NEET Paper Leak case: करोड़ों की आलीशान कोठी में रहता था पेपर लीक का सरगना, जानें कहां जाता था छुट्टियां मनाने सिकंदर

NEET Paper Leak case: करोड़ों की आलीशान कोठी में रहता था पेपर लीक का सरगना, जानें कहां जाता था छुट्टियां मनाने सिकंदर

<p style=”text-align: justify;”><strong>NEET Paper Leak case:</strong> नीट पेपर लीक मामला इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. साउथ से लेकर नॉर्थ तक छात्र NTA और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर बिहार में ईओयू रोज नए खुलासे कर रही है. इस बीच झारखंड की राजधानी रांची में नीट पेपर लीक मामले के मास्टरमांइड सिकंदर की अकूत संपत्ति का पता चला है, उसने अपनी काली कमाई से रांची में करोड़ों की बिल्डिंग बना रखी है. रविवार (23 जून) को उसके घर पर एबीपी न्यूज की टीम पहुंची.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रांची में करोड़ों की है आलीशान कोठी&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मास्टरमांइड सिकंदर की बरियातु में आलीशान कोठी है, जिसकी करोड़ों में कीमत है. दो फ्लोर की कोठी है. जब पटना से वो छुट्टियों पर आता था तो पहले माले पर वह परिवार के साथ रहता था. उपर का घर उसने किराए पर दे रखा है. वह पटना में दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात था. उससे पहले रांची में ठेकेदारी करता था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिकंदर के कारनामों की जांच के दौरान बिहार और झारखंड की पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. फिलहाल, झारखंड पुलिस के सहयोग से बिहार पुलिस उसकी संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही है. संभव है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी सिकंदर पर मुकदमा हो सकता है. घर अंदर से लॉक है. आस-पास के लोग सिकंदर पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.&nbsp;जानाकरी के मुताबिक उसका एक बेटा है एक बेटी है. बच्चों व पत्नी के साथ पटना में आरपीएस मोर पर एक अपार्टमेंट में रहता था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>4 अभ्यर्थियों से लिए 32 लाख रुपये</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में सिकंदर अभी जेल में हैं. उसने अपना अपराध स्वीकार किया है. उसने कहा है कि दानापुर नगर परिषद में मेरे कार्यालय में परीक्षा माफिया अमित आनंद और नीतीश कुमार मुझसे मिलने आए थे. उसने 4 अभ्यर्थियों को साल्व पेपर दिया. बदले में 32 लाख उन लोगों से लिए. नीट परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्नपत्र और उत्तर अभ्यर्थियों को दिया गया और रटवाया गया. अगले दिन परीक्षा में वही प्रश्न पूछे गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-under-construction-50-feet-bridge-collapsed-in-motihari-east-champaran-ann-2721421″>Bihar Bridge Collapsed: बिहार में एक हफ्ते में तीसरा पुल ध्वस्त, मोतिहारी में करोड़ों की लागत से बन रहा ब्रिज भरभराकर गिरा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>NEET Paper Leak case:</strong> नीट पेपर लीक मामला इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. साउथ से लेकर नॉर्थ तक छात्र NTA और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर बिहार में ईओयू रोज नए खुलासे कर रही है. इस बीच झारखंड की राजधानी रांची में नीट पेपर लीक मामले के मास्टरमांइड सिकंदर की अकूत संपत्ति का पता चला है, उसने अपनी काली कमाई से रांची में करोड़ों की बिल्डिंग बना रखी है. रविवार (23 जून) को उसके घर पर एबीपी न्यूज की टीम पहुंची.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रांची में करोड़ों की है आलीशान कोठी&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मास्टरमांइड सिकंदर की बरियातु में आलीशान कोठी है, जिसकी करोड़ों में कीमत है. दो फ्लोर की कोठी है. जब पटना से वो छुट्टियों पर आता था तो पहले माले पर वह परिवार के साथ रहता था. उपर का घर उसने किराए पर दे रखा है. वह पटना में दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात था. उससे पहले रांची में ठेकेदारी करता था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिकंदर के कारनामों की जांच के दौरान बिहार और झारखंड की पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. फिलहाल, झारखंड पुलिस के सहयोग से बिहार पुलिस उसकी संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही है. संभव है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी सिकंदर पर मुकदमा हो सकता है. घर अंदर से लॉक है. आस-पास के लोग सिकंदर पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.&nbsp;जानाकरी के मुताबिक उसका एक बेटा है एक बेटी है. बच्चों व पत्नी के साथ पटना में आरपीएस मोर पर एक अपार्टमेंट में रहता था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>4 अभ्यर्थियों से लिए 32 लाख रुपये</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में सिकंदर अभी जेल में हैं. उसने अपना अपराध स्वीकार किया है. उसने कहा है कि दानापुर नगर परिषद में मेरे कार्यालय में परीक्षा माफिया अमित आनंद और नीतीश कुमार मुझसे मिलने आए थे. उसने 4 अभ्यर्थियों को साल्व पेपर दिया. बदले में 32 लाख उन लोगों से लिए. नीट परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्नपत्र और उत्तर अभ्यर्थियों को दिया गया और रटवाया गया. अगले दिन परीक्षा में वही प्रश्न पूछे गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-under-construction-50-feet-bridge-collapsed-in-motihari-east-champaran-ann-2721421″>Bihar Bridge Collapsed: बिहार में एक हफ्ते में तीसरा पुल ध्वस्त, मोतिहारी में करोड़ों की लागत से बन रहा ब्रिज भरभराकर गिरा</a></strong></p>  बिहार क्या शिमला में लगेगी वीरभद्र सिंह की प्रतिमा? CM सुक्खू ने दिया ये जवाब, इसी मांग पर विक्रमादित्य ने दिया था इस्तीफा