PNRC पर नर्सिंग परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप:पूर्व रजिस्ट्रार सहित दो गिरफ्तार; कॉलेजों की मान्यता से पहले काउंसिल की रसीदें- फॉर्म बरामद

PNRC पर नर्सिंग परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप:पूर्व रजिस्ट्रार सहित दो गिरफ्तार; कॉलेजों की मान्यता से पहले काउंसिल की रसीदें- फॉर्म बरामद

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल मोहाली (PNRC) की पूर्व रजिस्ट्रार और नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल गुरदासपुर की रटियर्ड प्रिंसिपल चरणजीत कौर चीमा और होशियारपुर के डॉ. अरविंदरवीर सिंह गिल को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की तरफ से एएनएम-जीएनएम कोर्स परीक्षा व सीट आवंटन में धांधली के आरोप लगे हैं। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि PNRC राज्य सरकार द्वारा पंजाब में स्थापित नर्सिंग कॉलेजों व संस्थानों को सीटों के आवंटन को मंजूरी देने और एएनएम व जीएनएम पाठ्यक्रम-परीक्षाएं आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संस्था को दाखिले और परीक्षाओं में नकल व धोखधड़ी की मिली शिकायत की जांच के दौरान पता चला कि केडी कॉलेज ऑफ नर्सिंग माहिलपुर होशियारपुर को नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली से 25 सितंबर 2019 और PNRC ls 29 नवंबर 2012 द्वारा मान्यता प्राप्त थी। जबकि, इस कॉलेज की मान्यता से बहुत पहले ही PNRC मोहाली द्वारा जारी किये गये प्रवेश फार्म एवं रसीद नम्बर पाये गये थे। पुलिस ने मामला किया दर्ज विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के जालंधर रेंज थाने में केस दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस ब्यूरो की टीमें रवाना कर दी गई हैं और जांच जारी है। जानें कैसे होती थी धोखाधड़ी विजिलेंस की जांच में सामने आया कि उक्त कॉलेज से संबंधित पांच रोल नंबरों के दाखिला फॉर्म प्राप्त हुए थे, लेकिन ये दाखिला फॉर्म व रोल नंबर PNRC की ओर से प्रिंस्टन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग गुरदासपुर को जारी किए गए थे। इन पांच छात्रों की फर्जी दाखिला सूची अक्तूबर 2012 में कॉलेज को मान्यता मिलने से काफी पहले तैयार की गई थी। इस दाखिला सूची के आधार पर इन छात्रों के परीक्षा फॉर्म और परीक्षा फीस की रसीद पर इन रोल नंबरों से संबंधित कटऑफ सूची जारी की गई थी। इसके अलावा जीआरडी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग टांडा उड़मुड़ होशियारपुर से संबंधित 27 छात्रों की दाखिला सूची PNRC की ओर से तैयार करके वेबसाइट पर अपलोड की गई थी। इसके बाद इस कॉलेज के 30 छात्रों की संशोधित सूची में केडी कॉलेज ऑफ नर्सिंग माहिलपुर के 2 रोल नंबरों से संबंधित दाखिले दिखाए गए थे। इस तरह उक्त दो कॉलेजों के छात्रों के दाखिले इन रोल नंबरों से संबंधित जारी की गई सूचियों और छात्रों के ट्रांसफर PNRC की परीक्षा शाखा के कर्मचारी (डीलिंग हैंड) की तैनाती के दौरान हुए थे। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल मोहाली (PNRC) की पूर्व रजिस्ट्रार और नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल गुरदासपुर की रटियर्ड प्रिंसिपल चरणजीत कौर चीमा और होशियारपुर के डॉ. अरविंदरवीर सिंह गिल को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की तरफ से एएनएम-जीएनएम कोर्स परीक्षा व सीट आवंटन में धांधली के आरोप लगे हैं। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि PNRC राज्य सरकार द्वारा पंजाब में स्थापित नर्सिंग कॉलेजों व संस्थानों को सीटों के आवंटन को मंजूरी देने और एएनएम व जीएनएम पाठ्यक्रम-परीक्षाएं आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संस्था को दाखिले और परीक्षाओं में नकल व धोखधड़ी की मिली शिकायत की जांच के दौरान पता चला कि केडी कॉलेज ऑफ नर्सिंग माहिलपुर होशियारपुर को नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली से 25 सितंबर 2019 और PNRC ls 29 नवंबर 2012 द्वारा मान्यता प्राप्त थी। जबकि, इस कॉलेज की मान्यता से बहुत पहले ही PNRC मोहाली द्वारा जारी किये गये प्रवेश फार्म एवं रसीद नम्बर पाये गये थे। पुलिस ने मामला किया दर्ज विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के जालंधर रेंज थाने में केस दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस ब्यूरो की टीमें रवाना कर दी गई हैं और जांच जारी है। जानें कैसे होती थी धोखाधड़ी विजिलेंस की जांच में सामने आया कि उक्त कॉलेज से संबंधित पांच रोल नंबरों के दाखिला फॉर्म प्राप्त हुए थे, लेकिन ये दाखिला फॉर्म व रोल नंबर PNRC की ओर से प्रिंस्टन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग गुरदासपुर को जारी किए गए थे। इन पांच छात्रों की फर्जी दाखिला सूची अक्तूबर 2012 में कॉलेज को मान्यता मिलने से काफी पहले तैयार की गई थी। इस दाखिला सूची के आधार पर इन छात्रों के परीक्षा फॉर्म और परीक्षा फीस की रसीद पर इन रोल नंबरों से संबंधित कटऑफ सूची जारी की गई थी। इसके अलावा जीआरडी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग टांडा उड़मुड़ होशियारपुर से संबंधित 27 छात्रों की दाखिला सूची PNRC की ओर से तैयार करके वेबसाइट पर अपलोड की गई थी। इसके बाद इस कॉलेज के 30 छात्रों की संशोधित सूची में केडी कॉलेज ऑफ नर्सिंग माहिलपुर के 2 रोल नंबरों से संबंधित दाखिले दिखाए गए थे। इस तरह उक्त दो कॉलेजों के छात्रों के दाखिले इन रोल नंबरों से संबंधित जारी की गई सूचियों और छात्रों के ट्रांसफर PNRC की परीक्षा शाखा के कर्मचारी (डीलिंग हैंड) की तैनाती के दौरान हुए थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर