मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। योगी का यह दौरा प्रधानमंत्री के 11 अप्रैल को काशी आगमन को लेकर है। योगी सबसे पहले मेहंदीगंज-हरपुर में मोदी की जहां जनसभा होनी है, उस जगह पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनसभा के मैदान, पार्किंग और सुरक्षा को लेकर तैयारियां समझी। इसके बाद योगी गुरुधाम स्थित श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला भी रखेंगे। योगी उन परियोजनाओं को देखेंगे, जिसका PM मोदी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सर्किट हाउस लौटेंगे। यहां सभी विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। माना जा रहा है कि PM मोदी काशी से लगभग 2250 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें एयरपोर्ट से लेकर रेलवे, नगर निगम से लेकर रेलवे, लोक निर्माण, सेतु निगम, वीडीए, नगर निगम, बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। योगी का यह दौरा प्रधानमंत्री के 11 अप्रैल को काशी आगमन को लेकर है। योगी सबसे पहले मेहंदीगंज-हरपुर में मोदी की जहां जनसभा होनी है, उस जगह पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनसभा के मैदान, पार्किंग और सुरक्षा को लेकर तैयारियां समझी। इसके बाद योगी गुरुधाम स्थित श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला भी रखेंगे। योगी उन परियोजनाओं को देखेंगे, जिसका PM मोदी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सर्किट हाउस लौटेंगे। यहां सभी विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। माना जा रहा है कि PM मोदी काशी से लगभग 2250 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें एयरपोर्ट से लेकर रेलवे, नगर निगम से लेकर रेलवे, लोक निर्माण, सेतु निगम, वीडीए, नगर निगम, बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
PM के कार्यक्रमों की तैयारियां देखने पहुंचे योगी:काशी के मेहंदीगंज-हरपुर में जनसभा स्थल पहुंचे, मैदान-पार्किंग और सुरक्षा देखी
