SGPGI के एडवांस डायबिटीज सेंटर की जल्द होगी शुरुआत:मधुमेह रोगियों को मिलेगी विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा, मुख्यमंत्री करेंगे औपचारिक शुभारंभ

SGPGI के एडवांस डायबिटीज सेंटर की जल्द होगी शुरुआत:मधुमेह रोगियों को मिलेगी विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा, मुख्यमंत्री करेंगे औपचारिक शुभारंभ

SGPGI का एडवांस डायबिटीज सेंटर बनकर तैयार हो गया हैं। विदेशों की तर्ज पर डेवलप किए गए इस हाईटेक सेंटर की सबसे बड़ी ख़ासियत यहां मिलने वाला इलाज होगा। यहां मधुमेह के मरीजों को होने वाली शुगर जनित बीमारियों का इलाज और शोध होगा। जांच से लेकर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा मिलेगी। इस सेंटर में 40 बेड पर मरीजों के भर्ती की सुविधा होगी। चुनाव आचार संहिता के कारण इसके औपचारिक उद्घाटन में अड़चन आई थी। अब संस्थान प्रशासन ने लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा है। उम्मीद हैं कि जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई से सेंटर में मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। अंडर वन रूफ मिलेगी सभी सुविधाएं SGPGI के निदेशक डॉ.आरके धीमन ने बताया कि यह प्रदेश का पहला एडवांस डायबिटीज सेंटर होगा। जहां डायबिटीज मरीजों की सभी बीमारियों का इलाज अंडर वन रूफ मिलेगा। यहां ऑपरेशन थियेटर, ICU, पैथोलॉजी जैसी सभी सुविधाएं होंगी। अभी तक मधुमेह के रोगियों को संस्थान में इंडोक्राइनोलॉजी विभाग में दिखाने के बाद नेफ्रोलॉजी, नेत्र रोग विभाग और अन्य में जाकर इलाज कराना पड़ता है। सेंटर के निर्माण के लिए शासन ने बजट दिया था। क्यों डायबिटिक फुट का इलाज हैं जोखिम भरा? डॉ. धीमन ने बताया कि इस सेंटर में डायबिटिक फुट का भी इलाज होगा। इसमें अनकंट्रोल्ड डायबिटीज की वजह से मरीजों के पैर में जख्म हो जाते हैं और संक्रमण बढ़ने पर पैर तक काटने की नौबत पड़ जाती हैं। ऐसे में इसका इलाज बेहद सावधानी से किया जाना चाहिए।अधिक समय तक डायबिटीज अनियंत्रित होने से मरीजों में किडनी और आंख और हार्ट समेत कई अन्य बीमारियों होने की आशंका बढ़ जाती है। एडवांस डायबिटीज सेंटर में मिलेंगी ये सुविधाएं SGPGI का एडवांस डायबिटीज सेंटर बनकर तैयार हो गया हैं। विदेशों की तर्ज पर डेवलप किए गए इस हाईटेक सेंटर की सबसे बड़ी ख़ासियत यहां मिलने वाला इलाज होगा। यहां मधुमेह के मरीजों को होने वाली शुगर जनित बीमारियों का इलाज और शोध होगा। जांच से लेकर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा मिलेगी। इस सेंटर में 40 बेड पर मरीजों के भर्ती की सुविधा होगी। चुनाव आचार संहिता के कारण इसके औपचारिक उद्घाटन में अड़चन आई थी। अब संस्थान प्रशासन ने लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा है। उम्मीद हैं कि जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई से सेंटर में मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। अंडर वन रूफ मिलेगी सभी सुविधाएं SGPGI के निदेशक डॉ.आरके धीमन ने बताया कि यह प्रदेश का पहला एडवांस डायबिटीज सेंटर होगा। जहां डायबिटीज मरीजों की सभी बीमारियों का इलाज अंडर वन रूफ मिलेगा। यहां ऑपरेशन थियेटर, ICU, पैथोलॉजी जैसी सभी सुविधाएं होंगी। अभी तक मधुमेह के रोगियों को संस्थान में इंडोक्राइनोलॉजी विभाग में दिखाने के बाद नेफ्रोलॉजी, नेत्र रोग विभाग और अन्य में जाकर इलाज कराना पड़ता है। सेंटर के निर्माण के लिए शासन ने बजट दिया था। क्यों डायबिटिक फुट का इलाज हैं जोखिम भरा? डॉ. धीमन ने बताया कि इस सेंटर में डायबिटिक फुट का भी इलाज होगा। इसमें अनकंट्रोल्ड डायबिटीज की वजह से मरीजों के पैर में जख्म हो जाते हैं और संक्रमण बढ़ने पर पैर तक काटने की नौबत पड़ जाती हैं। ऐसे में इसका इलाज बेहद सावधानी से किया जाना चाहिए।अधिक समय तक डायबिटीज अनियंत्रित होने से मरीजों में किडनी और आंख और हार्ट समेत कई अन्य बीमारियों होने की आशंका बढ़ जाती है। एडवांस डायबिटीज सेंटर में मिलेंगी ये सुविधाएं   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर