<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Exam News:</strong> जौनपुर में हिजाब को लेकर कुछ छात्राओं ने हाई स्कूल हिंदी की परीक्षा छोड़ दी. आरोप है कि इन सभी से हिजाब उतारकर परीक्षा केंद्र में जाने के लिए कहा गया. छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए परीक्षा ही छोड़ दी. पूरा मामला खेतासराय क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली का है. परीक्षा केंद्र की तरफ से इन आरोप का खंडन किया गया है. बताया गया कि केवल चेहरा दिखाकर प्रवेश पत्र से मिलान करने को कहा गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छात्राएं चेहरा दिखाने को तैयार नहीं थीं- कॉलेज प्रशासन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>24 फरवरी से <a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. पहले दिन हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा थी. उस परीक्षा में 10 छात्राएं इसलिए शामिल नहीं हुईं क्योंकि उनको नकाब उतार कर बैठने को कहा गया. परीक्षा छोड़ने की बात जब तेजी से फैलने लगी तो कॉलेज में हड़कंप मच गया. कालेज प्रशासन ने कहा कि छात्राएं चेहरा दिखाने को तैयार नहीं थीं. इसी कारण उन्हें प्रवेश नहीं मिल पाया. पूरा हिजाब उतारकर परीक्षा देने की बात गलत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परीक्षा छूट जाने से परिजनों में नाराजगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>परीक्षा छूट जाने के बाद छात्राओं और उनके परिजन में खासी नाराजगी है. छात्राओं का कहना है कि उन्हें चेहरा दिखा कर एग्जाम देने में कोई परहेज नहीं था. उनसे कॉलेज की तरफ से यह कहा गया की परीक्षा केंद्र में बिना नकाब और बिना सिर पर दुपट्टा रखकर ही प्रवेश मिल सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छात्राएं बोलीं- परीक्षा छोड़ना ही बेहतर लगा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>छात्राओं ने आगे कहा कि इन शर्तों पर परीक्षा देने के बजाय परीक्षा छोड़ देना ही बेहतर लगा. आज तक कई परीक्षाएं ऐसी हुई जिनमें उन लोगों ने चेहरा दिखा कर प्रवेश लिया है. लेकिन यहां बात सिर्फ चेहरा दिखाने का नहीं थी बल्कि पूरा हिजाब उतार कर ही परीक्षा देने की बात थी. परीक्षा न देने से छात्राएं नाराज हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-reversal-18-lakh-devotees-reached-kashi-vishwanath-temple-for-mahashivratri-ann-2892096″>महाकुंभ: काशी विश्वनाथ मंदिर में 3 दिन में पहुंचे 18.5 लाख श्रद्धालु, अब आने वाले ध्यान रखें ये नियम</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/KVp-jNijhME?si=sxgqdqF4ya4F0fg9″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Exam News:</strong> जौनपुर में हिजाब को लेकर कुछ छात्राओं ने हाई स्कूल हिंदी की परीक्षा छोड़ दी. आरोप है कि इन सभी से हिजाब उतारकर परीक्षा केंद्र में जाने के लिए कहा गया. छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए परीक्षा ही छोड़ दी. पूरा मामला खेतासराय क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली का है. परीक्षा केंद्र की तरफ से इन आरोप का खंडन किया गया है. बताया गया कि केवल चेहरा दिखाकर प्रवेश पत्र से मिलान करने को कहा गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छात्राएं चेहरा दिखाने को तैयार नहीं थीं- कॉलेज प्रशासन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>24 फरवरी से <a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. पहले दिन हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा थी. उस परीक्षा में 10 छात्राएं इसलिए शामिल नहीं हुईं क्योंकि उनको नकाब उतार कर बैठने को कहा गया. परीक्षा छोड़ने की बात जब तेजी से फैलने लगी तो कॉलेज में हड़कंप मच गया. कालेज प्रशासन ने कहा कि छात्राएं चेहरा दिखाने को तैयार नहीं थीं. इसी कारण उन्हें प्रवेश नहीं मिल पाया. पूरा हिजाब उतारकर परीक्षा देने की बात गलत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परीक्षा छूट जाने से परिजनों में नाराजगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>परीक्षा छूट जाने के बाद छात्राओं और उनके परिजन में खासी नाराजगी है. छात्राओं का कहना है कि उन्हें चेहरा दिखा कर एग्जाम देने में कोई परहेज नहीं था. उनसे कॉलेज की तरफ से यह कहा गया की परीक्षा केंद्र में बिना नकाब और बिना सिर पर दुपट्टा रखकर ही प्रवेश मिल सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छात्राएं बोलीं- परीक्षा छोड़ना ही बेहतर लगा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>छात्राओं ने आगे कहा कि इन शर्तों पर परीक्षा देने के बजाय परीक्षा छोड़ देना ही बेहतर लगा. आज तक कई परीक्षाएं ऐसी हुई जिनमें उन लोगों ने चेहरा दिखा कर प्रवेश लिया है. लेकिन यहां बात सिर्फ चेहरा दिखाने का नहीं थी बल्कि पूरा हिजाब उतार कर ही परीक्षा देने की बात थी. परीक्षा न देने से छात्राएं नाराज हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-reversal-18-lakh-devotees-reached-kashi-vishwanath-temple-for-mahashivratri-ann-2892096″>महाकुंभ: काशी विश्वनाथ मंदिर में 3 दिन में पहुंचे 18.5 लाख श्रद्धालु, अब आने वाले ध्यान रखें ये नियम</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/KVp-jNijhME?si=sxgqdqF4ya4F0fg9″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सीएम योगी के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर भड़के स्वामी रामशंकर, कहा- ‘स्वीकार नहीं, हम सभी…’
UP Board Exam: जौनपुर में छात्राओं का आरोप- ‘परीक्षा केंद्र में हिजाब उतारने को कहा गया’, नहीं दिया एग्जाम
