SGPGI का एडवांस डायबिटीज सेंटर बनकर तैयार हो गया हैं। विदेशों की तर्ज पर डेवलप किए गए इस हाईटेक सेंटर की सबसे बड़ी ख़ासियत यहां मिलने वाला इलाज होगा। यहां मधुमेह के मरीजों को होने वाली शुगर जनित बीमारियों का इलाज और शोध होगा। जांच से लेकर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा मिलेगी। इस सेंटर में 40 बेड पर मरीजों के भर्ती की सुविधा होगी। चुनाव आचार संहिता के कारण इसके औपचारिक उद्घाटन में अड़चन आई थी। अब संस्थान प्रशासन ने लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा है। उम्मीद हैं कि जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई से सेंटर में मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। अंडर वन रूफ मिलेगी सभी सुविधाएं SGPGI के निदेशक डॉ.आरके धीमन ने बताया कि यह प्रदेश का पहला एडवांस डायबिटीज सेंटर होगा। जहां डायबिटीज मरीजों की सभी बीमारियों का इलाज अंडर वन रूफ मिलेगा। यहां ऑपरेशन थियेटर, ICU, पैथोलॉजी जैसी सभी सुविधाएं होंगी। अभी तक मधुमेह के रोगियों को संस्थान में इंडोक्राइनोलॉजी विभाग में दिखाने के बाद नेफ्रोलॉजी, नेत्र रोग विभाग और अन्य में जाकर इलाज कराना पड़ता है। सेंटर के निर्माण के लिए शासन ने बजट दिया था। क्यों डायबिटिक फुट का इलाज हैं जोखिम भरा? डॉ. धीमन ने बताया कि इस सेंटर में डायबिटिक फुट का भी इलाज होगा। इसमें अनकंट्रोल्ड डायबिटीज की वजह से मरीजों के पैर में जख्म हो जाते हैं और संक्रमण बढ़ने पर पैर तक काटने की नौबत पड़ जाती हैं। ऐसे में इसका इलाज बेहद सावधानी से किया जाना चाहिए।अधिक समय तक डायबिटीज अनियंत्रित होने से मरीजों में किडनी और आंख और हार्ट समेत कई अन्य बीमारियों होने की आशंका बढ़ जाती है। एडवांस डायबिटीज सेंटर में मिलेंगी ये सुविधाएं SGPGI का एडवांस डायबिटीज सेंटर बनकर तैयार हो गया हैं। विदेशों की तर्ज पर डेवलप किए गए इस हाईटेक सेंटर की सबसे बड़ी ख़ासियत यहां मिलने वाला इलाज होगा। यहां मधुमेह के मरीजों को होने वाली शुगर जनित बीमारियों का इलाज और शोध होगा। जांच से लेकर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा मिलेगी। इस सेंटर में 40 बेड पर मरीजों के भर्ती की सुविधा होगी। चुनाव आचार संहिता के कारण इसके औपचारिक उद्घाटन में अड़चन आई थी। अब संस्थान प्रशासन ने लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा है। उम्मीद हैं कि जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई से सेंटर में मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। अंडर वन रूफ मिलेगी सभी सुविधाएं SGPGI के निदेशक डॉ.आरके धीमन ने बताया कि यह प्रदेश का पहला एडवांस डायबिटीज सेंटर होगा। जहां डायबिटीज मरीजों की सभी बीमारियों का इलाज अंडर वन रूफ मिलेगा। यहां ऑपरेशन थियेटर, ICU, पैथोलॉजी जैसी सभी सुविधाएं होंगी। अभी तक मधुमेह के रोगियों को संस्थान में इंडोक्राइनोलॉजी विभाग में दिखाने के बाद नेफ्रोलॉजी, नेत्र रोग विभाग और अन्य में जाकर इलाज कराना पड़ता है। सेंटर के निर्माण के लिए शासन ने बजट दिया था। क्यों डायबिटिक फुट का इलाज हैं जोखिम भरा? डॉ. धीमन ने बताया कि इस सेंटर में डायबिटिक फुट का भी इलाज होगा। इसमें अनकंट्रोल्ड डायबिटीज की वजह से मरीजों के पैर में जख्म हो जाते हैं और संक्रमण बढ़ने पर पैर तक काटने की नौबत पड़ जाती हैं। ऐसे में इसका इलाज बेहद सावधानी से किया जाना चाहिए।अधिक समय तक डायबिटीज अनियंत्रित होने से मरीजों में किडनी और आंख और हार्ट समेत कई अन्य बीमारियों होने की आशंका बढ़ जाती है। एडवांस डायबिटीज सेंटर में मिलेंगी ये सुविधाएं उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Tamil Nadu Exit Poll 2024: Majority of survey shows Annamalai winning Coimbatore Lok Sabha seat
Tamil Nadu Exit Poll 2024: Majority of survey shows Annamalai winning Coimbatore Lok Sabha seat Coimbatore Exit Poll Results 2024: Axis My India Exit Poll anticipates a groundbreaking 22% vote share for NDA in Tamil Nadu.
लुधियाना में बच्ची से की अश्लील हरकतें:आरोपी के साथ रिलेशन में रह रही पीड़िता की मां, रंगे हाथ देख मचाया शोर
लुधियाना में बच्ची से की अश्लील हरकतें:आरोपी के साथ रिलेशन में रह रही पीड़िता की मां, रंगे हाथ देख मचाया शोर पंजाब के लुधियाना में लिविंग रिलेशनशिप में रह रही महिला ने अपने पार्टनर को उसके पहले पति की बच्ची के साथ गंदी अश्लील हरकतें करते देख लिया। जैसे ही उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि गत 22 अगस्त को जब वह अपने घर में थी, इस दौरान बाथरुम में से निकाल कर वापस आई तो सामने दूसरे कमरे में देवी शरण उसकी 10 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। जब उसने सामने ऐसी हरकत हुई देखी तो शोर मचा दिया जिसके बाद आरोपी देवी शरण मौके से फरार हो गया। कई वर्षों से आरोपी के साथ रह रही महिला सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस को महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है, कि वह पिछले कई सालों से देवी शरण सोनी नामक व्यक्ति के साथ बिना शादी किए हुए पत्नी के तौर पर रह रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवी शरण सोनी पुत्र राधे श्याम सोनी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिमाचल सरकार ने बदले 12 HAS:ओशिन शर्मा को 3 सप्ताह बाद तैनाती, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग निदेशालय में सहायक सचिव नियुक्त किया
हिमाचल सरकार ने बदले 12 HAS:ओशिन शर्मा को 3 सप्ताह बाद तैनाती, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग निदेशालय में सहायक सचिव नियुक्त किया राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक कॉडर के 12 अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए है। देर शाम जारी आदेशों में सरकार ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओशिन शर्मा को भी तैनाती दे दी है। ओशिन शर्मा लगभग तीन सप्ताह से नियुक्ति का इंतजार कर रही थी। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा जारी आदेशों में ओशिन शर्मा को भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशालय में सहायक सचिव नियुक्त किया गया है। सहायक आयुक्त (राजस्व)-सह-तहसीलदार थुनाग मंडी अमित कलथिक को एमपीपी एवं विद्युत विभाग (ऊर्जा निदेशालय) में सहायक सचिव लगाया गया। नियुक्ति का इंतजार कर रही अर्शिया शर्मा को वित्त विभाग (कोषागार, लेखा एवं लॉटरी निदेशालय) में सहायक सचिव, सहायक आयुक्त (राजस्व)-सह-तहसीलदार, भुंतर, जिला कुल्लू आकांक्षा शर्मा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग निदेशालय में सहायक सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया। कुलवंत पोटल को सहायक सचिव नियुक्ति का इंतजार कर रहे मोहित रत्न को राजस्व विभाग (भूमि अभिलेख निदेशालय) में सहायक सचिव और कुलवंत सिंह पोटन को उच्च शिक्षा निदेशालय में सहायक सचिव के पद का जिम्मा सौंपा गया है। घनश्याम दास को डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन में रजिस्ट्रार लगाया गया। इसके साथ वह मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। नरेंद्र कुमार को नौणी यूनिवर्सिटी से सोलन ट्रांसफर किया डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी, जिला सोलन के रजिस्ट्रार नरेंद्र कुमार को अब सहायक बंदोबस्त अधिकारी, सोलन लगाया गया। सहायक बंदोबस्त अधिकारी, सोलन रजनीश कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की लगाया गया। नरेश कुमार को सहायक आयुक्त मंडी लगाया वहीं नियुक्ति का इंतजार कर रहे नरेश कुमार को मंडल आयुक्त, मंडी संभाग के सहायक आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। राजीव ठाकुर को उप सचिव एचपी राज्य चयन आयोग हमीरपुर का जिम्मा दिया गया। वह इस पद पर दीप्ति मंढोत्रा को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। गिरीश सुमरा को संयुक्त निदेशक एचपी राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, जोगेंदरनगर भेजा गया है।