PUSU Election Result 2025: ‘मेरे सिर पर गोली चलाओ…’, यह कहने वाली सलोनी राज महासचिव पद से जीतीं

PUSU Election Result 2025: ‘मेरे सिर पर गोली चलाओ…’, यह कहने वाली सलोनी राज महासचिव पद से जीतीं

<p style=”text-align: justify;”><strong>Patna University Student Union Election Result 2025 Saloni Raj Wins: </strong><span style=”font-weight: 400;”>पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव शनिवार (29 मार्च, 2025) को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शनिवार की देर रात परिणाम भी जारी कर दिए गए. महासचिव पद से निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज की जीत हुई है. उन्हें 4274 वोट मिले हैं. 2375 मतों से वे चुनाव जीतीं हैं. दूसरे नंबर पर अंकित राज (ABVP) रहे. उन्हें 1899 मत मिले हैं.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>चुनाव से पहले प्रचार के दौरान सलोनी राज के दोस्तों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. उन्होंने मजबूती से प्रतिकार किया था. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>दरअसल बीते बुधवार को मगध महिला कॉलेज के पास दो गुटों में पहले झड़प हुई थी. महासचिव पद की निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज और उनके साथियों के साथ मारपीट हुई जिसके बाद पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ था. सलोनी राज का गुस्सा साफ दिख रहा था. पहले तो कैमरे पर वे कुछ बोलने से बचती रहीं लेकिन बाद में अपने साथी की पिटाई से इस कदर आक्रोशित हो गईं कि गुस्से में कैमरे पर कहा, “मेरे सिर पर गोली चलाओ&hellip;”. सलोनी का यह कहना था कि वो निर्दलीय लड़ रही हैं. उनके ऊपर संगठन का हाथ नहीं है. वे मगध महिला कॉलेज में कैंपेनिंग कर रही थीं. इसी दौरान यह सब घटना हो गई.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीडियो में सलोनी राज ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सलोनी राज का घटना के बाद एक वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इसमें वे कह रही हैं, “वीडियो प्लीज बंद करिए&hellip; हमको अभी कुछ नहीं बोलना है.” घायल दोस्त को देखने के बाद आगे कहा, “जो भी ऐसी किया है न&hellip; मेरे मुंह पर गोली चलाओ. मेरे सिर पर चलाओ गोली. मेरे लोगों के साथ क्यूं ऐसा करते हो? हम आपको ओपन चैलेंज देते हैं.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>आगे कहती हैं, “लड़की समझ के कमजोर समझ लिए हो&hellip; हम निर्दलीय जो किए हैं न वो तुम संगठन वाले नहीं कर पाए होगे. मेरे सिर पर आकर गोली चलाओ तब हम मानेंगे. अपने आपको समझे क्या हो? यहां पर मेल डॉमिनेंट चल रहा है क्या? एक लड़की अपने दम पर जीतना चाह रही है तो तुम सब लोगों को मिर्ची लग रही है न&hellip; इस बार लड़की जीतेगी और छात्रसंघ पर राज करेगी. तुम लोगों को क्या लगता है डरा दोगे हम लोगों को&hellip; नहीं रुकेंगे&hellip; नहीं रुकेंगे. सीना ठोक के बोल रहे हैं.” अब सलोनी की जीत हो गई है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/amit-shah-bihar-tour-full-details-visit-time-bihar-assembly-election-2025-plan-meeting-seat-sharing-2914615″>Amit Shah Bihar Tour: अमित शाह के बिहार दौरे के पीछे ये है A टू Z कहानी, सामने आई एक-एक बात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna University Student Union Election Result 2025 Saloni Raj Wins: </strong><span style=”font-weight: 400;”>पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव शनिवार (29 मार्च, 2025) को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शनिवार की देर रात परिणाम भी जारी कर दिए गए. महासचिव पद से निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज की जीत हुई है. उन्हें 4274 वोट मिले हैं. 2375 मतों से वे चुनाव जीतीं हैं. दूसरे नंबर पर अंकित राज (ABVP) रहे. उन्हें 1899 मत मिले हैं.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>चुनाव से पहले प्रचार के दौरान सलोनी राज के दोस्तों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. उन्होंने मजबूती से प्रतिकार किया था. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>दरअसल बीते बुधवार को मगध महिला कॉलेज के पास दो गुटों में पहले झड़प हुई थी. महासचिव पद की निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज और उनके साथियों के साथ मारपीट हुई जिसके बाद पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ था. सलोनी राज का गुस्सा साफ दिख रहा था. पहले तो कैमरे पर वे कुछ बोलने से बचती रहीं लेकिन बाद में अपने साथी की पिटाई से इस कदर आक्रोशित हो गईं कि गुस्से में कैमरे पर कहा, “मेरे सिर पर गोली चलाओ&hellip;”. सलोनी का यह कहना था कि वो निर्दलीय लड़ रही हैं. उनके ऊपर संगठन का हाथ नहीं है. वे मगध महिला कॉलेज में कैंपेनिंग कर रही थीं. इसी दौरान यह सब घटना हो गई.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीडियो में सलोनी राज ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सलोनी राज का घटना के बाद एक वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इसमें वे कह रही हैं, “वीडियो प्लीज बंद करिए&hellip; हमको अभी कुछ नहीं बोलना है.” घायल दोस्त को देखने के बाद आगे कहा, “जो भी ऐसी किया है न&hellip; मेरे मुंह पर गोली चलाओ. मेरे सिर पर चलाओ गोली. मेरे लोगों के साथ क्यूं ऐसा करते हो? हम आपको ओपन चैलेंज देते हैं.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>आगे कहती हैं, “लड़की समझ के कमजोर समझ लिए हो&hellip; हम निर्दलीय जो किए हैं न वो तुम संगठन वाले नहीं कर पाए होगे. मेरे सिर पर आकर गोली चलाओ तब हम मानेंगे. अपने आपको समझे क्या हो? यहां पर मेल डॉमिनेंट चल रहा है क्या? एक लड़की अपने दम पर जीतना चाह रही है तो तुम सब लोगों को मिर्ची लग रही है न&hellip; इस बार लड़की जीतेगी और छात्रसंघ पर राज करेगी. तुम लोगों को क्या लगता है डरा दोगे हम लोगों को&hellip; नहीं रुकेंगे&hellip; नहीं रुकेंगे. सीना ठोक के बोल रहे हैं.” अब सलोनी की जीत हो गई है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/amit-shah-bihar-tour-full-details-visit-time-bihar-assembly-election-2025-plan-meeting-seat-sharing-2914615″>Amit Shah Bihar Tour: अमित शाह के बिहार दौरे के पीछे ये है A टू Z कहानी, सामने आई एक-एक बात</a></strong></p>  बिहार Amit Shah: अमित शाह की पहली बैठक में ही नेताओं को मिला अहम टास्क, जानें पटना में मीटिंग की खास बातें