Todays Chanakya: हिमाचल में BJP क्लीन स्वीप या कांग्रेस की वापसी…एग्जिट पोल ने चौंका डाला

Todays Chanakya: हिमाचल में BJP क्लीन स्वीप या कांग्रेस की वापसी…एग्जिट पोल ने चौंका डाला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News: </strong>हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों को लेकर भी एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां सीधी टक्कर है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था लेकिन क्या वह पिछले चुनाव वाली जीत दोहरा पाएगी या फिर मंडी सीट पर हुए उपचुनाव की तरह कांग्रेस उसे पटखनी देगी? बहुचर्चित मंडी सीट पर क्या होगा? क्या केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) पांचवीं बार अपनी जीत दर्ज कर पाएंगे? क्या कंगना रनौत संसद पहुंचेंगी?&nbsp;इन तमाम सवालों को लेकर विभिन्न एजेंसियों के सर्वे रिपोर्ट आ गए हैं. इनमें से एक न्यूज 24 टुडेज चाणक्या भी है जो बीजेपी की जीत का इशार कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>टुडेज चाणक्या के सर्वे बताते हैं कि बीजेपी यहां फिर से क्लीन स्वीप कर सकती है. उसे चार सीटें (माइनस प्लस वन) मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को शून्य सीटें (माइनस प्लस वन) मिल रही हैं. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अगर बीजेपी को एक सीट का नुकसान हुआ तो वह कौन सी सीट होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंडी सीट पर है सबकी निगाहें</strong><br />हिमाचल प्रदेश में चार ही सीटें हैं लेकिन चुनाव बेहद दिलचस्प रहा है. इसकी वजह मंडी सीट रही है. मंडी सीट पर चुनाव लड़कर कंगना अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रही हैं. उनका मुकाबला यहां की मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह से है जो यह दावा कर रहे हैं कि कंगना को चुनाव में हार मिलेगा और वह लौटकर मुंबई जाएंगी और फिल्मों की शूटिंग करेंगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिमाचल में 66 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग</strong><br />राज्य में अंतिम चरण के तहत आज यानी 1 जून को मतदान कराए गए हैं. यहां 66.91 प्रतिशत वोटिंग हुई है. हालांकि फाइनल आंकड़ा आना अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि सबसे अधिक वोटिंग मंडी में हुई है. 2019 के चुनाव में हिमाचल में 72.42 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. बीजेपी को 69.11 प्रतिशत और कांग्रेस को &nbsp;27.30 वोट मिले थे. कांगड़ा में बीजेपी के किशन कपूर, मंडी में राम स्वरूप शर्मा, हमीरपुर में अनुराग ठाकुर और शिमला में सुरेश कुमार कश्यप को जीत हासिल हुई थी. हालांकि 2021 में उनके निधन के बाद मंडी में उपचुनाव कराया गया था और कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने यह चुनाव जीता था. इस तरह यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong> <a title=”&lt;br /&gt;Himachal Exit Poll Result 2024: हिमाचल में खिलेगा ‘कमल’ या जनता देगी ‘हाथ’ का साथ? एबीपी एग्जिट पोल में हैरान करने वाले आंकड़े” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-exit-poll-result-2024-abp-cvoter-himachal-pradesh-lok-sabha-election-exit-poll-bjp-congress-seats-2702545″ target=”_self”><strong>Himachal Exit Poll Result 2024: हिमाचल में खिलेगा ‘कमल’ या जनता देगी ‘हाथ’ का साथ? एबीपी एग्जिट पोल में हैरान करने वाले आंकड़े</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News: </strong>हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों को लेकर भी एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां सीधी टक्कर है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था लेकिन क्या वह पिछले चुनाव वाली जीत दोहरा पाएगी या फिर मंडी सीट पर हुए उपचुनाव की तरह कांग्रेस उसे पटखनी देगी? बहुचर्चित मंडी सीट पर क्या होगा? क्या केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) पांचवीं बार अपनी जीत दर्ज कर पाएंगे? क्या कंगना रनौत संसद पहुंचेंगी?&nbsp;इन तमाम सवालों को लेकर विभिन्न एजेंसियों के सर्वे रिपोर्ट आ गए हैं. इनमें से एक न्यूज 24 टुडेज चाणक्या भी है जो बीजेपी की जीत का इशार कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>टुडेज चाणक्या के सर्वे बताते हैं कि बीजेपी यहां फिर से क्लीन स्वीप कर सकती है. उसे चार सीटें (माइनस प्लस वन) मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को शून्य सीटें (माइनस प्लस वन) मिल रही हैं. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अगर बीजेपी को एक सीट का नुकसान हुआ तो वह कौन सी सीट होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंडी सीट पर है सबकी निगाहें</strong><br />हिमाचल प्रदेश में चार ही सीटें हैं लेकिन चुनाव बेहद दिलचस्प रहा है. इसकी वजह मंडी सीट रही है. मंडी सीट पर चुनाव लड़कर कंगना अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रही हैं. उनका मुकाबला यहां की मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह से है जो यह दावा कर रहे हैं कि कंगना को चुनाव में हार मिलेगा और वह लौटकर मुंबई जाएंगी और फिल्मों की शूटिंग करेंगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिमाचल में 66 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग</strong><br />राज्य में अंतिम चरण के तहत आज यानी 1 जून को मतदान कराए गए हैं. यहां 66.91 प्रतिशत वोटिंग हुई है. हालांकि फाइनल आंकड़ा आना अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि सबसे अधिक वोटिंग मंडी में हुई है. 2019 के चुनाव में हिमाचल में 72.42 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. बीजेपी को 69.11 प्रतिशत और कांग्रेस को &nbsp;27.30 वोट मिले थे. कांगड़ा में बीजेपी के किशन कपूर, मंडी में राम स्वरूप शर्मा, हमीरपुर में अनुराग ठाकुर और शिमला में सुरेश कुमार कश्यप को जीत हासिल हुई थी. हालांकि 2021 में उनके निधन के बाद मंडी में उपचुनाव कराया गया था और कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने यह चुनाव जीता था. इस तरह यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong> <a title=”&lt;br /&gt;Himachal Exit Poll Result 2024: हिमाचल में खिलेगा ‘कमल’ या जनता देगी ‘हाथ’ का साथ? एबीपी एग्जिट पोल में हैरान करने वाले आंकड़े” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-exit-poll-result-2024-abp-cvoter-himachal-pradesh-lok-sabha-election-exit-poll-bjp-congress-seats-2702545″ target=”_self”><strong>Himachal Exit Poll Result 2024: हिमाचल में खिलेगा ‘कमल’ या जनता देगी ‘हाथ’ का साथ? एबीपी एग्जिट पोल में हैरान करने वाले आंकड़े</strong></a></p>  हिमाचल प्रदेश ABP Cvoter Exit Poll 2024: झारखंड में INDIA की सीटों में उछाल या NDA का फिर कमाल? आंकड़ों में सब साफ