UP में 50 हजार से ज्यादा नौकरियों का प्लान तैयार, लखनऊ बनेगा जॉब सेंटर

UP में 50 हजार से ज्यादा नौकरियों का प्लान तैयार, लखनऊ बनेगा जॉब सेंटर

<p>उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश करने वाले 80 उद्यमियों को 210 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी. इसके अलावा, 700 करोड़ रुपये के दो बड़े एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मित्र पार्क से उत्तर प्रदेश देश का टेक्सटाइल हब बनेगा और 50,000 से अधिक नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.</p>
<p><strong>लखनऊ में बनेगा देश का सबसे आधुनिक टेक्सटाइल पार्क</strong><br />प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) योजना के तहत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल और अपैरल पार्क बनाया जाएगा. यह देश का एकमात्र पीएम मित्र पार्क होगा, जो किसी राज्य की राजधानी में बन रहा है. इस पार्क में बुनाई, रंगाई, छपाई, डिजाइनिंग और पैकेजिंग की सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी.</p>
<p>सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है और यहां टेक्सटाइल सेक्टर की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि यूपी न केवल खुद के लिए, बल्कि नेपाल, भूटान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के लिए भी बड़ा बाजार है.</p>
<p><strong>टेक्सटाइल की समृद्ध विरासत को मिलेगा नया आयाम</strong><br />सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की टेक्सटाइल और हथकरघा की समृद्ध परंपरा रही है. काशी, भदोही और मिर्जापुर सिल्क और कालीन के लिए मशहूर हैं. अयोध्या और अंबेडकर नगर के हैंडलूम प्रोडक्ट्स की मांग देश-विदेश में है. लखनऊ की चिकनकारी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. उन्होंने बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना ने इन पारंपरिक उद्योगों को नई ताकत दी है.</p>
<p><strong>टेक्सटाइल उद्योग के लिए यूपी सरकार की बड़ी योजनाएं</strong><br />सीएम योगी ने ऐलान किया कि राज्य सरकार संत कबीर के नाम पर 10 नए टेक्सटाइल पार्क और संत रविदास के नाम पर दो लेदर पार्क बनाएगी. उन्होंने कहा कि ये पार्क पीएम मित्र पार्क का एक्सटेंशन सेंटर होंगे और टेक्सटाइल एवं लेदर उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.</p>
<p>सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के विजन के तहत पीएम मित्र पार्क को 5F मॉडल (फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन) के आधार पर विकसित किया जाएगा. इससे उत्पादन से लेकर निर्यात तक की पूरी प्रक्रिया एक ही जगह होगी, जिससे उद्योगों को बहुत लाभ मिलेगा.</p>
<p><strong>उत्तर प्रदेश में निवेश का सुनहरा मौका</strong><br />सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर कानून-व्यवस्था, मजबूत कनेक्टिविटी और पारदर्शी नीतियां हैं. उन्होंने बताया कि यूपी में सर्वाधिक एक्सप्रेसवे हैं, जिससे लॉजिस्टिक्स लागत कम होती है. वाराणसी से हल्दिया तक इनलैंड वाटरवे और लखनऊ से कानपुर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से व्यापार आसान होगा.</p>
<p>उन्होंने निवेशकों को सुरक्षा और सुविधा की गारंटी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 500 से अधिक क्लीयरेंस सिंगल विंडो सिस्टम &ldquo;निवेश मित्र&rdquo; के जरिए दिए जा रहे हैं.</p>
<p><strong>देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना यूपी</strong><br />सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. 2029 तक यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है. यूपी का वस्त्र उद्योग 13% योगदान के साथ देश में तीसरे स्थान पर है और इसमें 20 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है.</p>
<p>सीएम योगी ने कहा कि अरविंद मिल, टीटी ग्रुप, गणेशा इकोस्फीयर, भारत ओवरसीज और नाइन जैसी बड़ी कंपनियां उत्तर प्रदेश में काम कर रही हैं. उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि वे पीएम मित्र पार्क के जरिए यूपी को टेक्सटाइल हब बनाने में योगदान दें.</p>
<p><strong>इन्वेस्टर्स मीट में शामिल हुए बड़े उद्यमी</strong><br />इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर सचिव (वस्त्र उद्योग, भारत सरकार) रोहित कंसल, प्रमुख सचिव (हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग) अनिल कुमार सागर, सीआईआई अध्यक्ष डॉ. उपासना अरोड़ा समेत कई उद्योगपति और गणमान्य लोग मौजूद रहे.</p>
<p>पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट से साफ है कि उत्तर प्रदेश जल्द ही देश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल हब बनने जा रहा है. टेक्सटाइल सेक्टर में नए निवेश और रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे. सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा राज्य बनता जा रहा है.</p> <p>उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश करने वाले 80 उद्यमियों को 210 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी. इसके अलावा, 700 करोड़ रुपये के दो बड़े एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मित्र पार्क से उत्तर प्रदेश देश का टेक्सटाइल हब बनेगा और 50,000 से अधिक नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.</p>
<p><strong>लखनऊ में बनेगा देश का सबसे आधुनिक टेक्सटाइल पार्क</strong><br />प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) योजना के तहत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल और अपैरल पार्क बनाया जाएगा. यह देश का एकमात्र पीएम मित्र पार्क होगा, जो किसी राज्य की राजधानी में बन रहा है. इस पार्क में बुनाई, रंगाई, छपाई, डिजाइनिंग और पैकेजिंग की सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी.</p>
<p>सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है और यहां टेक्सटाइल सेक्टर की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि यूपी न केवल खुद के लिए, बल्कि नेपाल, भूटान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के लिए भी बड़ा बाजार है.</p>
<p><strong>टेक्सटाइल की समृद्ध विरासत को मिलेगा नया आयाम</strong><br />सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की टेक्सटाइल और हथकरघा की समृद्ध परंपरा रही है. काशी, भदोही और मिर्जापुर सिल्क और कालीन के लिए मशहूर हैं. अयोध्या और अंबेडकर नगर के हैंडलूम प्रोडक्ट्स की मांग देश-विदेश में है. लखनऊ की चिकनकारी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. उन्होंने बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना ने इन पारंपरिक उद्योगों को नई ताकत दी है.</p>
<p><strong>टेक्सटाइल उद्योग के लिए यूपी सरकार की बड़ी योजनाएं</strong><br />सीएम योगी ने ऐलान किया कि राज्य सरकार संत कबीर के नाम पर 10 नए टेक्सटाइल पार्क और संत रविदास के नाम पर दो लेदर पार्क बनाएगी. उन्होंने कहा कि ये पार्क पीएम मित्र पार्क का एक्सटेंशन सेंटर होंगे और टेक्सटाइल एवं लेदर उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.</p>
<p>सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के विजन के तहत पीएम मित्र पार्क को 5F मॉडल (फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन) के आधार पर विकसित किया जाएगा. इससे उत्पादन से लेकर निर्यात तक की पूरी प्रक्रिया एक ही जगह होगी, जिससे उद्योगों को बहुत लाभ मिलेगा.</p>
<p><strong>उत्तर प्रदेश में निवेश का सुनहरा मौका</strong><br />सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर कानून-व्यवस्था, मजबूत कनेक्टिविटी और पारदर्शी नीतियां हैं. उन्होंने बताया कि यूपी में सर्वाधिक एक्सप्रेसवे हैं, जिससे लॉजिस्टिक्स लागत कम होती है. वाराणसी से हल्दिया तक इनलैंड वाटरवे और लखनऊ से कानपुर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से व्यापार आसान होगा.</p>
<p>उन्होंने निवेशकों को सुरक्षा और सुविधा की गारंटी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 500 से अधिक क्लीयरेंस सिंगल विंडो सिस्टम &ldquo;निवेश मित्र&rdquo; के जरिए दिए जा रहे हैं.</p>
<p><strong>देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना यूपी</strong><br />सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. 2029 तक यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है. यूपी का वस्त्र उद्योग 13% योगदान के साथ देश में तीसरे स्थान पर है और इसमें 20 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है.</p>
<p>सीएम योगी ने कहा कि अरविंद मिल, टीटी ग्रुप, गणेशा इकोस्फीयर, भारत ओवरसीज और नाइन जैसी बड़ी कंपनियां उत्तर प्रदेश में काम कर रही हैं. उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि वे पीएम मित्र पार्क के जरिए यूपी को टेक्सटाइल हब बनाने में योगदान दें.</p>
<p><strong>इन्वेस्टर्स मीट में शामिल हुए बड़े उद्यमी</strong><br />इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर सचिव (वस्त्र उद्योग, भारत सरकार) रोहित कंसल, प्रमुख सचिव (हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग) अनिल कुमार सागर, सीआईआई अध्यक्ष डॉ. उपासना अरोड़ा समेत कई उद्योगपति और गणमान्य लोग मौजूद रहे.</p>
<p>पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट से साफ है कि उत्तर प्रदेश जल्द ही देश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल हब बनने जा रहा है. टेक्सटाइल सेक्टर में नए निवेश और रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे. सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा राज्य बनता जा रहा है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार और बीजेपी चीफ बदलने की चर्चा तेज, हाईकमान के फैसले का इंतजार