RTE के तहत तीसरे राउंड का आवेदन 1 फरवरी से:लखनऊ में पहले राउंड में 71387 स्टूडेंट्स को मिली सीट, दूसरे राउंड में 95591 अप्लीकेशन

RTE के तहत तीसरे राउंड का आवेदन 1 फरवरी से:लखनऊ में पहले राउंड में 71387 स्टूडेंट्स को मिली सीट, दूसरे राउंड में 95591 अप्लीकेशन

लखनऊ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत 2 चरणों में कुल 2 लाख 28 हजार 37 बच्चों ने आवेदन किया है। पहले चरण में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 71 हजार 381 बच्चों को मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा सीट आवंटित की गई है। 71 हजार बच्चों को मिली सीट पहले चरण में 1 लाख 32 हजार 446 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 1 लाख 2 हजार 58 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। 71 हजार 381 बच्चों को निजी विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा के लिए सीट आवंटित की गई। दूसरे चरण में 95 हजार से अधिक आवेदन, सूची 27 जनवरी को होगी जारी दूसरे चरण में आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी थी, जिसके तहत कुल 95 हजार 591 आवेदन प्राप्त हुए। अब इन आवेदनों की जांच की जा रही है। 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से सीट आवंटन कर 27 जनवरी तक चयनित बच्चों की सूची जारी कर प्रवेश कराया जाएगा। लखनऊ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत 2 चरणों में कुल 2 लाख 28 हजार 37 बच्चों ने आवेदन किया है। पहले चरण में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 71 हजार 381 बच्चों को मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा सीट आवंटित की गई है। 71 हजार बच्चों को मिली सीट पहले चरण में 1 लाख 32 हजार 446 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 1 लाख 2 हजार 58 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। 71 हजार 381 बच्चों को निजी विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा के लिए सीट आवंटित की गई। दूसरे चरण में 95 हजार से अधिक आवेदन, सूची 27 जनवरी को होगी जारी दूसरे चरण में आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी थी, जिसके तहत कुल 95 हजार 591 आवेदन प्राप्त हुए। अब इन आवेदनों की जांच की जा रही है। 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से सीट आवंटन कर 27 जनवरी तक चयनित बच्चों की सूची जारी कर प्रवेश कराया जाएगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर