यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘जमानत दे रहे, जिससे रेप किया उससे शादी करो’:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- लड़की को अच्छी जिंदगी देना, बेटी के नाम 2 लाख जमा करो
‘जमानत दे रहे, जिससे रेप किया उससे शादी करो’:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- लड़की को अच्छी जिंदगी देना, बेटी के नाम 2 लाख जमा करो ‘रेप के आरोपी को इस शर्त पर जमानत दी जाती है कि वह जेल से रिहा होने के बाद किशोरी से शादी करेगा। उसे अच्छा जीवन देगा। उसके नवजात बच्चे का भरण-पोषण करेगा।’ यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट जस्टिस कृष्ण पहल की बेंच ने पॉस्को एक्ट में दर्ज केस में दिया है। यह केस सहारनपुर में दर्ज हुआ था। रेप पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया था कि धोखा देकर और शादी का झूठा वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। लड़की के पिता ने कहा था कि मेरी बेटी 15 साल की है। आरोपी के शारीरिक संबंध बनाने की वजह से बेटी प्रेग्नेंट हो गई। इसके बाद हमने लड़के के परिवार से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। अब लड़की घर में ही रहती है। उनके परिवार ने धमकी भी दी है। पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ। अब कोर्ट में आरोपी के वकील की दलील पढ़िए… जज साहब लड़की बालिग है, बयान में कहा- मेरे साथ बल प्रयोग नहीं हुआ
आरोपी के वकील आत्माराम नाडीवाल और दिनेश यादव ने कोर्ट को बताया- पीड़िता बालिग थी, क्योंकि परीक्षण से उसकी उम्र 18 साल निर्धारित हुई थी। रेप के आरोपों से भी इनकार किया गया। वकील ने कहा दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा- 164 के तहत दर्ज किए गए बयान में पीड़िता ने साफ तौर से कहा कि उसके खिलाफ कोई बल प्रयोग नहीं किया गया। इस खबर में पोल है, आगे बढ़ने से पहले हिस्सा ले सकते हैं… वकील ने कहा- मेरा मुवक्किल पीड़िता की जिम्मेदारी लेने और उससे शादी करने को तैयार है। वकील ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि वह रिश्ते से पैदा होने वाली बच्ची की देखभाल करने के लिए भी तैयार है। वह 4 अप्रैल, 2024 से जेल में है। उसने आश्वासन दिया है कि अगर कोर्ट पीड़िता को बालिग नहीं मानता और उसे जमानत दी जाती है, तो वह पीड़िता के बालिग होने पर उससे शादी करेगा। इसके अलावा उसकी नवजात बच्ची के नाम पर 2 लाख रुपए की FD (सावधि जमा) कराएगा। अब पढ़िए कि हाईकोर्ट ने क्या कहा… ————————————————– यह भी पढ़ें : बहराइच में दूसरे दिन हिंसा, इंटरनेट बंद, भीड़ ने अस्पताल-गाड़ियों के शोरूम जलाए; कल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में फायरिंग हुई, एक युवक मारा गया उत्तर प्रदेश के बहराइच में दिनभर हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों की भीड़ ने अस्पताल में आग लगा दी। कई शोरूम-दुकानों को फूंक दिया। भीड़ को देखकर पुलिस को पीछे हटना पड़ा। आसपास के 6 जिलों से फोर्स और पीएसी बुलाई गई है। एसटीएफ चीफ और लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को मैदान में उतरना पड़ा। आगजनी कर रही भीड़ को पहले रोका, नहीं मानी तो हाथ में पिस्टल लेकर खदेड़ दिया। पढ़िए पूरी खबर…
दरोगा ने कहा- मंदिर में ही गिराकर मारूंगा:विंध्याचल तीर्थ पुरोहित को धमकी, कहा-व्यवस्था में व्यवधान डालोगे तो महंगा पड़ेगा
दरोगा ने कहा- मंदिर में ही गिराकर मारूंगा:विंध्याचल तीर्थ पुरोहित को धमकी, कहा-व्यवस्था में व्यवधान डालोगे तो महंगा पड़ेगा मिर्जापुर में दरोगा ने विंध्याचल धाम के तीर्थ पुरोहित को फोन पर धमकाया। इसका ऑडियो सामने आया है। जिसमें अष्टभुजा देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दरोगा राजेश कुमार मिश्र तीर्थ पुरोहित दीपू गिरि के भाई सोनू को फोन कर धमकी दे रहे हैं। दरोगा ने कहा- मंदिर व्यवस्था में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा, उसे मंदिर के अंदर ही गिराकर पीटेंगे। दीपू गिरि को समझा देना। नहीं मैं आकर सही कर दूंगा। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। तीर्थ पुरोहित ने कुछ लोगों को जबरन निकास दरवाजे से प्रवेश कराया था। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब उन्हें रोका तो उन्होंने इस नियम विरुद्ध कार्य को अपना अधिकार बताते हुए आगे भी ऐसा करने की बात कही। शनिवार को वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेकर एसपी अभिनंदन ने सीओ सिटी को जांच सौंपी है। अब पढ़िए धाम प्रभारी और तीर्थ पुरोहित के भाई बीच के बातचीत…. फोन पर धाम प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने दीपू गिरि के भाई सोनू से कहा-दीपू गिरि कौन है, कह दीजिए दिमाग खराब होगा तो हम सही कर देंगे। हमारे जवानों से उलझेंगे तो हम औकात में ला देंगे दो मिनट में। बात कर रहे तीर्थ पुरोहित दीपू गिरि के भाई सोनू ने दरोगा की बात सिपाही से कराई। सिपाही ने कहा- दीपू कह रहे थे कि मैं मंदिर के अंदर अपना यजमान लेकर जाऊंगा। दरोगा ने सिपाही से कहा- तुम एक वीडियो प्रमाण के लिए बना लो। तब मैं इनको बताता हूं, कौन है दीपू गिरि? धमकी देना गलत
स्थानीयों लोगों ने पुलिस के इस रवैये को लेकर नाराजगी जताई है। प्रभारी की ओर से धमकी देना अनुचित है। यदि कोई गलत किया है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। मंदिर व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं उत्पन्न करना चाहता है, कुछ लोगों के चलते समाज बदनाम होता है। एसपी अभिनंदन ने वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेकर इसकी जांच सीओ सिटी विवेक चावला को सौंपी है। सीओ ने बताया कि जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ————————————————————— ये भी पढ़ें…. आधी रात घर में घुसकर औरतों-बच्चों को बेइज्जत करूंगा:लखीमपुर में महिला प्रधान से बोला दरोगा- उठा ले जाऊंगा, जिससे कहना हो कह देना ‘उनसे कह दिया है…रात में घर में घुसूंगा और महिलाओं-बच्चों को बेइज्जत करूंगा। उठाकर ले जाऊंगा। मैं ब्राह्मणों के पैर भी छूता हूं और उन्हें पटकना भी पसंद करता हूं, मैं बहुत बदतमीज किस्म का आदमी हूं।’ ये बातें लखीमपुर खीरी का एक दरोगा महिला प्रधान से कह रहा है। दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है l इसमें दरोगा धमकाते हुए और ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
हरियाणा की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को मिला A+ ग्रेड:कुलपति ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा- यह सर्वश्रेष्ठ ग्रेडिंग, 4.00 में से 3.52 अंक मिले
हरियाणा की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को मिला A+ ग्रेड:कुलपति ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा- यह सर्वश्रेष्ठ ग्रेडिंग, 4.00 में से 3.52 अंक मिले देशभर में प्रसिद्ध हरियाणा की हिसार स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को A+ ग्रेड मिला है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय कृषि शिक्षा प्रत्यायन बोर्ड (नैब) की ओर से ग्रेड जारी किया गया है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) इससे पहले लगातार A ग्रेड हासिल कर रहा था। अब विश्वविद्यालय का ओवरऑल ग्रेड A+ हो गया है। A+ ही नैब की सर्वश्रेष्ठ ग्रेडिंग होती है। HAU के विभिन्न महाविद्यालयों एवं उनमें चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों को भी 5 साल की मान्यता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त कृषि महाविद्यालय, बावल को भी पहली बार मान्यता प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय ने ग्रेडिंग के 4.00 में से 3.52 अंक प्राप्त कर यह कामयाबी हासिल की है। वहीं HAU के कुलपति ने कहा कि यह A+ ग्रेड हरियाणा राज्य और विश्वविद्यालय के शिक्षक, गैरशिक्षक कर्मचारियों और विद्यार्थियों की प्रतिभा व किसानों की मेहनत का परिणाम है। ICAR ने 5 साल के लिए दी मान्यता
दरअसल, नैब की टीम गुणात्मक व मात्रात्मक मीट्रिक पर आंकलन करती हैं। इस टीम में शामिल वरिष्ठ शिक्षाविदों ने शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, पूर्व विद्यार्थियों, के साथ मुलाकात की और महाविद्यालयों, हॉस्टलों, खेल, स्वास्थ्य सहित विभिन्न आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण करने के उपरांत गुणात्मक घटकों का आकलन किया। विश्वविद्यालय को A+ ग्रेड के साथ 5 वर्ष यानि 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2028 के लिए ICAR ने मान्यता प्रदान की है। HAU के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों से संबंधित कोर्सेज कराए जाते हैं जिनमें यूजी के 7, पीजी के 47 व पीएचडी के 42 कोर्सेज शामिल हैं। HAU को यह पुरस्कार मिल चुके
विश्वविद्यालय को कृषि उत्पादकता में वृद्धि और ग्रामीण समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वर्ष 2019 में प्रतिष्ठित कृषि शिक्षा सम्मान अवॉर्ड प्रदान किया गया था। विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस इंक्युबेशन सेंटर(एबिक) को राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2021 में बेस्ट इंक्युबेशन सेंटर का अवॉर्ड मिला। विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र, महेंद्रगढ़ को वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र पुरस्कार से नवाजा गया है। वर्ष 2023 में विश्वविद्यालय को सरसों अनुसंधान एवं विकास कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सर्वश्रेष्ठ केन्द्र अवॉर्ड, चारा व बाजरा अनुभाग को दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केंद्र अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। अब 4 साल में आएगी फसलों की नई किस्म
विश्वविद्यालय में स्पीड ब्रीडिंग और माइक्रोमेटेरोलॉजी लैब की स्थापना की गई है जिससे फसलों की नई किस्म को जारी करने के लिए 3 से 4 साल का समय लगेगा जोकि पहले 10 से 12 वर्ष लगता था। विश्वविद्यालय ने विभिन्न फसलों की 44 किस्में विकसित की हैं। HAU प्रदेश के 6 लाख किसानों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है व उनको दैनिक आधार पर मौसम की स्टीक जानकारी उपलब्ध करवा रहा है। विश्वविद्यालय के 7 कृषि विज्ञान केंद्रों पर स्थित सामुदायिक रेडियो स्टेशन के माध्यम से किसानों तक खेतीबाड़ी की तकनीकी जानकारी पहुंचा रहा है। पिछले 5 सालों में 65 स्टार्टअप्स स्थापित हो चुके हैं जिनके लिए 7 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। HAU ने गत वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करते हुए 6 पेटेंट, 11 कॉपीराइट व 11 डिजाइन सहित कुल 28 बौद्धिक संपदा अधिकार प्राप्त किए।