<p style=”text-align: justify;”>राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अकेले महाराष्ट्र का चुनाव लड़ रही है. किसी दल से गठबंधन नहीं किया है. इस बीच कोथरूड सीट से पार्टी के उम्मीदवार किशोर शिंदे ने आरएसएस और देवेंद्र फडणवीस का जिक्र कर बड़ा बयान दे दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>किशोर शिंदे ने कहा, “बीजेपी ने वोट के कारण दो पार्टियों को फोड़ दिया है. देवेंद्र फडणवीस ने खुद ही बोला है कि मैं फोड़कर आया हूं. ये आरएसएस को पसंद नहीं आया है. इसलिए इस चुनाव में कुछ अलग फरफॉर्मेंस होना वाला है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Pune, Maharashtra | On his candidature from Kothrud Assembly constituency, MNS leader Kishore Shinde says, “…In this election, everyone will perform differently from before. In Maharashtra, MNS has been the only party which has never formed an alliance with any other… <a href=”https://t.co/ewAfAFFdxX”>pic.twitter.com/ewAfAFFdxX</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1849048238399336875?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 23, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>क्या एमएनएस महाराष्ट्र में विकल्प देने के लिए तैयार है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “महायुति और महाविकास अघाड़ी अलग-अलग लड़ रहे हैं. एक ही पार्टी है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जिसने आज तक किसी पार्टी से अलयांस नहीं किया है. हमलोग हमेशा अकेले चल रहे हैं. आज भी अकेले जा रहे हैं. महाराष्ट्र के डेवलपमेंट की बात को हम लोग सामने रख रहे हैं.” </p> <p style=”text-align: justify;”>राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अकेले महाराष्ट्र का चुनाव लड़ रही है. किसी दल से गठबंधन नहीं किया है. इस बीच कोथरूड सीट से पार्टी के उम्मीदवार किशोर शिंदे ने आरएसएस और देवेंद्र फडणवीस का जिक्र कर बड़ा बयान दे दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>किशोर शिंदे ने कहा, “बीजेपी ने वोट के कारण दो पार्टियों को फोड़ दिया है. देवेंद्र फडणवीस ने खुद ही बोला है कि मैं फोड़कर आया हूं. ये आरएसएस को पसंद नहीं आया है. इसलिए इस चुनाव में कुछ अलग फरफॉर्मेंस होना वाला है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Pune, Maharashtra | On his candidature from Kothrud Assembly constituency, MNS leader Kishore Shinde says, “…In this election, everyone will perform differently from before. In Maharashtra, MNS has been the only party which has never formed an alliance with any other… <a href=”https://t.co/ewAfAFFdxX”>pic.twitter.com/ewAfAFFdxX</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1849048238399336875?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 23, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>क्या एमएनएस महाराष्ट्र में विकल्प देने के लिए तैयार है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “महायुति और महाविकास अघाड़ी अलग-अलग लड़ रहे हैं. एक ही पार्टी है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जिसने आज तक किसी पार्टी से अलयांस नहीं किया है. हमलोग हमेशा अकेले चल रहे हैं. आज भी अकेले जा रहे हैं. महाराष्ट्र के डेवलपमेंट की बात को हम लोग सामने रख रहे हैं.” </p> महाराष्ट्र महाराष्ट्र की सियासत में 9 नंबर का खेल, कौन हुआ पास-कौन फेल?