<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> राष्ट्रीय जनता दल(RJD) विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने होली के दिन एक सिपाही से डांस करवाया. जिसका वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी एनडीए नेताओं के निशाने आ गई है. इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेज प्रताप पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो बीच बोया जाता है पौधा उसी तरह निकलेगा. सिन्हा ने कहा कि राजद का कल्चर वही है जो जंगलराज में था, डीएम-एसपी को खैनी बनाने के लिए कहते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा, “बापे पूत परापत घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़म थोड़ा. पिता वाला गुण तो रहेगा ही, इसमें कोई नई बात नहीं है. राजद का कल्चर ही कानून की धज्जी उड़ाना, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना और संविधान का बार-बार अपमान करना. लोगों को हतोत्साहित करना. जो लोग राजद में रहे हैं वो कितना भी चेहरा बदल ले, लेकिन सोच और संस्कार वहीं रहेगा.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> पटना (बिहार): राजद नेता तेज प्रताप यादव पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा,”जो बीच बोया जाता है पौधा उसी तरह निकलेगा…राजद की संस्कृति वही है ना जो जंगलराज में था…राजद की संस्कृति है कि कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना और… <a href=”https://t.co/QT0YLUdwIE”>pic.twitter.com/QT0YLUdwIE</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1901118855575204218?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 16, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ASI की मौत पर क्या बोले डिप्टी सीएम?</strong><br />इससे पहले मुंगेर एएसआई संतोष कुमार सिंह की मौत पर भी डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेगी. अपराध और भ्रष्टाचार की मानसिकता को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है. इसकी जिम्मेदारी के लिए भारतीय जनता पार्टी, एनडीए गठबंधन सुशासन के लिए सत्ता में आई है. सत्ता में बैठने के लिए नहीं. हर हाल में एक्शन होगा. ऐसी मानसिकता के लोग बख्शे नहीं जाएंगे जो इस तरह प्रशासन पर अपनी दबिश बढ़ाना चाहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी सीएम ने कहा कि बहुत हद तक माफिया पर अंकुश लगा है. कुछ अराजकता की मानसिकता के लोग हैं जो इस तरह के खेल खेलकर सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर जिस भाषा में समझेंगे उस भाषा में प्रशासन समझाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/4MYlQTTmqQ8?si=kQ5fvtH8UMrHvw4C” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Bihar: ‘आम आदमी नहीं माफिया, अपराधी सुरक्षित हैं’, ASI की हत्या पर भड़के सांसद पप्पू यादव” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/mp-pappu-yadav-furious-over-asi-santosh-kumar-murder-in-bihar-munger-asi-attack-2904723″ target=”_blank” rel=”noopener”>Bihar: ‘आम आदमी नहीं माफिया, अपराधी सुरक्षित हैं’, ASI की हत्या पर भड़के सांसद पप्पू यादव</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> राष्ट्रीय जनता दल(RJD) विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने होली के दिन एक सिपाही से डांस करवाया. जिसका वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी एनडीए नेताओं के निशाने आ गई है. इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेज प्रताप पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो बीच बोया जाता है पौधा उसी तरह निकलेगा. सिन्हा ने कहा कि राजद का कल्चर वही है जो जंगलराज में था, डीएम-एसपी को खैनी बनाने के लिए कहते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा, “बापे पूत परापत घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़म थोड़ा. पिता वाला गुण तो रहेगा ही, इसमें कोई नई बात नहीं है. राजद का कल्चर ही कानून की धज्जी उड़ाना, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना और संविधान का बार-बार अपमान करना. लोगों को हतोत्साहित करना. जो लोग राजद में रहे हैं वो कितना भी चेहरा बदल ले, लेकिन सोच और संस्कार वहीं रहेगा.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> पटना (बिहार): राजद नेता तेज प्रताप यादव पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा,”जो बीच बोया जाता है पौधा उसी तरह निकलेगा…राजद की संस्कृति वही है ना जो जंगलराज में था…राजद की संस्कृति है कि कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना और… <a href=”https://t.co/QT0YLUdwIE”>pic.twitter.com/QT0YLUdwIE</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1901118855575204218?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 16, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ASI की मौत पर क्या बोले डिप्टी सीएम?</strong><br />इससे पहले मुंगेर एएसआई संतोष कुमार सिंह की मौत पर भी डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेगी. अपराध और भ्रष्टाचार की मानसिकता को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है. इसकी जिम्मेदारी के लिए भारतीय जनता पार्टी, एनडीए गठबंधन सुशासन के लिए सत्ता में आई है. सत्ता में बैठने के लिए नहीं. हर हाल में एक्शन होगा. ऐसी मानसिकता के लोग बख्शे नहीं जाएंगे जो इस तरह प्रशासन पर अपनी दबिश बढ़ाना चाहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी सीएम ने कहा कि बहुत हद तक माफिया पर अंकुश लगा है. कुछ अराजकता की मानसिकता के लोग हैं जो इस तरह के खेल खेलकर सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर जिस भाषा में समझेंगे उस भाषा में प्रशासन समझाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/4MYlQTTmqQ8?si=kQ5fvtH8UMrHvw4C” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Bihar: ‘आम आदमी नहीं माफिया, अपराधी सुरक्षित हैं’, ASI की हत्या पर भड़के सांसद पप्पू यादव” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/mp-pappu-yadav-furious-over-asi-santosh-kumar-murder-in-bihar-munger-asi-attack-2904723″ target=”_blank” rel=”noopener”>Bihar: ‘आम आदमी नहीं माफिया, अपराधी सुरक्षित हैं’, ASI की हत्या पर भड़के सांसद पप्पू यादव</a></strong></p> बिहार सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली दो बड़े नालों का किया निरीक्षण, गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार
‘RJD का कल्चर कानून की धज्जियां उड़ाना…’, डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा का तेज प्रताप यादव पर हमला
