PM मोदी ने माधव नेत्रालय की रखी आधारशिला, आंख के आकार की है अस्पताल की डिजाइन

PM मोदी ने माधव नेत्रालय की रखी आधारशिला, आंख के आकार की है अस्पताल की डिजाइन

<p style=”text-align: justify;”><strong>Madhav Netralaya Premium Center:</strong> प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने रविवार (30 मार्च) को महाराष्ट्र के नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास किया. यह माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का विस्तार होगा. माधव नेत्रालय प्रीमियर सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. विवेक देसाई ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बात की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएम मोदी के शिलान्यास के बाद माधव नेत्रालय प्रीमियर सेंटर का विस्तार होगा. इस नए केंद्र में 250 बिस्तर, 14 आउट पेशेंट विभाग और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे. इसका उद्देश्य विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल प्रदान करना होगा.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नागपुर का माधव नेत्रालय लोगों को सस्ता और विश्वस्तरीय नेत्र उपचार देने में पूरे समर्पण भाव से जुटा है, यह मेरे लिए अत्यंत संतोष की बात है। <a href=”https://t.co/y0YWYgl8VK”>pic.twitter.com/y0YWYgl8VK</a></p>
&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1906284765789266023?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 30, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पिछले कई साल से दे रहा है अस्पताल अपनी सेवा'</strong><br />डॉ. देसाई ने बताया, “माधव नेत्रालय प्रीमियर सेंटर आंख का अस्पताल है. इसे गुरु माधव सदाशिव गोलवलकर की याद में बनाया गया है. पिछले कई साल से अस्पताल अपनी सेवा दे रहा है. इसमें गरीब और प्राइवेट दोनों तरह के मरीजों का इलाज करके लागत को कम किया जाएगा, ताकि गरीबों को भी इलाज की सुविधा प्राप्त हो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बेसमेंट में 200 गाड़ियों को पार्क करने की है सुविधा'</strong><br />अस्पताल की डिजाइन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “अस्पताल में कुछ ऐसी मशीनों और डिजाइन की परिकल्पना हमने की है, जिससे इलाज की दक्षता बढ़ेगी. अगर अस्पताल की छत को देखेंगे तो छत पर करीब 50,000 स्क्वायर फीट एरिया में सोलर पैनल लगे हुए हैं. इसकी मदद से 500 किलोवाट प्रतिदिन बिजली जेनरेट की जा सकती है. ऐसे में अस्पताल के लिए आवश्यक बिजली का आधा खर्चा बचता है. पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. बेसमेंट में 200 गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>28 मार्च 2028 तक हो जाएगा अस्पताल का काम पूरा</strong><br />उन्होंने बताया, “आई बैंक की सुविधा बढ़ाई जाएगी, जिससे नेत्रहीन को नेत्र मिलेंगे. अस्पताल की डिजाइन आंख के आकार की है. अस्पताल का काम 28 मार्च 2028 तक पूरा हो जाएगा. इसकी लागत करीब 450 से 500 करोड़ रुपये आएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले, पीएम मोदी ने अस्पताल के शिलान्यास की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर की. उन्होंने लिखा, “नागपुर का माधव नेत्रालय लोगों को सस्ता और विश्व स्तरीय नेत्र उपचार देने में पूरे समर्पण भाव से जुटा है, यह मेरे लिए अत्यंत संतोष की बात है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”AIMIM नेता वारिस पठान बोले, ‘अगर मस्जिद में जगह नहीं मिली तो सड़क पर पढ़ूंगा नमाज, मुझे गिरफ्तार…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/waris-pathan-clain-i-will-offer-namaz-on-road-if-no-place-in-mosque-eid-mubarak-2025-2915461″ target=”_self”>AIMIM नेता वारिस पठान बोले, ‘अगर मस्जिद में जगह नहीं मिली तो सड़क पर पढ़ूंगा नमाज, मुझे गिरफ्तार…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Madhav Netralaya Premium Center:</strong> प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने रविवार (30 मार्च) को महाराष्ट्र के नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास किया. यह माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का विस्तार होगा. माधव नेत्रालय प्रीमियर सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. विवेक देसाई ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बात की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएम मोदी के शिलान्यास के बाद माधव नेत्रालय प्रीमियर सेंटर का विस्तार होगा. इस नए केंद्र में 250 बिस्तर, 14 आउट पेशेंट विभाग और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे. इसका उद्देश्य विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल प्रदान करना होगा.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नागपुर का माधव नेत्रालय लोगों को सस्ता और विश्वस्तरीय नेत्र उपचार देने में पूरे समर्पण भाव से जुटा है, यह मेरे लिए अत्यंत संतोष की बात है। <a href=”https://t.co/y0YWYgl8VK”>pic.twitter.com/y0YWYgl8VK</a></p>
&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1906284765789266023?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 30, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पिछले कई साल से दे रहा है अस्पताल अपनी सेवा'</strong><br />डॉ. देसाई ने बताया, “माधव नेत्रालय प्रीमियर सेंटर आंख का अस्पताल है. इसे गुरु माधव सदाशिव गोलवलकर की याद में बनाया गया है. पिछले कई साल से अस्पताल अपनी सेवा दे रहा है. इसमें गरीब और प्राइवेट दोनों तरह के मरीजों का इलाज करके लागत को कम किया जाएगा, ताकि गरीबों को भी इलाज की सुविधा प्राप्त हो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बेसमेंट में 200 गाड़ियों को पार्क करने की है सुविधा'</strong><br />अस्पताल की डिजाइन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “अस्पताल में कुछ ऐसी मशीनों और डिजाइन की परिकल्पना हमने की है, जिससे इलाज की दक्षता बढ़ेगी. अगर अस्पताल की छत को देखेंगे तो छत पर करीब 50,000 स्क्वायर फीट एरिया में सोलर पैनल लगे हुए हैं. इसकी मदद से 500 किलोवाट प्रतिदिन बिजली जेनरेट की जा सकती है. ऐसे में अस्पताल के लिए आवश्यक बिजली का आधा खर्चा बचता है. पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. बेसमेंट में 200 गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>28 मार्च 2028 तक हो जाएगा अस्पताल का काम पूरा</strong><br />उन्होंने बताया, “आई बैंक की सुविधा बढ़ाई जाएगी, जिससे नेत्रहीन को नेत्र मिलेंगे. अस्पताल की डिजाइन आंख के आकार की है. अस्पताल का काम 28 मार्च 2028 तक पूरा हो जाएगा. इसकी लागत करीब 450 से 500 करोड़ रुपये आएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले, पीएम मोदी ने अस्पताल के शिलान्यास की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर की. उन्होंने लिखा, “नागपुर का माधव नेत्रालय लोगों को सस्ता और विश्व स्तरीय नेत्र उपचार देने में पूरे समर्पण भाव से जुटा है, यह मेरे लिए अत्यंत संतोष की बात है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”AIMIM नेता वारिस पठान बोले, ‘अगर मस्जिद में जगह नहीं मिली तो सड़क पर पढ़ूंगा नमाज, मुझे गिरफ्तार…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/waris-pathan-clain-i-will-offer-namaz-on-road-if-no-place-in-mosque-eid-mubarak-2025-2915461″ target=”_self”>AIMIM नेता वारिस पठान बोले, ‘अगर मस्जिद में जगह नहीं मिली तो सड़क पर पढ़ूंगा नमाज, मुझे गिरफ्तार…'</a></strong></p>  महाराष्ट्र मुख्तार गैंग के इनामी अनुज कनौजिया को जमशेदपुर में किसने दी थी पनाह? CBI जांच की उठी मांग