Punjab By-Election 2024: ‘ऐसा सबक सीखाना कि दोबारा कोई इस्तीफा…’, BJP उम्मीदवार पर सीएम भगवंत मान का निशाना

Punjab By-Election 2024: ‘ऐसा सबक सीखाना कि दोबारा कोई इस्तीफा…’, BJP उम्मीदवार पर सीएम भगवंत मान का निशाना

<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Jalandhar West Bypoll 2024:</strong> पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मोहिंदर भगत के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान सीएम मान ने बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जालंधर वालों (शीतल अंगुराल) को ऐसा सबक सिखाना कि दोबारा पंजाब में कोई इस्तीफा देने की हिम्मत न करे. लोकतंत्र का मजाक समझ लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुशील कुमार रिंकु पर भी साधा निशाना</strong><br />वहीं उन्होंने पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकु पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा. सीएम मान ने कहा कि आप सांसद (सुशील कुमार रिंकु) बन गए थे, दोबारा बनने की कोशिश की तो क्या बन गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;शीतल अंगुराल का कोई स्टैंड नहीं है&rsquo;</strong><br />सीएम मान ने शीतल अंगुराल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो सत्ताधारी पार्टी से विधायक बन ही गए थे, अब इस्तीफा देकर कह रहे हैं कि बीजेपी से जीताओ, ताकि उन्हें लूटने का मौका मिल जाए. लेकिन अब अगर वो बीजेपी से विधायक बन भी गए तो भी उसे लूटने का मौका नहीं मिलेगा, यह याद रखना. सीएम मान ने कहा लोकतंत्र का मजाक उड़ाने वाले को हराओ, ताकि दोबारा वो बंदा पर्चा भी न भरे. इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है. अगली बार हम ऐसा कानून लेकर आएंगे कि जो ऐसे धोखा दे, वो दोबारा चुनाव में खड़ा न हो सके. शीतल अंगुराल का कोई स्टैंड नहीं है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>भगवंत मान ने कहा कि पहले उन्होंने इस्तीफा दिया, बाद में वापस लेने की बात कही. लोग सब समझते हैं. अगर पिछला विधायक ईमानदार होता तो दोबारा वोट देने की जरूरत नहीं पड़ती. अब भी वह विधायक बनने के लिए खड़ा है. इसका मतलब है कि वह यहां से पैसा नहीं कमा रहा था, वह वहां से पैसा बनाना चाहता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह की पंजाब में &lsquo;नो एंट्री&rsquo;, पैरोल पर कहां रहेंगे और क्या करेंगे? परिवार ने की ये मांग” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/amritpal-singh-parole-gets-4-days-parole-expected-to-oath-as-mp-on-july-5-in-parliament-waris-punjab-de-chief-no-entry-in-punjab-2729509″ target=”_blank” rel=”noopener”>Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह की पंजाब में &lsquo;नो एंट्री&rsquo;, पैरोल पर कहां रहेंगे और क्या करेंगे? परिवार ने की ये मांग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Jalandhar West Bypoll 2024:</strong> पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मोहिंदर भगत के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान सीएम मान ने बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जालंधर वालों (शीतल अंगुराल) को ऐसा सबक सिखाना कि दोबारा पंजाब में कोई इस्तीफा देने की हिम्मत न करे. लोकतंत्र का मजाक समझ लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुशील कुमार रिंकु पर भी साधा निशाना</strong><br />वहीं उन्होंने पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकु पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा. सीएम मान ने कहा कि आप सांसद (सुशील कुमार रिंकु) बन गए थे, दोबारा बनने की कोशिश की तो क्या बन गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;शीतल अंगुराल का कोई स्टैंड नहीं है&rsquo;</strong><br />सीएम मान ने शीतल अंगुराल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो सत्ताधारी पार्टी से विधायक बन ही गए थे, अब इस्तीफा देकर कह रहे हैं कि बीजेपी से जीताओ, ताकि उन्हें लूटने का मौका मिल जाए. लेकिन अब अगर वो बीजेपी से विधायक बन भी गए तो भी उसे लूटने का मौका नहीं मिलेगा, यह याद रखना. सीएम मान ने कहा लोकतंत्र का मजाक उड़ाने वाले को हराओ, ताकि दोबारा वो बंदा पर्चा भी न भरे. इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है. अगली बार हम ऐसा कानून लेकर आएंगे कि जो ऐसे धोखा दे, वो दोबारा चुनाव में खड़ा न हो सके. शीतल अंगुराल का कोई स्टैंड नहीं है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>भगवंत मान ने कहा कि पहले उन्होंने इस्तीफा दिया, बाद में वापस लेने की बात कही. लोग सब समझते हैं. अगर पिछला विधायक ईमानदार होता तो दोबारा वोट देने की जरूरत नहीं पड़ती. अब भी वह विधायक बनने के लिए खड़ा है. इसका मतलब है कि वह यहां से पैसा नहीं कमा रहा था, वह वहां से पैसा बनाना चाहता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह की पंजाब में &lsquo;नो एंट्री&rsquo;, पैरोल पर कहां रहेंगे और क्या करेंगे? परिवार ने की ये मांग” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/amritpal-singh-parole-gets-4-days-parole-expected-to-oath-as-mp-on-july-5-in-parliament-waris-punjab-de-chief-no-entry-in-punjab-2729509″ target=”_blank” rel=”noopener”>Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह की पंजाब में &lsquo;नो एंट्री&rsquo;, पैरोल पर कहां रहेंगे और क्या करेंगे? परिवार ने की ये मांग</a></strong></p>  पंजाब Hathras Stampede पर एक्शन में पुलिस, 24 लोग हिरासत में, पांच प्वाइंट्स में जानें- अब तक क्या-क्या हुआ?