UP Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन की रैली में युवाओं में उत्साह, प्रियंका-अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना UP Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन की रैली में युवाओं में उत्साह, प्रियंका-अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Chirag Paswan: छठे चरण चुनाव के बीच चिराग पासवान का बड़ा बयान, NDA को मिल रही सीटों का आंकड़ा बताया
Related Posts
बरनाला में केवल व काला ढिल्लों भरेंगे नामांकन:भाजपा- कांग्रेस उम्मीदवार शक्ति प्रदर्शन कर दिखाएंगे ताकत; प्रताप बाजवा, राजा वड़िंग रहेंगे मौजूद
बरनाला में केवल व काला ढिल्लों भरेंगे नामांकन:भाजपा- कांग्रेस उम्मीदवार शक्ति प्रदर्शन कर दिखाएंगे ताकत; प्रताप बाजवा, राजा वड़िंग रहेंगे मौजूद पंजाब की बरनाला विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभी तक किसी बड़े नेता ने यहां से नामांकन नहीं भरा है। आज (गुरुवार) बरनाला में भाजपा उम्मीदवार केवल ढिल्लों और कांग्रेस के काला ढिल्लों नामांकन भरेंगे। नामांकन के दौरान दोनों शक्ति प्रदर्शन भी करने वाले हैं। काला ढिल्लों को सपोर्ट करने के लिए पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी बरनाला पहुंच रहे हैं। इन उप-चुनावों से पहले बरनाला सीट पर आम आदमी पार्टी के सांसद बने गुरमीत सिंह मीत हेयर विधायक थे। परिवार के साथ नामांकन भरने पहुंचेंगे केवल ढिल्लों भाजपा उम्मीदवार केवल ढिल्लों आज बरनाला में परिवार समेत अपना नामांकन भरेंगे। नामांकन भरने से पहले वह शहर में रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन करेंगे। केवल ढिल्लों, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह करीबी रहे हैं। 2007 और 2012 में दो बार बरनाला से विधायक चुने गए। 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब के सीएम भगवंत मान के सामने उन्होंने चुनाव लड़ा था और उनकी हार हुई थी। 2022 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के बाद केवल ढिल्लों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा जॉइन कर ली थी। पेशे से बिजनेसमैन केवल ढिल्लों अपनी पत्नी व बेटों करण व कनवर के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं। टिकट घोषित होने के बाद से पूरे परिवार ने बरनाला में डेरा डाल लिया है। काला ढिल्लों नामांकन से पहले अपना चुनावी दफ्तर खोलेंगे कांग्रेस के काला ढिल्लों भी अपने नामांकन से पहले शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। प्रताप सिंह बाजवा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की हाजिरी में काला ढिल्लों नामांकन से पहले अपना चुनावी दफ्तर खोलने जा रहे हैं। काला ढिल्लों युवा नेता हैं और प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेताओं के काफी करीबी हैं। काला ढिल्लों फरवाही बाजार में अपना चुनावी दफ्तर खेल रहे है। इस मौके पर पहुंच रहे राजा वडिंग और प्रताप सिंह बाजवा शहर में रैली को भी संबोधित करेंगे।
Bihar Weather: उमस भरी गर्मी से मिलने वाला है छुटकारा… पटना IMD ने बताया बिहार में कब से होगी बारिश
Bihar Weather: उमस भरी गर्मी से मिलने वाला है छुटकारा… पटना IMD ने बताया बिहार में कब से होगी बारिश <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Weather News: </strong>बिहार में चार-पांच दिनों से उमस भरी गर्मी से प्रदेश के लोग परेशान हैं. तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हो रही है. पटना मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले तीन-चार दिनों तक बिहार के मौसम में बदलाव होने के संकेत नहीं हैं. हालांकि बारिश को अलर्ट जारी किया गया है कि 23 जुलाई की रात से बिहार में मॉनसून फिर से एक्टिव होगा. इसके बाद झमाझम बारिश होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>23 जुलाई यानी कहा जाए तो सावन की शुरुआत से उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है. वहीं 24 जुलाई से राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम</strong><strong>? (Bihar Weather Today 19 July 2024)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना मौसम विभाग की मानें तो आज (19 जुलाई) उत्तर बिहार के आठ जिलों में हल्की वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है. इन आठ जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है. हालांकि अधिक वर्षा इन जिलों में भी नहीं होगी. बीते बुधवार और गुरुवार के बीच सबसे अधिक वर्षा सुपौल में मात्र 6.8 मिलीमीटर हुई है. बांका में 6.5, वैशाली में 6.4 और गोपालगंज में 4.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शेखपुरा और सीतामढ़ी में भी बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई. हालांकि उमस भरी गर्मी बरकरार रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अभी मानसून की ट्रफ रेखा राजस्थान के जैसलमेर, कोटा होते हुए मध्य बंगाल की खाड़ी से पूर्व की ओर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर की ओर गुजर रही है जिसके कारण 22 जुलाई तक तापमान में कमी का आसार नहीं है. बीते गुरुवार को प्रदेश का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 40 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में गुरुवार को 37.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/good-news-farmers-of-kishanganj-bihar-earning-lakhs-from-dragon-fruit-ann-2740622″>Good News: सुबह की अच्छी खबर, बिहार में खेती को स्मार्ट बना रहे किसान, ड्रैगन फ्रूट से लाखों में कर रहे कमाई</a></strong></p>
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू:वोटिंग के लिए बनेंगे 20,629 पोलिंग बूथ; 817 नए होंगे, BHEL ने EVM की चेकिंग शुरू की
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू:वोटिंग के लिए बनेंगे 20,629 पोलिंग बूथ; 817 नए होंगे, BHEL ने EVM की चेकिंग शुरू की हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पंकज अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सूची के संशोधन प्रोग्रामानुसार राज्य की मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन सभी नामोदिष्ट स्थलों पर 2 अगस्त को कर दिया गया है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे इसका पूर्णत: अध्ययन करें तथा प्रारूप सूचियों में यदि किसी प्रकार की त्रुटि है तो वे निर्धारित फॉर्म-6, फॉर्म-7 व फॉर्म-8 के माध्यम से 16 अगस्त तक दावे एवं आपत्तियां संबंधित रजिस्ट्रेशन अधिकारी के पास दर्ज करवा सकते हैं। पंकज अग्रवाल आज चंडीगढ़ में प्रदेश की मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची के द्वितीय पुनरीक्षण को लेकर बैठक कर रहे थे। 817 नए पोलिंग बूथ बनाए गए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुल 20,629 पोलिंग बूथ होंगे, जिनमें से 817 पोलिंग बूथ नए बनाए जाएंगे। लोकसभा चुनाव में प्रदेश में पोलिंग बूथों की संख्या 19,812 थी। इसके अलावा, 699 पोलिंग बूथों का समायोजन भी किया गया है। EVM की पहले स्तर की चेकिंग भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (BHEL) के इंजीनियरों द्वारा राज्य के सभी 22 जिलों पर की जा रही है। इस चेकिंग के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए वे अपने जिला स्तर पर नियुक्त कार्यालय प्रभारियों से संपर्क करके जानकारी दें, ताकि वे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सकें। पोलिंग बूथों पर तैनात होंगे BLO पंकज अग्रवाल ने बताया कि संशोधित मतदाता सूची की तैयारियों को लेकर शनिवार 3 अगस्त, रविवार 4 अगस्त, शनिवार 10 अगस्त तथा रविवार 11 अगस्त को विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन तिथियों में बूथ लेवल अधिकारी विशेष रूप से पोलिंग स्टेशनों पर उपस्थित रहेंगे और लोगों के वोट बनाने का कार्य में सहयोग करेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें ताकि इन तिथियों पर बीएलओ के साथ संपर्क करें। राजनीतिक दलों को मिली दो लिस्ट पंकज अग्रवाल ने बताया कि मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दल मतदाता सूचियों की दो प्रतियां पाने के हकदार हैं, जिसमें एक प्रिंटिड कॉपी होगी और दूसरी सॉफ्ट कॉपी होगी। उन्होंने सभी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने अधिकृत प्रतिनिधि को संबंधित जिले के निर्वाचन अधिकारी या चुनाव पंजीयन अधिकारी से संपर्क कर ड्राफ्ट मतदाता सूची प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की गई हैं और 26 अगस्त तक दावे व आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। 27 अगस्त को मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि केवल वही व्यक्ति वोट डाल सकता है, जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल है। टोल फ्री नंबर भी जारी किया वोट बनवाने के लिए फॉर्म-6, वोट कटवाने के लिए फॉर्म-7 तथा पता बदलवाने के लिए फॉर्म-8 भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल www.voterportal.eci.gov.in तथा विभाग की वेबसाइट www.ceoharyana.gov.in पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, किसी भी प्रकार की सहायता, सुझाव व शिकायत संबंधित जिला निर्वाचन या पंजीयन अधिकारी को दी जा सकती है तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।