<p style=”text-align: justify;”><strong>Naigaon Firing:</strong> महाराष्ट्र के पालघर जिले के नायगांव में गोलीबारी की घटना में 7-8 लोग घायल हो गए. गोलीबारी का कारण और हथियार का विवरण शाम पांच बजे तक साफ नहीं हो पाया. घायलों को विवान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस का कहना है कि दो लोगों को बुलेट इंजरी है, लेकिन बुलेट इंजरी की संख्या बढ़ भी सकती है. डॉक्टर्स की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अस्पताल ने कहा कि अभी तक सिर्फ 2 लोगों को बुलेट लगने की बात सामने आई है, बाकी इंजरी की जांच की जा रही है. बाकी लोगों को कैसे और कितनी चोट लगी है उसका डिटेल अस्पताल से लिया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आखिर पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग कैसे हुई? क्या आरोपी हथियार के साथ पहुंचा था? क्या उसके पास लाइसेंस वाला हथियार था या अवैध था या फिर किसी अन्य पुलिस कर्मी का हथियार छीन कर फायरिंग की गई ये अभी स्पष्ट नहीं है. मुंबई अहमबदाबाद हाईवे पर मौजूद प्राइवेट अस्पताल विवान में घायलों को भर्ती कराया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बढ़ेंगी धनंजय मुंडे की मुश्किलें? MVA ने की इस्तीफे की मांग ” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/beed-sarpanch-santosh-deshmukh-murder-case-mva-leaders-demanded-dhananjay-munde-resignation-valmik-karad-ann-2867913″ target=”_self”>सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बढ़ेंगी धनंजय मुंडे की मुश्किलें? MVA ने की इस्तीफे की मांग </a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Naigaon Firing:</strong> महाराष्ट्र के पालघर जिले के नायगांव में गोलीबारी की घटना में 7-8 लोग घायल हो गए. गोलीबारी का कारण और हथियार का विवरण शाम पांच बजे तक साफ नहीं हो पाया. घायलों को विवान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस का कहना है कि दो लोगों को बुलेट इंजरी है, लेकिन बुलेट इंजरी की संख्या बढ़ भी सकती है. डॉक्टर्स की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अस्पताल ने कहा कि अभी तक सिर्फ 2 लोगों को बुलेट लगने की बात सामने आई है, बाकी इंजरी की जांच की जा रही है. बाकी लोगों को कैसे और कितनी चोट लगी है उसका डिटेल अस्पताल से लिया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आखिर पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग कैसे हुई? क्या आरोपी हथियार के साथ पहुंचा था? क्या उसके पास लाइसेंस वाला हथियार था या अवैध था या फिर किसी अन्य पुलिस कर्मी का हथियार छीन कर फायरिंग की गई ये अभी स्पष्ट नहीं है. मुंबई अहमबदाबाद हाईवे पर मौजूद प्राइवेट अस्पताल विवान में घायलों को भर्ती कराया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बढ़ेंगी धनंजय मुंडे की मुश्किलें? MVA ने की इस्तीफे की मांग ” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/beed-sarpanch-santosh-deshmukh-murder-case-mva-leaders-demanded-dhananjay-munde-resignation-valmik-karad-ann-2867913″ target=”_self”>सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बढ़ेंगी धनंजय मुंडे की मुश्किलें? MVA ने की इस्तीफे की मांग </a></strong></p> महाराष्ट्र मदद के लिए बुलाया तो पुलिस ने ही रिक्शा वाला लूट लिया? अब अखिलेश यादव ने कसा तंज