Rajasthan Paper Leak: राजस्थान पेपर लीक मामले में SOG का एक्शन, जोधपुर से ट्रेनी महिला SI को पकड़ा

Rajasthan Paper Leak: राजस्थान पेपर लीक मामले में SOG का एक्शन, जोधपुर से ट्रेनी महिला SI को पकड़ा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Paper Leak Case:</strong> राजस्थान एसआई भर्ती पेपर लीक मामले (Rajasthan Paper Leak Case) में एसओजी (SOG) को एक और बड़ी सफलता मिली है. एसओजी ने शनिवार (8 जून) को जोधपुर (Jodhpur) से एक उप निरीक्षक (SI) को पकड़ा है. आरपीटीसी जोधपुर में प्रशिक्षण ले रही आरएसी की प्लाटून कमांडर प्रभा बिश्नोई को एसओजी टीम ने पकड़ा है. जोधपुर निवासी प्रभा बिश्नोई को पूछताछ के लिए जयपुर एसओजी मुख्यालय ले जाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने चालान पेश करने के बाद अब सरगना सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. SOG ने एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के वांटेड 12 आरोपियों पर ईनाम घोषित किया था. इसमें से सबसे अधिक पेपर लीक सरगना यूनिक भांभू पर एक लाख रुपये और ओम प्रकाश ढाका पर 75 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपियों पर रखा गया लाखों का ईनाम</strong><br />इसके अलावा छह आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये और चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. यूनिक उर्फ पंकज भांभू पुत्र जगदीश जाट (36) निवासी पूनिया कॉलोनी चुरु हसनपुर की रविंद्र बाल भारती स्कूल से उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर चुराया था. इसके लिए स्कूल के कर्मचारी राजेश को 10 लाख रुपये दिए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अभ्यर्थियों से वसूली गई मोटी रकम<br /></strong>वहीं पेपर चुराने के बाद गिरोह के साथी जगदीश बिश्नोई को व्हाट्सएप के माध्यम से पेपर भेजा गया. वहां से फिर पेपर सॉल्व करने वाले हेडर्स के पास पेपर पहुंचा. ओमप्रकाश ढाका पुत्र किशनाराम विश्नोई (37) करड़ा सांचोर ने चोरी किया और पेपर लेने के इच्छुक अभ्यर्थी लेकर आया था. इसके बदले उसने अभ्यर्थियों से मोटी रकम ली थी. यह यूनिक और जगदीश का नजदीकी रहा है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले अशोक गहलोत ने रख दी ये बड़ी मांग, कहा- &lsquo;पहला हक राजस्थान का…” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/ashok-gehlot-demands-special-status-for-rajasthan-befor-pm-narendra-modi-cabinet-oath-taking-ceremony-2710753″ target=”_blank” rel=”noopener”>मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले अशोक गहलोत ने रख दी ये बड़ी मांग, कहा- &lsquo;पहला हक राजस्थान का…'</a></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Paper Leak Case:</strong> राजस्थान एसआई भर्ती पेपर लीक मामले (Rajasthan Paper Leak Case) में एसओजी (SOG) को एक और बड़ी सफलता मिली है. एसओजी ने शनिवार (8 जून) को जोधपुर (Jodhpur) से एक उप निरीक्षक (SI) को पकड़ा है. आरपीटीसी जोधपुर में प्रशिक्षण ले रही आरएसी की प्लाटून कमांडर प्रभा बिश्नोई को एसओजी टीम ने पकड़ा है. जोधपुर निवासी प्रभा बिश्नोई को पूछताछ के लिए जयपुर एसओजी मुख्यालय ले जाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने चालान पेश करने के बाद अब सरगना सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. SOG ने एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के वांटेड 12 आरोपियों पर ईनाम घोषित किया था. इसमें से सबसे अधिक पेपर लीक सरगना यूनिक भांभू पर एक लाख रुपये और ओम प्रकाश ढाका पर 75 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपियों पर रखा गया लाखों का ईनाम</strong><br />इसके अलावा छह आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये और चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. यूनिक उर्फ पंकज भांभू पुत्र जगदीश जाट (36) निवासी पूनिया कॉलोनी चुरु हसनपुर की रविंद्र बाल भारती स्कूल से उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर चुराया था. इसके लिए स्कूल के कर्मचारी राजेश को 10 लाख रुपये दिए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अभ्यर्थियों से वसूली गई मोटी रकम<br /></strong>वहीं पेपर चुराने के बाद गिरोह के साथी जगदीश बिश्नोई को व्हाट्सएप के माध्यम से पेपर भेजा गया. वहां से फिर पेपर सॉल्व करने वाले हेडर्स के पास पेपर पहुंचा. ओमप्रकाश ढाका पुत्र किशनाराम विश्नोई (37) करड़ा सांचोर ने चोरी किया और पेपर लेने के इच्छुक अभ्यर्थी लेकर आया था. इसके बदले उसने अभ्यर्थियों से मोटी रकम ली थी. यह यूनिक और जगदीश का नजदीकी रहा है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले अशोक गहलोत ने रख दी ये बड़ी मांग, कहा- &lsquo;पहला हक राजस्थान का…” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/ashok-gehlot-demands-special-status-for-rajasthan-befor-pm-narendra-modi-cabinet-oath-taking-ceremony-2710753″ target=”_blank” rel=”noopener”>मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण से पहले अशोक गहलोत ने रख दी ये बड़ी मांग, कहा- &lsquo;पहला हक राजस्थान का…'</a></strong></p>
</div>  राजस्थान ‘टुकड़ों में बंटे हुए लोग कह रहे कि हमारी मिली-जुली सरकार…’ नरोत्तम मिश्रा का विपक्ष पर निशाना