<p><strong>Bihar Industries Association On Unoin Budget</strong>: प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के तीसरे कार्यकाल में मंगलवार (23 जुलाई) को पहला बजट पेश किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने जिन्होंने लगातार सातवीं बार आज देश के लिए बजट पेश किया है, उन्होंने इस बजट में बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है. बिहार को लगभग 1 लाख करोड़ की राशि योजनाओं पर खर्च करने के लिए दी गई है. इस पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों ने काफी खुशी का इजहार किया है.</p>
<p><strong>केंद्रीय बजट को बीआईए ने सराहा</strong></p>
<p>दरअसल मंगलवार को बिहार राज्य इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य पूरे बजट पर नजर बनाए हुए थे. बजट पेश होने के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि अभी तक के जितने भी बजट पेश हुए हैं उन सभी बजट में आज का बजट बिहार के लिए काफी खुश करने वाला है. उन्होंने बताया कि पूरे देश के लिए जितने बजट में राशि रखी गई उसका साढ़े नौ से 10% सिर्फ बिहार को दिया गया है. कई मद में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये बिहार के लिए 2024-25 की बजट में दिया गया है.</p>
<p>बिहार राज्य इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने कहा कि काफी अर्से बाद बिहार के लिए खुशखबरी है बजट में अकेले 10% के करीब बिहार को मिलेगा. नीतीश कुमार को इस बार बड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. योजनाओं में सही तरीके से राशि खर्च हो इस पर भी ध्यान देना होगा. बिहार विकास के रास्ते पर और आगे बढ़ेगा. ये राशि विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में काफी मददगार होगी. इनमें अगर बिहार सरकार इस पर सही ढंग से काम करेगी तो बिहार का विकास की गति बहुत आगे बढ़ेगा.</p>
<p>पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद</p>
<p>बीआईए के सदस्यों ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद भी किया है. हालांकि इनका ये भी मानना है कि इतनी बड़ी राशि को लेने के लिए इस पर त्वरित योजना बना कर केंद्र को भेजना और जल्द ही इस पर काम शुरू करने की जरूरत है. ताकि इसी साल ये राशि बिहार को मिल सके. तभी बिहार का विकास और आगे बढ़ पाएगा. केंद्र की नजर हम पर हैं क्योंकि इस बार हमारी भागिदारी सरकार में अहम है. बता दें कि बिहार को इस बार बजट में कुल 58,500 करोड़ की राशि दी गई है, जिसमें सड़क निर्माण, विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट, पर्यटन और बिजली जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं. </p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-jdu-leader-neeraj-kumar-and-upendra-kushwaha-praised-union-budget-2024-2743816″>Union Budget 2024: बजट में बिहार के लिए हुए ऐलान पर उपेंद्र कुशवाहा ने की तारीफ, JDU की भी पहली प्रतिक्रिया आई</a></strong></p> <p><strong>Bihar Industries Association On Unoin Budget</strong>: प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के तीसरे कार्यकाल में मंगलवार (23 जुलाई) को पहला बजट पेश किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने जिन्होंने लगातार सातवीं बार आज देश के लिए बजट पेश किया है, उन्होंने इस बजट में बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है. बिहार को लगभग 1 लाख करोड़ की राशि योजनाओं पर खर्च करने के लिए दी गई है. इस पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों ने काफी खुशी का इजहार किया है.</p>
<p><strong>केंद्रीय बजट को बीआईए ने सराहा</strong></p>
<p>दरअसल मंगलवार को बिहार राज्य इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य पूरे बजट पर नजर बनाए हुए थे. बजट पेश होने के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि अभी तक के जितने भी बजट पेश हुए हैं उन सभी बजट में आज का बजट बिहार के लिए काफी खुश करने वाला है. उन्होंने बताया कि पूरे देश के लिए जितने बजट में राशि रखी गई उसका साढ़े नौ से 10% सिर्फ बिहार को दिया गया है. कई मद में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये बिहार के लिए 2024-25 की बजट में दिया गया है.</p>
<p>बिहार राज्य इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने कहा कि काफी अर्से बाद बिहार के लिए खुशखबरी है बजट में अकेले 10% के करीब बिहार को मिलेगा. नीतीश कुमार को इस बार बड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. योजनाओं में सही तरीके से राशि खर्च हो इस पर भी ध्यान देना होगा. बिहार विकास के रास्ते पर और आगे बढ़ेगा. ये राशि विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में काफी मददगार होगी. इनमें अगर बिहार सरकार इस पर सही ढंग से काम करेगी तो बिहार का विकास की गति बहुत आगे बढ़ेगा.</p>
<p>पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद</p>
<p>बीआईए के सदस्यों ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद भी किया है. हालांकि इनका ये भी मानना है कि इतनी बड़ी राशि को लेने के लिए इस पर त्वरित योजना बना कर केंद्र को भेजना और जल्द ही इस पर काम शुरू करने की जरूरत है. ताकि इसी साल ये राशि बिहार को मिल सके. तभी बिहार का विकास और आगे बढ़ पाएगा. केंद्र की नजर हम पर हैं क्योंकि इस बार हमारी भागिदारी सरकार में अहम है. बता दें कि बिहार को इस बार बजट में कुल 58,500 करोड़ की राशि दी गई है, जिसमें सड़क निर्माण, विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट, पर्यटन और बिजली जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं. </p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-jdu-leader-neeraj-kumar-and-upendra-kushwaha-praised-union-budget-2024-2743816″>Union Budget 2024: बजट में बिहार के लिए हुए ऐलान पर उपेंद्र कुशवाहा ने की तारीफ, JDU की भी पहली प्रतिक्रिया आई</a></strong></p> बिहार Ghazipur Encounter: गाजीपुर पुलिस ने गो तस्कर का किया एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली