<p style=”text-align: justify;”><strong>Banswara Suicide</strong>: बांसवाड़ा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां ने अपने 3 साल के बेटे की हत्या कर दी उसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या की है. पड़ोसियों को पता चल तो उन्होंने बच्चे का शव फंदे से उतारा और फिर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और मां का शव लेकर हॉस्पिटल पहुंचाया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.</p>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>यह हुई घटना</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>मामला बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र का है. कुंडला खुर्द गांव की रहने वाली 24 साल की शकुंतला ने अपने 3 साल के बेटे को फंदे से लटकाया और खुद भी लटक गई. थानाधिकारी कालूलाल ने बताया कि मृतक महिला का पति नारायण हैदराबाद में मजदूरी करता है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>घर पर ससुर, सास के साथ वह रहती थी. सास नरेगा में मजदूरी करने के लिए गई थी और ससुर खेत पर गए हुए थे. महिला ने पहले अपने बेटे पीयूष को घर के अंदर की फंदे से लटकाया. इसके बाद वह खुद लटक गई. इसके कुछ देर बाद पड़ोसी घर पर गया था उसने यह चौकाने वाला दृश्य देखा. उसने पड़ोसियों और ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना के बाद सभी मौके पर पहुंचे. बच्चे पीयूष का फंदे से शव उतारा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>पुलिस ने आगे कहा कि पति को सूचना दे दी गई है. अभी किसी पक्ष की तरफ से रिपोर्ट नहीं आई है. महिला का मोबाइल चेक किया तो अंतिम बार उसने उसके पिता से बात की थी. पति और पिता के आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. शकुंतला और नारायण की कोरोना काल में 4 साल पहले ही शादी हुई थी. अभी तक विवाद कोई भी सामने नहीं आया है. मामले की जांच की जा रही है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें:</strong> <strong><a title=”NEET रिजल्ट को लेकर बड़ा विरोध, दोबारा एग्जाम कराने की मांग पर अड़े 20 हजार छात्र, सुप्रीम कोर्ट से मांगी मदद” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/neet-ug-exam-2024-scam-protest-20000-students-reach-supreme-court-for-justice-ann-2711517″ target=”_self”>NEET रिजल्ट को लेकर बड़ा विरोध, दोबारा एग्जाम कराने की मांग पर अड़े 20 हजार छात्र, सुप्रीम कोर्ट से मांगी मदद</a></strong></div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Banswara Suicide</strong>: बांसवाड़ा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां ने अपने 3 साल के बेटे की हत्या कर दी उसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या की है. पड़ोसियों को पता चल तो उन्होंने बच्चे का शव फंदे से उतारा और फिर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और मां का शव लेकर हॉस्पिटल पहुंचाया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.</p>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>यह हुई घटना</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>मामला बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र का है. कुंडला खुर्द गांव की रहने वाली 24 साल की शकुंतला ने अपने 3 साल के बेटे को फंदे से लटकाया और खुद भी लटक गई. थानाधिकारी कालूलाल ने बताया कि मृतक महिला का पति नारायण हैदराबाद में मजदूरी करता है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>घर पर ससुर, सास के साथ वह रहती थी. सास नरेगा में मजदूरी करने के लिए गई थी और ससुर खेत पर गए हुए थे. महिला ने पहले अपने बेटे पीयूष को घर के अंदर की फंदे से लटकाया. इसके बाद वह खुद लटक गई. इसके कुछ देर बाद पड़ोसी घर पर गया था उसने यह चौकाने वाला दृश्य देखा. उसने पड़ोसियों और ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना के बाद सभी मौके पर पहुंचे. बच्चे पीयूष का फंदे से शव उतारा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>पुलिस ने आगे कहा कि पति को सूचना दे दी गई है. अभी किसी पक्ष की तरफ से रिपोर्ट नहीं आई है. महिला का मोबाइल चेक किया तो अंतिम बार उसने उसके पिता से बात की थी. पति और पिता के आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. शकुंतला और नारायण की कोरोना काल में 4 साल पहले ही शादी हुई थी. अभी तक विवाद कोई भी सामने नहीं आया है. मामले की जांच की जा रही है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें:</strong> <strong><a title=”NEET रिजल्ट को लेकर बड़ा विरोध, दोबारा एग्जाम कराने की मांग पर अड़े 20 हजार छात्र, सुप्रीम कोर्ट से मांगी मदद” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/neet-ug-exam-2024-scam-protest-20000-students-reach-supreme-court-for-justice-ann-2711517″ target=”_self”>NEET रिजल्ट को लेकर बड़ा विरोध, दोबारा एग्जाम कराने की मांग पर अड़े 20 हजार छात्र, सुप्रीम कोर्ट से मांगी मदद</a></strong></div> राजस्थान Modi Government 3.0: चिराग पासवान निभाएंगे अब अहम जिम्मेदारी, मोदी की नई सरकार में मिला खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय