Patna Metro: पटना में कब से मिलेगी मेट्रो की सुविधा? क्या होगा रूट? मंत्री नितिन नवीन ने सब कुछ बताया

Patna Metro: पटना में कब से मिलेगी मेट्रो की सुविधा? क्या होगा रूट? मंत्री नितिन नवीन ने सब कुछ बताया

<p style=”text-align: justify;”><strong>Patna Metro:&nbsp;</strong>पटना के लोगों को बहुत जल्द मेट्रो की सुविधा मिलने वाली है. राजधानी में जोरशोर से मेट्रो का काम चल रहा है. मंगलवार (09 जुलाई) को पत्रकारों से बात करते हुए बिहार सरकार (Bihar Government) के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने इसके बारे में सब कुछ बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;</strong>मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हम लोग चाह रहे हैं कि पटना मेट्रो का जो फर्स्ट फेज है वो जल्द चालू हो जाए. ये मलाही पकड़ी से बस स्टैंड (आईएसबीटी) तक का है. पटना मेट्रो के कई अलग-अलग फेज हैं. पीसी 01 और पीसी 02 को हम लोग फर्स्ट फेज में पूरा करना चाह रहे हैं. इसी तरह पीसी 03 है, पीसी 04 है. इ</p>
<p style=”text-align: justify;”>नितिन नवीन ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो के कार्य के लिए 20 फीसद केंद्र से और 20 प्रतिशत बिहार सरकार की ओर से मिला है. शेष 60 प्रतिशत राशि की&nbsp;JICA&nbsp;से फंडिंग (लोन) हो रही है. इसके माध्यम से भी तेजी आएगी और जायका (JICA) की ओर से हम लोगों को अनुमति दी गई है. निविदा की प्रक्रिया चल रही है. एक बार जायका की फंडिंग हो जाने के बाद पूरे काम में तेजी आएगी.</p>
<p><strong>और चार शहरों के लिए बन रहा है डीपीआर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नितिन नवीन ने कहा, “हमारा प्रयास है कि मेट्रो के जो बाकी फेज हैं वह भी तेजी से जनता को मिल जाएं, इसका हम लोग प्रयास कर रहे हैं. साथ ही साथ पटना के बाद मेट्रो का विस्तारीकरण और भी बगल के शहरों में हो इसके लिए भी हम लोग डीपीआर बना रहे हैं. डीपीआर बनाने के बाद केंद्र को हम लोग भेजेंगे. पटना के साथ साथ भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा इन चार बड़े शहरों को भी हमने मेट्रो के लिए दिया है. हमारा प्रयास है कि पूरा मेट्रो का नेटवर्किंग बने ताकि लोकल पैसेंजर और अंतर जिला में आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2025 में पहला फेज पूरा करने का टारगेट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक सवाल पर कि फर्स्ट फेज कब तक पूरा हो जाएगा?&nbsp;इस पर नितिन नवीन ने कहा कि मैं समीक्षा कर रहा हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टारगेट दिया है कि हम लोग इसको 2025 में पूरा कर लें. कई तकनीकी चीजें हैं उसको लेकर हम लोग समाधान करने में लगे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ias-manish-kumar-verma-will-fulfil-the-void-of-rcp-singh-bihar-cm-nitish-kumar-jdu-inside-story-ann-2733341″>RCP सिंह की कमी पूरा करेंगे मनीष वर्मा! JDU में एंट्री के पीछे क्या है CM नीतीश कुमार का मकसद? Inside Story</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna Metro:&nbsp;</strong>पटना के लोगों को बहुत जल्द मेट्रो की सुविधा मिलने वाली है. राजधानी में जोरशोर से मेट्रो का काम चल रहा है. मंगलवार (09 जुलाई) को पत्रकारों से बात करते हुए बिहार सरकार (Bihar Government) के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने इसके बारे में सब कुछ बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;</strong>मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हम लोग चाह रहे हैं कि पटना मेट्रो का जो फर्स्ट फेज है वो जल्द चालू हो जाए. ये मलाही पकड़ी से बस स्टैंड (आईएसबीटी) तक का है. पटना मेट्रो के कई अलग-अलग फेज हैं. पीसी 01 और पीसी 02 को हम लोग फर्स्ट फेज में पूरा करना चाह रहे हैं. इसी तरह पीसी 03 है, पीसी 04 है. इ</p>
<p style=”text-align: justify;”>नितिन नवीन ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो के कार्य के लिए 20 फीसद केंद्र से और 20 प्रतिशत बिहार सरकार की ओर से मिला है. शेष 60 प्रतिशत राशि की&nbsp;JICA&nbsp;से फंडिंग (लोन) हो रही है. इसके माध्यम से भी तेजी आएगी और जायका (JICA) की ओर से हम लोगों को अनुमति दी गई है. निविदा की प्रक्रिया चल रही है. एक बार जायका की फंडिंग हो जाने के बाद पूरे काम में तेजी आएगी.</p>
<p><strong>और चार शहरों के लिए बन रहा है डीपीआर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नितिन नवीन ने कहा, “हमारा प्रयास है कि मेट्रो के जो बाकी फेज हैं वह भी तेजी से जनता को मिल जाएं, इसका हम लोग प्रयास कर रहे हैं. साथ ही साथ पटना के बाद मेट्रो का विस्तारीकरण और भी बगल के शहरों में हो इसके लिए भी हम लोग डीपीआर बना रहे हैं. डीपीआर बनाने के बाद केंद्र को हम लोग भेजेंगे. पटना के साथ साथ भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा इन चार बड़े शहरों को भी हमने मेट्रो के लिए दिया है. हमारा प्रयास है कि पूरा मेट्रो का नेटवर्किंग बने ताकि लोकल पैसेंजर और अंतर जिला में आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2025 में पहला फेज पूरा करने का टारगेट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक सवाल पर कि फर्स्ट फेज कब तक पूरा हो जाएगा?&nbsp;इस पर नितिन नवीन ने कहा कि मैं समीक्षा कर रहा हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टारगेट दिया है कि हम लोग इसको 2025 में पूरा कर लें. कई तकनीकी चीजें हैं उसको लेकर हम लोग समाधान करने में लगे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ias-manish-kumar-verma-will-fulfil-the-void-of-rcp-singh-bihar-cm-nitish-kumar-jdu-inside-story-ann-2733341″>RCP सिंह की कमी पूरा करेंगे मनीष वर्मा! JDU में एंट्री के पीछे क्या है CM नीतीश कुमार का मकसद? Inside Story</a></strong></p>  बिहार MP: मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, भोपाल की जगह अब इस शहर में होगा धार्मिक मुख्यालय