पंजाब के केंद्र सरकार द्वारा रोके गए रुलर डेवलपमेंट फंड (RDF) का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। इस मामले में आज सोमवार को सुनवाई होगी। इस दौरान पंजाब सरकार अपना पक्ष रखेगी। हालांकि पंजाब सरकार का पहले दिन से कहना है कि केंद्र सरकार जानबूझकर फंड रोक रही है। सारा काम नियमों के मुताबिक किया जा रहा है। उनकी तरफ से अपने एक्ट में संशोधन तक किया गया है। 66 हजार किमी सड़कों का मामला लटका RDF इश्यू को लेकर केंद्र और पंजाब सरकार में कई बार विवाद हुआ है। पंजाब सरकार के विधायकों का तर्क है कि केंद्र सरकार ने पहले किसानों के लिए 3 कृषि कानून लागू किए थे। लेकिन जब किसानों के संघर्ष के चलते सरकार इसमें कामयाब नहीं हो पाई तो यह चाल चली गई। केंद्र की तरफ से करीब 6700 करोड़ रुपए का फंड रोका गया। क्योंकि RDF का सारा पैसा गांवों के लिए खर्च होता है। उससे ग्रामीण एरिया की 66 हजार किलोमीटर सड़क बनाई जानी थी। लेकिन जानबूझकर ऐसा किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब के खिलाफ जानबूझकर साजिश रची जा रही है। मंडी बोर्ड को तबाह किया जा रहा है। राज्यसभा में उठ चुका है मुद्दा पंजाब के करोड़ों रुपए का फंड रोके जाने का मुद्दा सांसद राघव चड्ढा की तरफ से राज्यसभा में उठाया गया था। चड्ढा ने कहा था कि केंद्र ने RDF के तहत 5600 करोड़, मंडी बोर्ड के तहत 1100 करोड़, नेशनल हेल्थ मिशन के 1100 करोड़, समग्र शिक्षा अभियान के 180 करोड़ और कैपिटल क्रिएशन के तहत 1800 करोड़ रुपए के फंड रोक रखे हैं। पंजाब के केंद्र सरकार द्वारा रोके गए रुलर डेवलपमेंट फंड (RDF) का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। इस मामले में आज सोमवार को सुनवाई होगी। इस दौरान पंजाब सरकार अपना पक्ष रखेगी। हालांकि पंजाब सरकार का पहले दिन से कहना है कि केंद्र सरकार जानबूझकर फंड रोक रही है। सारा काम नियमों के मुताबिक किया जा रहा है। उनकी तरफ से अपने एक्ट में संशोधन तक किया गया है। 66 हजार किमी सड़कों का मामला लटका RDF इश्यू को लेकर केंद्र और पंजाब सरकार में कई बार विवाद हुआ है। पंजाब सरकार के विधायकों का तर्क है कि केंद्र सरकार ने पहले किसानों के लिए 3 कृषि कानून लागू किए थे। लेकिन जब किसानों के संघर्ष के चलते सरकार इसमें कामयाब नहीं हो पाई तो यह चाल चली गई। केंद्र की तरफ से करीब 6700 करोड़ रुपए का फंड रोका गया। क्योंकि RDF का सारा पैसा गांवों के लिए खर्च होता है। उससे ग्रामीण एरिया की 66 हजार किलोमीटर सड़क बनाई जानी थी। लेकिन जानबूझकर ऐसा किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब के खिलाफ जानबूझकर साजिश रची जा रही है। मंडी बोर्ड को तबाह किया जा रहा है। राज्यसभा में उठ चुका है मुद्दा पंजाब के करोड़ों रुपए का फंड रोके जाने का मुद्दा सांसद राघव चड्ढा की तरफ से राज्यसभा में उठाया गया था। चड्ढा ने कहा था कि केंद्र ने RDF के तहत 5600 करोड़, मंडी बोर्ड के तहत 1100 करोड़, नेशनल हेल्थ मिशन के 1100 करोड़, समग्र शिक्षा अभियान के 180 करोड़ और कैपिटल क्रिएशन के तहत 1800 करोड़ रुपए के फंड रोक रखे हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में युवक ने लगाई फांसी:चाचा बोले- मौसी के बेटे ने गर्लफ्रेंड से कर ली शादी, कमेंट्स करके देता था ताने
लुधियाना में युवक ने लगाई फांसी:चाचा बोले- मौसी के बेटे ने गर्लफ्रेंड से कर ली शादी, कमेंट्स करके देता था ताने पंजाब के लुधियाना में एक ऑटो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। मृतक का नाम विनीत है। विनीत ने अपनी मौसी के बेटे और बहू से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने उस समय आत्महत्या की जब पूरा परिवार उसकी दादी की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट गया हुआ था। वापस लौटने पर परिजनों ने विनीत का शव फंदे से लटका देखा और तुरंत कंगनवाल थाना पुलिस को सूचना दी। रिश्तेदार में ही लड़की से प्रेम-प्रसंग बताया जाता है कि लड़के का रिश्तेदारी में युवती से था अफेयर लेकिन शादी नहीं हुई। मृतक विनीत के चाचा राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विनीत ऑटो चलाने का काम करता है। वह ढांढारी इलाके का रहने वाला है। रिश्तेदार में ही एक लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों का प्रेम-प्रसंग काफी दिनों तक चला। इसी बीच वह लड़की विनीत की मौसी के बेटे विजय कुमार हैरी से भी बातचीत करने लगी। उस लड़की ने करीब 2 महीने पहले हैरी की शादी कर ली।
हैरी विनित को करता था कमेंट्स शादी होने के बाद हैरी विनित को कमेंट्स करता था। राज कुमार के मुताबिक हैरी अपने इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर विनित को नीचा दिखाने की कोशिश करना। जिस कारण कुछ दिन पहले दोनों की जमकर बहसबाजी भी हुई थी। मामला पुलिस थाना तक पहुंच गया था। अब फिर हैरी उसे तंग परेशान करने लगा था। राज कुमार ने कहा कि चौकी कंगनवाल की पुलिस हैरी के घर शिमलापुरी उसे पकड़ने गई थी लेकिन उन लोगों ने पुलिस को बेरंग लौटा दिया। राज कुमार ने कहा कि वह विनित के शव का संस्कार तभी करेंगे जब तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती। विनित अपने परिवार का बड़ा बेटा था। वहीं एक मात्र परिवार का कमाने वाला शख्त था।
फाजिल्का में बछड़े का कटा हुआ सिर लटकाया:बच्चे की मौत के बाद गाय नहीं दे रही दूध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
फाजिल्का में बछड़े का कटा हुआ सिर लटकाया:बच्चे की मौत के बाद गाय नहीं दे रही दूध, पुलिस ने किया गिरफ्तार पंजाब के फाजिल्का में कैंट रोड पर एक गाय के बछड़े का सिर काट कर घर ने लटका कर रखने का मामला सामने आया है l जिसका पता चलने पर हिंदू संगठन के लोग पुलिस को साथ लेकर उक्त व्यक्ति के ठिकाने पर पहुंचे l जहां पुलिस ने न सिर्फ कटा हुआ बछड़े का सिर कब्जे में लिया। बल्कि इस मामले में पर्चा दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है l घर में लटका मिला बछड़े का सिर जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि उनको बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद फिरोजपुर विभाग के संयोजक मनीश कुमार निवासी कैंट रोड फाजिल्का ने बयान दर्ज करवाए थे कि रोशन लाल निवासी कैंट रोड फाजिल्का ने अपने घर में दूध दूहने के लिए एक गाय रखी हुई थी। लेकिन बछड़ा मर जाने के बाद वह दूध नहीं देती थी। इस दौरान उसने पिछले लगभग एक सप्ताह से एक बछड़े का कटा हुआ सिर अपने घर में लाकर रखा हुआ था। जिसे वह गाय के सामने रख देता था, जिससे गऊ दूध दे देती थी। हालांकि बछड़े के कटे हुए सिर से दुर्गध न आए इसलिए उस पर केमिकल लगा दिया गया थाl आरोपी को किया गिरफ्तार इस घृणित कार्य की जानकारी थाना सिटी पुलिस को देने के बाद पुलिस ने उक्त आरोपी पर धारा 3,4 दि पंजाब प्रोहीबिशन आफ काओ सलाटर एक्ट 1995 के अधीन तहत मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को बछड़े के कटे हुए सिर सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जालंधर में 32 वर्षीय युवक की मौत:दोस्त संग निकला था घर से, शव के पास इंजेक्शन मिले, मौके पर तड़प रहा था साथी
जालंधर में 32 वर्षीय युवक की मौत:दोस्त संग निकला था घर से, शव के पास इंजेक्शन मिले, मौके पर तड़प रहा था साथी पंजाब के जालंधर में भार्गव कैंप के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को शव के पास से नशे के कुछ इंजेक्शन मिले हैं। थाना भार्गव कैंप के एसएचओ गुरमुख सिंह ने कहा- उक्त युवक की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। परिवार ने पुलिस ने कहा है कि वह रोड पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक कुंवारा था और घर से दोस्त को मिलने के लिए निकला था। जब शव मिला तो उसका उक्त दोस्त नशा न मिलने के कारण मौके पर तड़प रहा था। मगर पुलिस ने मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई थी। मगर करीब 2 घंटे बाद परिवार को राकेश के बेसुध पड़े होने की सूचना मिली। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। राकेश वेटर का काम करता था। मगर आज कल घर पर ही रहता था। पुलिस ने एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है। कॉलोनियां के पास पड़ा था राकेश का शव परिवार का कहना है कि राकेश शराब जरूर पीता था, मगर सूखा नशा उसने कब करना शुरू किया, इस बारे में नहीं पता चला। रोजाना की तरह राकेश कुमार अपने घर से निकला था। परिवार को राकेश ने कहा था कि वह अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहा है। करीब 2 घंटे बाद किसी राहगीर का फोन आया कि राकेश की हालत गंभीर बनी हुई है और वह भार्गव कैंप कॉलोनियां के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत परिवार मौके पर पहुंच गया था। भार्गव कैंप थाने क्षेत्र में हुई घटना परिवार ने मौके से एक अन्य लाडी नाम के युवक भी पकड़ा है। जिसने माना कि राकेश और वह नशा करने के लिए निकले थे। लाडी ने कहा- राकेश ने शराब पी हुई थी। उसने राकेश को मना भी किया था कि इंजेक्शन न लगाए। मगर वह नहीं माना और उसने इंजेक्शन लगा लिया और उसने भी इंजेक्शन लगाना था। मगर उससे पहले ही राकेश की हालत खराब हो गई। लाडी भी मौके पर नशा न मिलने के कारण तड़प रहा था। मगर राकेश की मौत हो गई थी। राकेश को श्रीनगर गया हुआ था। मगर दो दिन पहले ही राकेश वापस लौटा था। शनिवार को देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लाडी ने माना कि वह भार्गव कैंप एरिया के रहने वाले नशा तस्कर अंडर टेकर से इंजेक्शन और नशा लेकर आते थे। शनिवार को भी लाडी के पैसे से उससे नशा लेकर आए थे।