<p><strong>Lucknow News:</strong> 2011 बैच के आईएएस अभिषेक सिंह ने अक्टूबर 2023 में नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और राजनीति में उतरने की तैयारी में थे, लेकिन बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर नौकरी में दोबारा आने के प्रयास पर योगी सरकार ने रोक लगा दिया है. </p>
<p> </p> <p><strong>Lucknow News:</strong> 2011 बैच के आईएएस अभिषेक सिंह ने अक्टूबर 2023 में नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और राजनीति में उतरने की तैयारी में थे, लेकिन बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर नौकरी में दोबारा आने के प्रयास पर योगी सरकार ने रोक लगा दिया है. </p>
<p> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Kathua Terrorist Attack: कठुआ आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का लाल शहीद, CM मोहन यादव ने जताया दुख
Related Posts
Maharashtra Election Result 2024: सिर्फ 48 वोटों से ये सीट हारी उद्धव सेना, EVM में एक वोट से आगे थे लेकिन बैलट पेपर से मिली शिकस्त
Maharashtra Election Result 2024: सिर्फ 48 वोटों से ये सीट हारी उद्धव सेना, EVM में एक वोट से आगे थे लेकिन बैलट पेपर से मिली शिकस्त <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Lok Sabha Elections Result 2024:</strong> लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (4 जून) को गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के उम्मीदवार रविंद्र दत्ताराम वायकर (Ravindra Waikar) ने सिर्फ 48 वोटों से जीत दर्ज की है. 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का यह सबसे छोटा मार्जिन है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि एक समय ऐसा था, जब अमोल कीर्तिकर एक वोट से रविंद्र वायकर से आगे थे. लेकिन, 26 राउंड की गिनती के बाद हुई रीकाउंटिंग और इनवैलिड पोस्टल वोट के वेरिफिकेशन के बाद रविंद्र वायकर ने अमोल कीर्तिकर को 48 वोट से हरा दिया. पहले अमोल कीर्तिकर 681 वोटों से जीते थे, लेकिन इस जीत पर आपत्ति जताते हुए रविंद्र वायकर ने दोबारा वोट गिनने की मांग की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रीकाउंटिंग में रविंद्र वायकर 75 वोटों से आगे हो गए. इस बार अमोल कीर्तिकर ने आपत्ति जताई, फिर डाक मतों की गिनती की गई. कुल 3049 पोस्टल वोटिंग हुई थी. इसमें अमोल कीर्तिकर को 1500 वोट मिले, जबकि रविंद्र वायकर को 1549 वोट हासिल हुए. काउंटिंग के दौरान 111 पोस्टल वोट खारिज कर दिए गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमोल कीर्तिकर को कितने वोट मिले?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक रविंद्र वायकर को मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से 4,52,644 लाख वोट मिले हैं. वहीं इस सीट पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अमोल कीर्तिकर 2019 के विधानसभा चुनाव में गोरेगांव से चुनाव हार चुके हैं. खास बात यह है कि अमोल को उनके पिता मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर का ही साथ नहीं मिला. सांसद गजानन कीर्तिकर शिवसेना में टूट के बाद <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट में आ गए थे, जबकि उनका बेटा उद्धव ठाकरे के गुट में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2019 लोकसभा चुनाव के आंकड़े</strong><br />साल 2019 में मुंबई नार्थ वेस्ट लोकसभा में कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन यहां मुख्य मुकाबला शिवसेना और कांग्रेस के बीच हुआ. इस सीट पर 2019 <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में शिवसेना के गजानन चंद्रकांत कीर्तिकर ने दोबारा जीत हासिल की. उन्हें 5,70,063 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस पार्टी के संजय निरुपम 3,09,735 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस बार शिवसेना यूबीटी की तरफ से जब इस सीट से अमोल कीर्तिकर के नाम का ऐलान किया गया था, तो कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने विरोध में मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद पार्टी को अल्टीमेटम दिया, लेकिन जब यह सीट महाविकास आघाड़ी में शिवसेना यूबीटी के पास चली गई तो निरुपम ने पार्टी छोड़ दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजनीतिक इतिहास की बात करें तो 1967 से 1977 तक ये सीट कांग्रेस के खाते में रही. इसके बाद फेमस वकील राम जेठमलानी पहले जनता पार्टी फिर बीजेपी से यहां के सांसद बने. इसके बाद फिर 1984 से 1996 तक कांग्रेस के सांसद और फिल्म अभिनेता सुनील दत्त यहां से सांसद रहें. 1996 और 1998 में शिवसेना को भी यहां से जीत मिली, लेकिन 1999 में फिर से ये सीट सुनील दत्त के पास आ गई. 2005 में सुनील दत्त की मौत के बाद हुए उपचुनाव में सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त यहां से संसद बनी थीं.</p>
यूथ कांग्रेस की रैली में सचिन पायलट का बीजेपी पर हमला, अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर अमित शाह को घेरा
यूथ कांग्रेस की रैली में सचिन पायलट का बीजेपी पर हमला, अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर अमित शाह को घेरा <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthana Congress Protest:</strong> राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सरकारी आवास का घेराव करने के लिए आज (21 दिसंबर) यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शहीद स्थल पर जुटे. इसमें सचिन पायलट भी शामिल हुए हैं. प्रदेशभर से युवा इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने जयपुर पहुंचे. इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये युवा बेरोजगारी और अमित शाह के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु, युवा कांग्रेस राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया,एआईसीसी सचिव चिरंजीवी राव, युवा कांग्रेस राजस्थान के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर, सुधेंद्र मूंड, विधायक मुकेश भाकर, विधायक मनीष यादव और विधायक रामनिवास गावडिया शामिल हुए. पुलिस ने सीएम आवास का घेराव रोकने के लिए भारी फोर्स तैनात की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिरासत में लिए जाने पर यह बोले उदय भानू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हिरासत में लिए जाने पर उदय भानू ने कहा, “‘हम राहुल गांधी जी के सिपाही हैं. डरने वाले नहीं है. बीजेपी सरकार हमें जितना दबाने का प्रयास करेगी. हम दोगुनी शक्ति से वापस आएंगे. देश का एक-एक युवा और यूथ कांग्रेस के साथी संविधान के रक्षक बनकर सड़कों पर उतरेंगे और संविधान को आंच नहीं आने देंगे.” उधर, संसद में <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> के दिए गए बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमित शाह के हालिया बयान पर यह बोले सचिन पायलट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्य़कर्ताओं पर पानी की बौछारें कर भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया गया. वह नारेबाजी लगाते हुए नजर आए. इस बीच सचिन पायलट ने कहा, ”गृह मंत्री जी अंबेजकर जी के बारे में जो भाव रखते हैं वह जुबान पर आ गए. हमारे संविधान के निर्माता थे उनके प्रति अपमान का भाव रखते हैं तो पूरे देश में लोग आंदोलन कर रहे हैं. देश में पहली बार संसद के अंदर सत्ताधारी सांसदों ने अपमान किया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को संसद में घुसने से रोका है. गृह मंत्री जी के बयान से जो थू थू हुई है उससे जान बचाने के लिए पूरा नाटक रचा गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong> <strong><a title=”Rajasthan: जालौर में सर्दी का सितम! धुंध के साथ सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, शीतलहर से पारा 1.8 डिग्री और खिसका” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jalore-weather-update-cold-wave-rain-alert-by-imd-ann-2846913″ target=”_self”>Rajasthan: जालौर में सर्दी का सितम! धुंध के साथ सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, शीतलहर से पारा 1.8 डिग्री और खिसका</a></strong></p>
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का कौन है मास्टरमाइंड? चार्जशीट में हुआ खुलासा, सिग्नल ऐप से देता था निर्देश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का कौन है मास्टरमाइंड? चार्जशीट में हुआ खुलासा, सिग्नल ऐप से देता था निर्देश <div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Baba Siddique Murder Case Update:</strong> एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्याकांड में दायर चार्जशीट में मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गुजरात के साबरमती जेल में कैद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का भाई अनमोल बिश्नोई है. वह सिग्नल ऐप का इस्तेमाल कर आरोपियों से बात करता था. अब तक मामले में 26 आरोपी गिरफ्तार हैं, जबकि अनमोल, शुभम और जीशान फरार हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>सूत्रों ने दावा किया कि जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को यह भी पता चला कि उसने सबसे ज्यादा बातचीत तीनों शूटरों शुभम, जीशान अख्तर, आकाशदीप गिल से की थी. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, इस दौरान सभी आरोपियों से अनमोल ने सिग्नल ऐप के जरिये कॉलिंग और मैसेज के जरिये बातचीत करके उनका ब्रेनवाश किया था.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>अनमोल ने उनसे कहा था, “वह बाबा सिद्दीकी की हत्या धर्म और समाज की अच्छाई के लिए करने जा रहे हैं. बाबा सिद्दीकी का संबंध सलमान खान, दाऊद इब्राहिम से है और इन दोनों ने मिलकर अनुज थापन की हत्या की है.” चार्जशीट के मुताबिक, बातचीत के दौरान सभी आरोपी अनमोल को ‘भाई’ कहकर बुलाते थे. चार्जशीट के अनुसार, अनमोल ने बाबा की हत्या के बाद सभी आरोपियों से बड़ी रकम देने का वादा किया था.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फिर से यह दावा किया कि शुभम लोनकर भारत में ही कहीं छिपा हुआ है और उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच की कुछ टीमें अब भी बाहर हैं.<br /><br /><strong>मनी ट्रेल से हुआ और खुलासा</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>चार्जशीट में एक और खुलासा सामने आया है अनमोल बिश्नोई के कहने पर पंजाब से गिरफ्तार किए गए आरोपी आकाशदीप गिल ने बाबा की हत्या के लिए पैसों का इंतजाम किया था. अनमोल बिश्नोई के कहने पर आरोपी गिल ने पैसों की व्यवस्था की और फिर 3 लाख रुपये फरार आरोपी शुभम लोनकर को भेजे. यह पैसे शुभम लोनकर को गिरफ्तार आरोपी सलमान वोहरा के नाम पर कर्नाटक बैंक में खोले गए अकाउंट के जरिये मिले थे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>बाद में इन पैसों को अनमोल बिश्नोई के कहने पर शुभम लोनकर महाराष्ट्र से बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को भेजे थे. क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए यूपी से हुई फंडिंग की मनी ट्रेल को भी जोड़ने में भी सफलता हासिल की है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई के कहने पर शूटर शिव कुमार गौतम के 4 दोस्त अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अखिलेंद्र प्रताप सिंह और आकाश श्रीवास्तव ने अपने स्तर पर न सिर्फ पैसों की व्यवस्था की, बल्कि उसे सीडीएम (कॅश डिपॉजिट मशीन) के जरिये तीनों शूटरों और अन्य आरोपियों को लाखों रुपये भेजे. अनमोल ने इन चारों से बाबा सिद्दीकी की हत्या के वापसी में कई गुना पैसे देने का वादा किया था. इन चारों को शिव कुमार के साथ ही बहराइच से गिरफ्तार किया गया था. </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a title=”Maharashtra: BJP से हाथ मिलाएंगे शरद पवार और उद्धव ठाकरे? CM देवेंद्र फडणवीस के बयान ने दिए बड़े संकेत” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-cm-devendra-fadnavis-on-sharad-pawar-uddhav-thackeray-join-bjp-said-nothing-is-impossible-in-politics-2861147″ target=”_self”><strong>Maharashtra: BJP से हाथ मिलाएंगे शरद पवार और उद्धव ठाकरे? CM देवेंद्र फडणवीस के बयान ने दिए बड़े संकेत</strong></a></div>
</div>
</div>
</div>
</div>