PRD जवान की रॉड से पीट-पीटकर हत्या:कुशीनगर में सिर-चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए, मरने तक पीटता रहा

PRD जवान की रॉड से पीट-पीटकर हत्या:कुशीनगर में सिर-चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए, मरने तक पीटता रहा

कुशीनगर में ड्‌यूटी पर तैनात PRD जवान की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। PRD जवान की आरोपी से कहासुनी हो गई थी। उस वक्त साथी जवान ने मामला शांत करा दिया। लेकिन, थोड़ी देर बाद आरोपी लोहे का रॉड लेकर आया। जवान रमाकांत तिवारी के सिर-चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए। जब तक मौत नहीं हुई, तब तक पीटता रहा। वारदात के बाद आरोपी विपिन वर्मा मौके से भागा नहीं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना छितौनी कस्बे के चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें…. घर से लोहे का रॉड ले आया, पीट-पीटकर मार डाला
रमाकांत तिवारी खड्डा थाना के करदह तिवारी टोला के रहने वाले थे। उनकी ड्यूटी हनुमान गंज थाना के सिपाही आनंद तिवारी और एक PRD जवान के साथ छितौनी बाजार में लगी थी। शनिवार को सिपाही दोनों PRD जवानों को छोड़कर कहीं चला गया, तभी छितौनी कस्बा निवासी आरोपी विपिन वर्मा पहुंचा और PRD जवान रमाकांत को गाली देने लगा। दोनों की कहासुनी हो गई। साथी PRD जवान ने किसी तरह से मामला शांत कराया। विपिन घर चला गया। थोड़ी देर बाद फिर लौट कर आया। उसके हाथ में लोहे का रॉड था। यह देखकर जवान ने भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उस पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर मार डाला। साथी PRD जवान ने बचाने की कोशिश की तो उसे दौड़ा लिया
साथी PRD जवान ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी दौड़ा लिया। साथी जवान ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी वहीं पर खड़ा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रॉड बरामद कर लिया। PRD जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पिता को बहुत बेहरमी से मारा गया
PRD जवान के बेटे ने बताया- हमारे पास रात 12:30 बजे फोन आया कि पिता की हत्या कर दी गई है। आप यहां चले आइए। मैं वहां पहुंचा, तो उनको अस्पताल ले जाया जा रहा था। पिता को बहुत बेहरमी से मारा गया है। आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। CO पडरौना अभिषेक प्रताप ने कहा- सूचना मिलते ही घायल पीआरडी के जवान रमाकांत तिवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ये भी पढ़ें… बुर्का पहनाकर मुझे होटल ले जाते, ID बीबी की दिखाते:बरेली में BJP महिला नेता का दर्द- अनीस ने जीवन बर्बाद किया…योगी से मदद मांगूंगी ​​​​​​​अगर अनीस अंसारी को मेरे साथ शादी नहीं करनी थी, तो मेरा जीवन बर्बाद क्यों किया? मेरे पति से तलाक क्यों करवाया। लखनऊ के जवाहर भवन पर कृष्णा होटल है। वहां पर अपनी बीवी की आईडी दिखाकर मुझे बुर्का पहनाकर ढाई सालों से ले जा रहे थे। मेरे पास हर बात का सबूत है। पुलिस जांच कर ले। मेरे पास फोन की रिकॉर्डिंग भी है। अगर वो शादी नहीं करते हैं, तो मैं CM योगी के पास जाऊंगी। उनसे मदद मांगूंगी। (पढ़ें पूरी खबर) कुशीनगर में ड्‌यूटी पर तैनात PRD जवान की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। PRD जवान की आरोपी से कहासुनी हो गई थी। उस वक्त साथी जवान ने मामला शांत करा दिया। लेकिन, थोड़ी देर बाद आरोपी लोहे का रॉड लेकर आया। जवान रमाकांत तिवारी के सिर-चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए। जब तक मौत नहीं हुई, तब तक पीटता रहा। वारदात के बाद आरोपी विपिन वर्मा मौके से भागा नहीं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना छितौनी कस्बे के चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें…. घर से लोहे का रॉड ले आया, पीट-पीटकर मार डाला
रमाकांत तिवारी खड्डा थाना के करदह तिवारी टोला के रहने वाले थे। उनकी ड्यूटी हनुमान गंज थाना के सिपाही आनंद तिवारी और एक PRD जवान के साथ छितौनी बाजार में लगी थी। शनिवार को सिपाही दोनों PRD जवानों को छोड़कर कहीं चला गया, तभी छितौनी कस्बा निवासी आरोपी विपिन वर्मा पहुंचा और PRD जवान रमाकांत को गाली देने लगा। दोनों की कहासुनी हो गई। साथी PRD जवान ने किसी तरह से मामला शांत कराया। विपिन घर चला गया। थोड़ी देर बाद फिर लौट कर आया। उसके हाथ में लोहे का रॉड था। यह देखकर जवान ने भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उस पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर मार डाला। साथी PRD जवान ने बचाने की कोशिश की तो उसे दौड़ा लिया
साथी PRD जवान ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी दौड़ा लिया। साथी जवान ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी वहीं पर खड़ा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रॉड बरामद कर लिया। PRD जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पिता को बहुत बेहरमी से मारा गया
PRD जवान के बेटे ने बताया- हमारे पास रात 12:30 बजे फोन आया कि पिता की हत्या कर दी गई है। आप यहां चले आइए। मैं वहां पहुंचा, तो उनको अस्पताल ले जाया जा रहा था। पिता को बहुत बेहरमी से मारा गया है। आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। CO पडरौना अभिषेक प्रताप ने कहा- सूचना मिलते ही घायल पीआरडी के जवान रमाकांत तिवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ये भी पढ़ें… बुर्का पहनाकर मुझे होटल ले जाते, ID बीबी की दिखाते:बरेली में BJP महिला नेता का दर्द- अनीस ने जीवन बर्बाद किया…योगी से मदद मांगूंगी ​​​​​​​अगर अनीस अंसारी को मेरे साथ शादी नहीं करनी थी, तो मेरा जीवन बर्बाद क्यों किया? मेरे पति से तलाक क्यों करवाया। लखनऊ के जवाहर भवन पर कृष्णा होटल है। वहां पर अपनी बीवी की आईडी दिखाकर मुझे बुर्का पहनाकर ढाई सालों से ले जा रहे थे। मेरे पास हर बात का सबूत है। पुलिस जांच कर ले। मेरे पास फोन की रिकॉर्डिंग भी है। अगर वो शादी नहीं करते हैं, तो मैं CM योगी के पास जाऊंगी। उनसे मदद मांगूंगी। (पढ़ें पूरी खबर)   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर