Photos: इंदौर में ट्रैफिक मित्र अभियान की शुरुआत, दो दिन सड़कों पर नजर आयेंगे डॉक्टर, वकील और छात्र Photos: इंदौर में ट्रैफिक मित्र अभियान की शुरुआत, दो दिन सड़कों पर नजर आयेंगे डॉक्टर, वकील और छात्र मध्य प्रदेश AAP का ऐलान- महाराष्ट्र में लड़ेगी विधानसभा चुनाव, मुंबई की इतनी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
Related Posts
जोधपुर के 112 साल पुराने घंटाघर का होगा कायाकल्प, 600 दुकानों का होगा एक जैसा स्वरूप
जोधपुर के 112 साल पुराने घंटाघर का होगा कायाकल्प, 600 दुकानों का होगा एक जैसा स्वरूप <p style=”text-align: justify;”><strong>Jodhpur News:</strong> राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर के 112 साल पुराने पुराने बाजार घंटाघर की तस्वीर बदलने वाली है. इसको लेकर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो चुकी है. केंद्र सरकार की सहायता से इस प्रोजेक्ट पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिससे रूफटॉप रेस्टोरेंट से लेकर हेरिटेज मार्केट तैयार किया जाएगा. इतना ही नहीं यहां पहले से मौजूद 600 दुकानों को दोबारा डेवलप कर इनका रंग एक जैसा किया जाएगा.जोधपुर शहर के नगर निगम उत्तर की ओर से केंद्र सरकार की स्वदेशी दर्शन योजना के तहत इसे डेवलप करने का प्लान तैयार किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि प्राचीन घंटाघर बाजार अपनी बनावट व खूबसूरती के लिए दुनिया के मानचित्र पर फेमस है. देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट यहां बने बाजार में खरीदारी के लिए आते हैं. यहां बने क्लॉक टावर को देखने आते हैं. वर्तमान में यहां जगह जगह ठेलों व अन्य तरीकों से अतिक्रमण हो रखा है. साथ में दुकानों का स्ट्रक्चर भी काफी बेतरतीब है. ऐसे में इस प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले इन दुकानों का सुधार किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घंटाघर में मौजूद सभी दुकानों के बाहर लगे शेड्स को हटाकर एक जैसी डिजाइन बनाएंगे. इसके साथ हर दुकान पर नाम लिखे जाएंगे. दुकानों के बाहर फुटपाथ बनेगा ताकि यहां खरीदारी करने आने वाले टूरिस्ट इस पर आसानी से पैदल चल सके. उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रूफटॉप रेस्टोरेंट बनेंगे दुकानों की छतों पर</strong><br />विधायक अतुल भंसाली बोले इस प्रोजेक्ट के जरिए घंटाघर के चारों तरफ छतरियां बनी हुई है. अभी पूर्ण मार्केट इसी स्ट्रक्चर पर बना हुआ है. ऐसे में इन दुकानों के ऊपर फाइन डाइन रूफटॉप रेस्टोरेंट बनेंगा. यहां टेबल लगाई जाएगी वही शाम को स्ट्रीट फूड मार्केट भी लगाया जाएगा. जहां जोधपुर शहर के प्रमुख जायके का स्वाद मिलेगा. शाम को यहां पर लाइट एंड साउंड शो का भी इंतजाम किया जाएगा. जोधपुर आने वाले पर्यटक एक दिन से ज्यादा नहीं रुकते हैं. पर्यटकों के नाइट स्टे व 2 से 3 दिन के स्टे को देखते हुए. घंटाघर का डेवलपमेंट किया जा रहा है. जिससे पर्यटकों के आने से घंटाघर का बाजार गुलजार रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>50 आर्टिस्ट कार्ट लगेगी घंटाघर को हेरिटेज लुक देंगे</strong><br />विधायक अतुल भंसाली घंटाघर के इस पूरे बाजार को हेरिटेज लुक दिया जाएगा इसका नक्शा भी बनकर तैयार हो चुका है. जोधपुर के लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए. यहां 50 आर्टिस्ट कार्ड भी लगेगी. यहां ट्रेडिशनल हैंडीक्राफ्ट बन्देज के आइटम मोजड़ी समेत कई प्रोजेक्ट की स्टाल लगेगी. यह बाजार शाम 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक खुला रहेगा. आधी दुकान के छत पर रूफटॉप रेस्टोरेंट और आधे पर बाजार डेवलप किया जाएगा. यहां एग्जिबिशन सेंटर भी डेवलप किया जाएगा. इसके अलावा यहां विंटेज कारों की भी एग्जीबिशन लगेगी. छत तक जाने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर भी लगाई जाएगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां आने वाले लोग होते हैं वर्तमान में परेशान</strong><br />जोधपुर शहर का प्राचीन बाजार घंटाघर वर्तमान समय में दुकानदारों ने अपनी मनमर्जी से अतिक्रमण कर रखा है. यहां पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं है. इसके अलावा पार्किंग के लिए भी समस्या बनी रहती है. ऐसे में इन्हीं समस्याओं को देखते हुए. इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है. जहां बाजार से लेकर वाहन पार्किंग तक व्यवस्था होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अलग-अलग तीन डीपीआर तैयार</strong><br />जोधपुर नगर निगम उत्तर महापौर कुंती देवड़ा ने बताया कि स्वदेशी दर्शन के तहत तीन डीपीआर पर काम चल रहा है. इसमें पहले डीपीआर घंटाघर की डेवलपमेंट को लेकर तैयार की गई है. वहीं दूसरी डीपीआर भीतरी शहर की गलियों और तीसरी डीपीआर शहर की बावड़ियों को लेकर बनाई गई है. इनमें से घंटाघर की डीपीआर को जिला स्तरीय समिति की ओर से स्वीकृत कर दिया गया है. अब इसे राज्य सरकार को भेजा है. वहां से स्वीकृत होने के बाद यह डीपीआर केंद्र सरकार के पास भेजी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घड़ी को लगाने की लागत उसे समय आई थी तीन लाख रुपये </strong><br />जोधपुर शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार के बीच स्थित प्राचीन बाजार घंटाघर यानि क्लॉक टावर देसी विदेशी पर्यटकों का मुख्य आकर्षण केंद्र बना हुआ है. 1910 में घंटाघर का निर्माण महाराज सरदार सिंह ने शुरू करवाया था. 1912 में यह निर्माण पूर्ण रूप से बनकर तैयार हुआ 100 फीट ऊंचा यह घंटाघर तीन मंजिला है. तीसरी मंजिल पर 6 फीट की घड़ी लगी है. जो लोहे के दो बड़ी घाटरो पर टिकी हुई है. इस घड़ी को लगाने की लागत उसे समय तीन लाख रुपये आई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घड़ी की कंपनी को एक लाख रुपये सिर्फ इसलिए दिए थे कि ऐसी कोई और घड़ी ना बने. घड़ी को 1911 में मुंबई की कंपनी लुंड एंडब्लोकली ने बनाया था. ऐसी घड़ी सिर्फ लंदन के क्लॉक टावर पर ही लगी हुई है. यह घड़ी आम गाड़ियों की तरह नहीं चलती सत्ता में एक बार इसलिए चाबी भरी जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: मां और पति ने स्कूटी चलाने से रोका तो महिला मासूम बेटे सहित ट्रैन के आगे कूदी” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-news-ajmer-woman-jumped-in-front-of-train-along-with-four-month-innocent-son-ann-2744868″ target=”_self”>Rajasthan: मां और पति ने स्कूटी चलाने से रोका तो महिला मासूम बेटे सहित ट्रैन के आगे कूदी</a></strong></p>
कानपुर अद्भुत है! लड़ाकू ‘मुर्गे’ के चक्कर में जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस की भी हुई एंट्री
कानपुर अद्भुत है! लड़ाकू ‘मुर्गे’ के चक्कर में जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस की भी हुई एंट्री <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> आपने बवाल के<span class=”Apple-converted-space”> च</span>लते माहौल खराब होते तो कई बार देखा होगा, लड़ाई भी बहुत देखी और सुनी होंगी. इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई भी की होगी, लेकिन कानपुर में एक अजीब मामले में हुए बवाल ने चर्चा बढ़ा दी है. दरअसल, शहर के एक मोहल्ले में दो गुटों में लड़ाई हुई. जमकर लाठी डंडे चले. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन ये बवाल की वजह एक मुर्गा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुनने में अजीब है, लेकिन ये सच है. मोहल्ले का एक लड़ाकू मुर्गे ने ऐसी चोंच मारी की सामने वाला शख्स घायल हो गया और फिर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. शरारती और लड़ाकू मुर्गे की हरकत ने बवाल खड़ा कर दिया और पुलिस ने मुर्गे को कैद में रखने के निर्देश दे दिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कानपुर में मुर्गे की चोंच मारने से बवाल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कानपुर में एक मुर्गे की चोंच मारने की आदत ने और उसके लड़ाकू स्वभाव ने एक मोहल्ले में दो पक्षों को<span class=”Apple-converted-space”> </span>आमने सामने कर दिया और दोनों पक्ष आपस में लाठी डंडे चलने लगे. हंगामा इतना बढ़ा गया कि पुलिस को इस मामले में आना पड़ा. दरअसल बिठूर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स के पालतू मुर्गे ने ऐसा बवाल खड़ा किया कि पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोहम्मद<span class=”Apple-converted-space”> </span>बकरीदी के मुर्गे ने मारी इरशाद को चोंच</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोहल्ले के रहने वाली मोहम्मद<span class=”Apple-converted-space”> </span>बकरीदी के पालतू मुर्गे ने पड़ोस के रहने वाले इरशाद को चोंच मारी दी, जिससे इरशाद घायल हो गए और मुर्गे की हरकत पर एक दूसरे से लड़ने लगे. मोहम्मद बकरीदी का मुर्गा जब खुले में रहता है तो उसकी आदत<span class=”Apple-converted-space”> </span>है कि राह चलते लोगों को वो चोंच मारकर बुरी तरह घायल कर देता है. ये मुर्गा, मुर्गों की लड़ाई के खेल के लिए तैयार किया गया था, लेकिन जब इसे पिंजरे से बाहर छोड़ा जाता है तो ये मोहल्ले में लोगों को दौड़ाकर चोंच मरता है, जिससे कई लोग पहले भी घायल हो चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुर्गे की लड़ाई में पुलिस ने की कार्रवाई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस मुर्गे ने मोहल्ले के रहने वाले इरशाद को भी चोंच मारी और जिससे वो घायल हो गए. मुर्गे की चोंच से घायल इरशाद गुस्से में आग बबूला हो गए और मोहम्मद बकरीदी से लड़ने लगे. उनका कहना था कि जब मुर्गे की हरकत उन्हें मालूम है तो उसे पिंजरे में ही रखना चाहिए था, ऐसे खुले में वो लोगों को नुकसान पहुंचता है. जिस बात पर दोनों के बीच कहासुनी से बात शुरू हुई और लाठी डंडों तक पहुंच गई, जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस को आना पड़ा. मुर्गे की बात सुन पुलिस भी हैरत में<span class=”Apple-converted-space”> </span>थी, लेकिन दोनो पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई कर पुलिस ने मुर्गे के मालिक को उस पिंजरे में रखने की हिदायत दे डाली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुर्गे को पिंजरे में रखने की हिदायत </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस मामले में कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार ने बताया कि मुर्गे की चोंच मारने को लेकर दोनों पक्षों में लड़ाई हुई थी, जिस पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया और दोनो गुटों पर कानूनी कार्रवाई कर मुर्गे के चोंच मारने की बात को ध्यान में रखकर मुर्गे के मालिक को सख्त हिदायत दी कि मुर्गे को पिंजरे में रखा जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”नोएडा में शाम 6:30 से रात 8:30 बजे के बीच नहीं चलेंगी प्राइवेट बस, आदेश ने मानने पर होगा एक्शन” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/noida-private-buses-will-not-run-during-peak-hours-dcp-traffic-yamuna-prasad-meeting-ann-2757310″ target=”_self”>नोएडा में शाम 6:30 से रात 8:30 बजे के बीच नहीं चलेंगी प्राइवेट बस, आदेश ने मानने पर होगा एक्शन</a></strong></p>
Bihar News: नवादा की खुरी नदी में डूबे युवक का 24 घंटे बाद मिला शव, आक्रोशितों ने किया था पुल जाम
Bihar News: नवादा की खुरी नदी में डूबे युवक का 24 घंटे बाद मिला शव, आक्रोशितों ने किया था पुल जाम <p style=”text-align: justify;”><strong>Nawada youth Dead body found:</strong> नवादा की खुरी नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद रविवार (22 सितंबर) को बरामद कर लिया गया. नदी स्थित पुराने रेलवे ओवरब्रिज और नए रेलवे ओवरब्रिज से शव को कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया जा सका. मृतक की पहचान बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के समीप के निवासी स्व. नरेश रजक के पुत्र मुन्ना रजक के रूप में की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रविवार की सुबह मृतक के परिजनों समेत अन्य लोगों ने रजौली बस स्टैंड के समीप खुरी नदी पुल को जाम कर दिया. पुलिस की हस्तक्षेप पर जाम समाप्त हुआ. इधर, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम नदी में युवक की तलाश में जुटी रही. वहीं वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी के पति व पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह के नेतृत्व में गोताखोरों की टीम भी नवादा पहुंच गई और युवक की तलाश में जुट गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुटी रही. शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक मुन्ना अपने परिवार का इकलौता सहारा था. परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन बना रहा. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देर रात तक युवक को खोजने का हुआ प्रयास</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि मुन्ना शनिवार को मिर्जापुर की तरफ से आ रहा था, वो नदी में बने डायवर्सन के सहारे नदी को पार कर रहा था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया. इसकी जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ वहां जुट गई. स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश में नदी में उतरे. शनिवार की देर रात तक युवक को खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी. आखिरकार रविवार को शव बरामद कर लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rohtas-many-officers-including-dm-vehicles-paper-not-update-on-pollution-and-insurance-basis-ann-2789071″>Bihar News: आम लोगों की बात छोड़िए, रोहतास में डीएम के वाहन के कागजात भी दुरूस्त नहीं, परिवहन अधिकारी की गाड़ी भी फेल</a></strong></p>