<p style=”text-align: justify;”><strong>Samastipur News:</strong> पश्चिम बंगाल के हावड़ा में स्वर्ण आभूषणों के लिए प्रसिद्ध डोमजूर के एक ज्वेलरी शॉप से दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सोना लूट का तार समस्तीपुर से जुड़ गया है. इस मामले को लेकर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर से रामशगुन महतो की पत्नी आशा देवी को बंगाल की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा पुलिस कमिश्नर क्षेत्र के एएसआई गौतम कुमार तमंग के नेतृत्व में आई पुलिस टीम ने न्यायालयी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत गिरफ्तार महिला के साथ वापस लौट गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बंगाल के डोमजूर थाने में दर्ज है मामला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बंगाल पुलिस ने बताया कि डोमजूर के मेसर्स जेम्स ज्वेलरी शॉप (कच्ची बाड़ी) में बीते 11 जून को दिनदहाड़े आर्म्स का भय दिखाकर विक्रेता के साथ मारपीट की गई और 3.5 किलो सोना, 20 लाख रुपये का डायमंड ज्वेलरी लूटकर बदमाश फरार हो गए थे. इस मामले को लेकर विक्रेता राकेश दास ने डोमजूर थाने में कांड संख्या 433/24 दर्ज कराया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट की गुत्थी सुलझाने में केस आईओ सुदीप्ता पानीगढ़ी लगी हुई हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच बेगूसराय टाउन थाने की पुलिस ने बंगाल पुलिस के साथ जानकारी साझा करने के बाद टीम ने मालपुर में छापेमारी कर आशा देवी नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बंगाल की पुलिस ने मामले में दी जानकारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बंगाल की पुलिस ने यह भी बताया कि समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने के सुरतपुर छतौना निवासी मोतीलाल सहनी के पुत्र रविंद्र सहनी ने लूट के एक मामले (781/23) में गिरफ्तार होने के बाद बेगूसराय पुलिस के समक्ष डोमजूर में सोना लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की थी. वहीं अपने सहयोगी के रूप में आशा देवी का नाम भी बताया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/footover-bridges-installed-in-patna-near-punaichak-zoo-planetarium-bhootnath-saguna-mod-and-saint-karens-school-ann-2733735″>Patna News: राजधानी में लगाए जाएंगे 5 अत्याधुनिक फुट ओवर ब्रिज, यहां होगी लिफ्ट के साथ एस्केलेटर की भी सुविधा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Samastipur News:</strong> पश्चिम बंगाल के हावड़ा में स्वर्ण आभूषणों के लिए प्रसिद्ध डोमजूर के एक ज्वेलरी शॉप से दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सोना लूट का तार समस्तीपुर से जुड़ गया है. इस मामले को लेकर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर से रामशगुन महतो की पत्नी आशा देवी को बंगाल की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा पुलिस कमिश्नर क्षेत्र के एएसआई गौतम कुमार तमंग के नेतृत्व में आई पुलिस टीम ने न्यायालयी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत गिरफ्तार महिला के साथ वापस लौट गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बंगाल के डोमजूर थाने में दर्ज है मामला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बंगाल पुलिस ने बताया कि डोमजूर के मेसर्स जेम्स ज्वेलरी शॉप (कच्ची बाड़ी) में बीते 11 जून को दिनदहाड़े आर्म्स का भय दिखाकर विक्रेता के साथ मारपीट की गई और 3.5 किलो सोना, 20 लाख रुपये का डायमंड ज्वेलरी लूटकर बदमाश फरार हो गए थे. इस मामले को लेकर विक्रेता राकेश दास ने डोमजूर थाने में कांड संख्या 433/24 दर्ज कराया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट की गुत्थी सुलझाने में केस आईओ सुदीप्ता पानीगढ़ी लगी हुई हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच बेगूसराय टाउन थाने की पुलिस ने बंगाल पुलिस के साथ जानकारी साझा करने के बाद टीम ने मालपुर में छापेमारी कर आशा देवी नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बंगाल की पुलिस ने मामले में दी जानकारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बंगाल की पुलिस ने यह भी बताया कि समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने के सुरतपुर छतौना निवासी मोतीलाल सहनी के पुत्र रविंद्र सहनी ने लूट के एक मामले (781/23) में गिरफ्तार होने के बाद बेगूसराय पुलिस के समक्ष डोमजूर में सोना लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की थी. वहीं अपने सहयोगी के रूप में आशा देवी का नाम भी बताया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/footover-bridges-installed-in-patna-near-punaichak-zoo-planetarium-bhootnath-saguna-mod-and-saint-karens-school-ann-2733735″>Patna News: राजधानी में लगाए जाएंगे 5 अत्याधुनिक फुट ओवर ब्रिज, यहां होगी लिफ्ट के साथ एस्केलेटर की भी सुविधा</a></strong></p> बिहार जोधपुर एम्स ने MBBS स्टूडेंट को किया सस्पेंड, NEET परीक्षा में इतने लाख के लिए बना था ‘मुन्नाभाई’