Punjab: बीजेपी के इन तीन सिख नेताओं को मिले धमकी भरे पत्र, ‘गद्दार’ बताते हुए क्या-क्या लिखा?

Punjab: बीजेपी के इन तीन सिख नेताओं को मिले धमकी भरे पत्र, ‘गद्दार’ बताते हुए क्या-क्या लिखा?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Latest News: </strong>सिख समुदाय के तीन बीजेपी नेताओं को चंडीगढ़ स्थित पार्टी के पंजाब कार्यालय में कथित तौर पर धमकी भरे पत्र मिले हैं. इनमें से एक नेता ने यह जानकारी दी है. ये धमकी भरे पत्र बीजेपी नेता- परमिंदर सिंह बराड़, मनजिंदर सिंह सिरसा और तजिंदर सिंह सरन को संबोधित थे. केवल सरन को भेजा गया पत्र खोला गया क्योंकि दो अन्य पत्र भी एक ही स्रोत से आए प्रतीत हुए. सरन ने कहा कि उन्हें संबोधित पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजा गया था और एक जुलाई को पार्टी कार्यालय में प्राप्त हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता तजिंदर सिंह सरन ने आगे कहा कि पत्र में पाउडर का एक पैकेट भी था और उन्हें संदेह है कि यह &lsquo;खतरनाक&rsquo; हो सकता है. बीजेपी कार्यालय में बराड़ और सिरसा के नाम से अलग-अलग पत्र भी प्राप्त हुए. हालांकि, इन दोनों पत्रों को नहीं खोला गया. सरन ने कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आगे की कार्रवाई के लिए तीनों पत्र सौंप दिए हैं. पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. पंजाबी में हस्तलिखित पत्र में तीनों नेताओं को &lsquo;गद्दार&rsquo; कहा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हत्या का बदला लेने की मिली धमकी</strong><br />बीजेपी की पंजाब इकाई में महासचिव बराड़ और सरन पर सिख धर्म में &lsquo;हस्तक्षेप&rsquo; करने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी के इशारे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है. पत्र में कहा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सिरसा आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं और उन्हें सबक सिखाया जाएगा. पत्र में &lsquo;कनाडा और पाकिस्तान में कई भाइयों की हत्या&rsquo; का बदला लेने की भी धमकी दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पत्र में पिछले साल कनाडा में मारे गये खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर, लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले में शामिल और पिछले साल मारे गये खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह और पिछले साल पाकिस्तान में मारे गये आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवार के नामों का उल्लेख किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Jalandhar West Bypoll 2024: जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, CM भगवंत मान का होगा ‘लिटमस टेस्ट'” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/jalandhar-west-bypoll-2024-voting-today-bjp-congress-and-aap-candidate-cm-bhagwant-mann-litmus-test-2733589″ target=”_blank” rel=”noopener”>Jalandhar West Bypoll 2024: जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, CM भगवंत मान का होगा ‘लिटमस टेस्ट'</a><br /></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Latest News: </strong>सिख समुदाय के तीन बीजेपी नेताओं को चंडीगढ़ स्थित पार्टी के पंजाब कार्यालय में कथित तौर पर धमकी भरे पत्र मिले हैं. इनमें से एक नेता ने यह जानकारी दी है. ये धमकी भरे पत्र बीजेपी नेता- परमिंदर सिंह बराड़, मनजिंदर सिंह सिरसा और तजिंदर सिंह सरन को संबोधित थे. केवल सरन को भेजा गया पत्र खोला गया क्योंकि दो अन्य पत्र भी एक ही स्रोत से आए प्रतीत हुए. सरन ने कहा कि उन्हें संबोधित पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजा गया था और एक जुलाई को पार्टी कार्यालय में प्राप्त हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता तजिंदर सिंह सरन ने आगे कहा कि पत्र में पाउडर का एक पैकेट भी था और उन्हें संदेह है कि यह &lsquo;खतरनाक&rsquo; हो सकता है. बीजेपी कार्यालय में बराड़ और सिरसा के नाम से अलग-अलग पत्र भी प्राप्त हुए. हालांकि, इन दोनों पत्रों को नहीं खोला गया. सरन ने कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आगे की कार्रवाई के लिए तीनों पत्र सौंप दिए हैं. पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. पंजाबी में हस्तलिखित पत्र में तीनों नेताओं को &lsquo;गद्दार&rsquo; कहा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हत्या का बदला लेने की मिली धमकी</strong><br />बीजेपी की पंजाब इकाई में महासचिव बराड़ और सरन पर सिख धर्म में &lsquo;हस्तक्षेप&rsquo; करने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी के इशारे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है. पत्र में कहा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सिरसा आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं और उन्हें सबक सिखाया जाएगा. पत्र में &lsquo;कनाडा और पाकिस्तान में कई भाइयों की हत्या&rsquo; का बदला लेने की भी धमकी दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पत्र में पिछले साल कनाडा में मारे गये खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर, लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले में शामिल और पिछले साल मारे गये खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह और पिछले साल पाकिस्तान में मारे गये आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवार के नामों का उल्लेख किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Jalandhar West Bypoll 2024: जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, CM भगवंत मान का होगा ‘लिटमस टेस्ट'” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/jalandhar-west-bypoll-2024-voting-today-bjp-congress-and-aap-candidate-cm-bhagwant-mann-litmus-test-2733589″ target=”_blank” rel=”noopener”>Jalandhar West Bypoll 2024: जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, CM भगवंत मान का होगा ‘लिटमस टेस्ट'</a><br /></strong></p>  पंजाब Uttarakhand Flood: CM धामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण, हर संभव मदद का दिया आश्वासन