंने डॉक्टर से अपना चेकअप करवाया था। डॉक्टर ने बताया कि मेरा लीवर और कमर की लेफ्ट साइड डेड हो चुकी है। जब मेरा लीवर और कमर ही खत्म हो चुके हैं तो मैं क्या करूं? मैं अब अपनी पूरी जिंदगी अपनी मां की गोद में ही बिताना चाहता हूं। इस समय अमित के बड़े भाई अजीत मान पर घर की जिम्मेदारी है। अजीत के 2 छोटे बच्चे हैं। उन पर मां और पत्नी की भी जिम्मेदारी है। जो जमीन थी, उसे अमित को विदेश भेजने के लिए बेच दिया और जिस घर में वे रहते हैं वह भी गिरवी है। अजीत सिर्फ मजदूरी के भरोसे है। ये खबर भी पढ़ें… चुनाव के बीच अचानक हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी:अमेरिका में घायल हुए युवक के परिजन से मिले; वीडियो कॉल पर बात भी कराई हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राहुल गांधी शुक्रवार सुबह करनाल पहुंचे। यहां उन्होंने एक युवक के परिवार से मुलाकात की, जिससे वे अमेरिका दौरे के समय मिले थे। राहुल ने युवक के घर पहुंचकर उसे वीडियो कॉल भी किया। राहुल शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे करनाल के घोघड़ीपुर गांव पहुंचे थे। राहुल के दौरे के बारे में न तो स्थानीय कांग्रेस नेताओं को सूचना थी न पुलिस प्रशासन को। (पूरी खबर पढ़ें)
Newly integrated terminal in Tiruchirappalli International Airport goes operational from today | Video |
Newly integrated terminal in Tiruchirappalli International Airport goes operational from today | Video | Flight operations commences at the new terminal building at Trichy airport starting today, June 11. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the terminal on January 2,2024.
पटियाला में आरोपियों ने युवक की चाकू मारकर हत्या की:बाजार गया था युवक; दिल पर चाकू मारा, कुछ दिनों पहले हुआ था झगड़ा
पटियाला में आरोपियों ने युवक की चाकू मारकर हत्या की:बाजार गया था युवक; दिल पर चाकू मारा, कुछ दिनों पहले हुआ था झगड़ा पटियाला के अबलोवाल इलाके में कुछ युवकों ने रंजिश के चलते एक युवक को चाकू मार कत्ल कर दिया। घटना शुक्रवार देर शाम उस समय हुई जब युवक बाजार से गुजर रहा था। दिल पर चाकू का वार लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 साल के करण के रूप में हुई। वह बाबू सिंह कॉलोनी का रहने वाला था। घटना के बाद थाना सिविल लाइन और बक्शी वाला पुलिस स्टेशन से मुलाजिम मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। करण ने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और इन दिनों नौकरी की तलाश में था। करण का कुछ समय पहले युवकों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश रखते हुए शुक्रवार को करण पर हमला किया गया। हमला करने वालों में से एक ने चाकू से वार कर दिया, जो करण के सीने में लग गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्ज में ले ली है, जिसमें हमला करने वाले युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं।