Prashant Kishor: ‘एक ही गाय को कितनी बार दुहेंगे?’, प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज

Prashant Kishor: ‘एक ही गाय को कितनी बार दुहेंगे?’, प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज

<p style=”text-align: justify;”><strong>Prashant Kishor News:</strong> जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार (01 नवंबर) को गया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को निशाने पर लिया. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार आएंगे तो कहेंगे कि हमने इतना काम कर दिया है. लालू के जमाने में छह बजे गया बंद हो जाता था. आज आठ बजे खुला रहता है. कितना बजे बंद होता था जनता ने यह मान लिया है. उसके बदले में 18 साल तक मुख्यमंत्री बना दिया. अब यह बताओ कि गया-पटना बेंगलुरु और हैदराबाद कब बनेगा? एक ही गाय को कितनी बार दुहेंगे?&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीके ने कहा कि बिहार में कोई भी नेता जाति की राजनीति कर ही नहीं रहा है. लोगों को लग रहा है कि लालू-नीतीश और मांझी जाति की राजनीति करते हैं. लालू-नीतीश और मांझी सभी जाति की राजनीति नहीं करते हैं. अगर लालू यादव जाति की राजनीति करते तो यह कहते कि यादव समाज का कोई काबिल आदमी आरजेडी का नेता बनेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि जीतन राम मांझी मुसहर समाज की बात नहीं कर रहे कि हमारी पार्टी में मांझी समाज का कोई नेता होगा. वे तो यह कह रहे हैं कि मैं मंत्री बन गया, मेरा लड़का मंत्री बन गया, अब मेरी बहू को भी विधायक बनाओ. वह किसी मांझी समाज के बच्चे को स्वीकार नहीं करेंगे. लालू और मांझी अकेले नहीं हैं, बिहार में जो नेता है वो अपनी और अपने बच्चे की बात कर रहा है. जाति में हमलोग उलझे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जन सुराज ने दो साल में नहीं मांगा जाति पर वोट'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा, “जन सुराज ने दो वर्षों में कहीं भी जाति पर वोट मांगा हो बताइए? या किसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन आंदोलन किया हो? हमने तो बिहार की राजनीति की धुरी को बदलकर पढ़ाई और पलायन रोकने के लिए कहा है. मंच से मैं वोट न मांग रहा हूं न यह कह रहा हूं कि किसको वोट दो. वोट देना आपका निर्णय है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी ओर झारखंड चुनाव पर पीके ने कहा कि हमारा पूरा फोकस बिहार में है. आने वाले कई वर्षों तक कम से कम 8 से 10 वर्षों तक बिहार पर फोकस है. बिहार की व्यवस्था को सुधारना है. 10 अग्रणी राज्य में बिहार कैसे शामिल हो, यहां सत्ता और व्यवस्था का परिवर्तन कैसे हो, इस पर फोकस है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/pappu-yadav-facebook-live-comment-on-lawrence-bishnoi-gang-salman-khan-brij-bhushan-sharan-singh-ann-2814570″>’आप सलमान खान को या…’, फेसबुक लाइव आए पप्पू यादव, बिना नाम लिए इस BJP नेता पर बोला हमला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Prashant Kishor News:</strong> जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार (01 नवंबर) को गया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को निशाने पर लिया. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार आएंगे तो कहेंगे कि हमने इतना काम कर दिया है. लालू के जमाने में छह बजे गया बंद हो जाता था. आज आठ बजे खुला रहता है. कितना बजे बंद होता था जनता ने यह मान लिया है. उसके बदले में 18 साल तक मुख्यमंत्री बना दिया. अब यह बताओ कि गया-पटना बेंगलुरु और हैदराबाद कब बनेगा? एक ही गाय को कितनी बार दुहेंगे?&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीके ने कहा कि बिहार में कोई भी नेता जाति की राजनीति कर ही नहीं रहा है. लोगों को लग रहा है कि लालू-नीतीश और मांझी जाति की राजनीति करते हैं. लालू-नीतीश और मांझी सभी जाति की राजनीति नहीं करते हैं. अगर लालू यादव जाति की राजनीति करते तो यह कहते कि यादव समाज का कोई काबिल आदमी आरजेडी का नेता बनेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि जीतन राम मांझी मुसहर समाज की बात नहीं कर रहे कि हमारी पार्टी में मांझी समाज का कोई नेता होगा. वे तो यह कह रहे हैं कि मैं मंत्री बन गया, मेरा लड़का मंत्री बन गया, अब मेरी बहू को भी विधायक बनाओ. वह किसी मांझी समाज के बच्चे को स्वीकार नहीं करेंगे. लालू और मांझी अकेले नहीं हैं, बिहार में जो नेता है वो अपनी और अपने बच्चे की बात कर रहा है. जाति में हमलोग उलझे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जन सुराज ने दो साल में नहीं मांगा जाति पर वोट'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा, “जन सुराज ने दो वर्षों में कहीं भी जाति पर वोट मांगा हो बताइए? या किसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन आंदोलन किया हो? हमने तो बिहार की राजनीति की धुरी को बदलकर पढ़ाई और पलायन रोकने के लिए कहा है. मंच से मैं वोट न मांग रहा हूं न यह कह रहा हूं कि किसको वोट दो. वोट देना आपका निर्णय है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी ओर झारखंड चुनाव पर पीके ने कहा कि हमारा पूरा फोकस बिहार में है. आने वाले कई वर्षों तक कम से कम 8 से 10 वर्षों तक बिहार पर फोकस है. बिहार की व्यवस्था को सुधारना है. 10 अग्रणी राज्य में बिहार कैसे शामिल हो, यहां सत्ता और व्यवस्था का परिवर्तन कैसे हो, इस पर फोकस है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/pappu-yadav-facebook-live-comment-on-lawrence-bishnoi-gang-salman-khan-brij-bhushan-sharan-singh-ann-2814570″>’आप सलमान खान को या…’, फेसबुक लाइव आए पप्पू यादव, बिना नाम लिए इस BJP नेता पर बोला हमला</a></strong></p>  बिहार यूपी को नए साल पर बड़ा तोहफा देगी योगी सरकार! 594 KM के इस एक्सप्रेस वे से जुड़ेंगे 12 जिले, घट जाएगी दूरी