UP Toll Tax: यूपी के 9 जिलों से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर महंगा हुआ टोल, 10 लाख गाड़ियों पर पड़ेगा असर, जानें-कितनी बढ़ीं दरें?

UP Toll Tax: यूपी के 9 जिलों से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर महंगा हुआ टोल, 10 लाख गाड़ियों पर पड़ेगा असर, जानें-कितनी बढ़ीं दरें?

<div id=”:14k” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:16y” aria-controls=”:16y” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Toll Tax News:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आस पास के जिलों में 1 अप्रैल से टोल प्लाजा की दरें महंगी हो जाएंगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने साल 2025-26 के लिए टोल की नई दरों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 31 मार्च रात 12 बजे के बाद टोल की नई दरें लागू हो जाएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टोल की नई दरों के लागू होने से लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और रायबरेली रूट से गुजरने वाले सभी वाहनों पर पड़ेगा. इन सभी प्लाजा से प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. बता दें कि इन सभी प्लाजा पर टोल दरें 5 से 10 रुपये बढ़ाई गई है. इसके साथ ही मासिक पास की दरों को भी बढ़ाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ और उसके आस पास के टोल प्लाजा पर दरें बढ़ाने को लेकर एनएचएआई परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि हर साल टोल की दरों में बदलाव किया जाता है. ऐसे में इस साल भी 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद से लखनऊ परिक्षेत्र के उन्नाव के नवाबगंज, बाराबंकी के अहमदपुर, बारा, शहाबपुर, अयोध्या के रौनाही, लखनऊ के दखिना, बहराइच के आनी, गुलाल पुरवा, दुलारपुर, बलरामपुर के बड़ागांव, सुल्तानपुर के असरोगा, हरदोई के बल्लीपुर टोल पर नई दरें बढ़ाई गई हैं. जिसके लिए 1 अप्रैल से वाहन चालकों को नई दरों से टोल का भुगतान करना होगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किन टोल प्लाजा पर बढ़ाई गई दरें?</strong><br />बहराइच के आनी टोल प्लाजा पर कारों की एकल ट्रिप में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन 24 घंटे के अंतराल में वापसी होने पर 65 रुपये देने होंगे. वहीं हल्के माल वाहनों को 75 रुपये एक तरफ के लिए देने होंगे. 24 घंटे के अंदर आने जाने पर 110 रुपये का भुगतान अदा करना होगा. बस और ट्रक को एकल यात्रा के लिए 155 रुपये और वापसी के लिए 235 रुपये देने होंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बहराइच के ही गुलाल पुरवा टोल प्लाजा पर कारों की सिंगल ट्रिप के लिए 55 रुपये की अदायगी और वापसी के लिए 80 रुपये का भुगतान करना होगा. हल्के माल वाहनों को 85 रुपये और 130 रुपये वापसी के लिए देना होगा. इसी जनपद के दुलारपुर प्लाजा से गुजरने वाली कारों को एक दिशा की यात्रा के लिए 60 रुपये और 24 घंटे में वापसी के लिए 85 रुपये का भुगतान करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन टोल पर होंगी ये दरें</strong><br />नवाबगंज, कानपुर टोल प्लाजा से गुजरने वाली कार को एकल यात्रा के लिए 100 रुपये, आने और जाने के लिए 145 रुपये और मासिक पास के लिए 3265 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि हल्के वाहनों को एकल यात्रा के लिए 160 रुपये, आना-जाना 235 और मासिक पास के लिए 5275 रुपये देने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दखिना शेखपुर टोल प्लाजा से गुजरने वाली कारों को एकल यात्रा के लिए 120 रुपये, आना जाना 175 रुपये और मासिक पास के लिए 3940 रुपये देने होंगे. वहीं हल्के माल वाहनों को सिंगल ट्रिप के लिए 190 रुपये, आना जाना 285 रुपये और मासिक पास के लिए 6360 रुपये देने होंगे. बस और ट्रक को सिंगल यात्रा के लिए 400 रुपये, आना जाना 600 रुपये और मासिक पास के लिए 13330 रुपये देने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शहाबपुरा में टोल प्लाजा पर नई दरें<br /></strong>शहाबपुरा, बाराबंकी टोल प्लाजा से गुजरने वाली कारों को एकल यात्रा के लिए 115 रुपये का भुगतान, आना जाना 170 रुपये और मासिक पास के लिए 3770 रुपये देने होंगे. जबकि हल्के माल वाहनों को एकल यात्रा के लिए 185 रुपये, आना जाना 275 रुपये और मासिक पास के लिए 6095 रुपये का भुगतान करना होगा.<br />बस ट्रक वालों को सिंगल यात्रा के लिए 385 रुपये का भुगतान, आना जाना 575 रुपये और मासिक पास के लिए 12765 रुपये का भुगतान करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बल्लीपुर, हरदोई टोल प्लाजा से गुजरने वाली कारों को सिंगल यात्रा के लिए 90 रुपये, आना जाना 135 रुपये और मासिक पास बनवाने के लिए 2945 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि हल्के माल वाहनों को सिंगल ट्रिप के लिए 145 रुपये, आना जाना 215 रुपये और मासिक पास के लिए 4755 रुपये का भुगतान करना होगा. बस और ट्रक चालकों को सिंगल यात्रा के लिए 300 रुपये का भुगतान, आना जाना 450 रुपये और मासिक पास के लिए 9965 रुपये का भुगतान करना होगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/waqf-amendment-bill-jpc-samajwadi-party-mla-iqbal-mehmood-says-committee-of-fools-was-formed-ann-2914420″>वक्फ संसोधन बिल की JPC पर सपा विधायक बोले- ‘बेवकूफों की कमेटी बनी, जगदंबिका पाल अकलमंद थे'</a></strong></p>
</div> <div id=”:14k” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:16y” aria-controls=”:16y” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Toll Tax News:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आस पास के जिलों में 1 अप्रैल से टोल प्लाजा की दरें महंगी हो जाएंगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने साल 2025-26 के लिए टोल की नई दरों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 31 मार्च रात 12 बजे के बाद टोल की नई दरें लागू हो जाएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टोल की नई दरों के लागू होने से लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और रायबरेली रूट से गुजरने वाले सभी वाहनों पर पड़ेगा. इन सभी प्लाजा से प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. बता दें कि इन सभी प्लाजा पर टोल दरें 5 से 10 रुपये बढ़ाई गई है. इसके साथ ही मासिक पास की दरों को भी बढ़ाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ और उसके आस पास के टोल प्लाजा पर दरें बढ़ाने को लेकर एनएचएआई परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि हर साल टोल की दरों में बदलाव किया जाता है. ऐसे में इस साल भी 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद से लखनऊ परिक्षेत्र के उन्नाव के नवाबगंज, बाराबंकी के अहमदपुर, बारा, शहाबपुर, अयोध्या के रौनाही, लखनऊ के दखिना, बहराइच के आनी, गुलाल पुरवा, दुलारपुर, बलरामपुर के बड़ागांव, सुल्तानपुर के असरोगा, हरदोई के बल्लीपुर टोल पर नई दरें बढ़ाई गई हैं. जिसके लिए 1 अप्रैल से वाहन चालकों को नई दरों से टोल का भुगतान करना होगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किन टोल प्लाजा पर बढ़ाई गई दरें?</strong><br />बहराइच के आनी टोल प्लाजा पर कारों की एकल ट्रिप में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन 24 घंटे के अंतराल में वापसी होने पर 65 रुपये देने होंगे. वहीं हल्के माल वाहनों को 75 रुपये एक तरफ के लिए देने होंगे. 24 घंटे के अंदर आने जाने पर 110 रुपये का भुगतान अदा करना होगा. बस और ट्रक को एकल यात्रा के लिए 155 रुपये और वापसी के लिए 235 रुपये देने होंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बहराइच के ही गुलाल पुरवा टोल प्लाजा पर कारों की सिंगल ट्रिप के लिए 55 रुपये की अदायगी और वापसी के लिए 80 रुपये का भुगतान करना होगा. हल्के माल वाहनों को 85 रुपये और 130 रुपये वापसी के लिए देना होगा. इसी जनपद के दुलारपुर प्लाजा से गुजरने वाली कारों को एक दिशा की यात्रा के लिए 60 रुपये और 24 घंटे में वापसी के लिए 85 रुपये का भुगतान करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन टोल पर होंगी ये दरें</strong><br />नवाबगंज, कानपुर टोल प्लाजा से गुजरने वाली कार को एकल यात्रा के लिए 100 रुपये, आने और जाने के लिए 145 रुपये और मासिक पास के लिए 3265 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि हल्के वाहनों को एकल यात्रा के लिए 160 रुपये, आना-जाना 235 और मासिक पास के लिए 5275 रुपये देने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दखिना शेखपुर टोल प्लाजा से गुजरने वाली कारों को एकल यात्रा के लिए 120 रुपये, आना जाना 175 रुपये और मासिक पास के लिए 3940 रुपये देने होंगे. वहीं हल्के माल वाहनों को सिंगल ट्रिप के लिए 190 रुपये, आना जाना 285 रुपये और मासिक पास के लिए 6360 रुपये देने होंगे. बस और ट्रक को सिंगल यात्रा के लिए 400 रुपये, आना जाना 600 रुपये और मासिक पास के लिए 13330 रुपये देने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शहाबपुरा में टोल प्लाजा पर नई दरें<br /></strong>शहाबपुरा, बाराबंकी टोल प्लाजा से गुजरने वाली कारों को एकल यात्रा के लिए 115 रुपये का भुगतान, आना जाना 170 रुपये और मासिक पास के लिए 3770 रुपये देने होंगे. जबकि हल्के माल वाहनों को एकल यात्रा के लिए 185 रुपये, आना जाना 275 रुपये और मासिक पास के लिए 6095 रुपये का भुगतान करना होगा.<br />बस ट्रक वालों को सिंगल यात्रा के लिए 385 रुपये का भुगतान, आना जाना 575 रुपये और मासिक पास के लिए 12765 रुपये का भुगतान करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बल्लीपुर, हरदोई टोल प्लाजा से गुजरने वाली कारों को सिंगल यात्रा के लिए 90 रुपये, आना जाना 135 रुपये और मासिक पास बनवाने के लिए 2945 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि हल्के माल वाहनों को सिंगल ट्रिप के लिए 145 रुपये, आना जाना 215 रुपये और मासिक पास के लिए 4755 रुपये का भुगतान करना होगा. बस और ट्रक चालकों को सिंगल यात्रा के लिए 300 रुपये का भुगतान, आना जाना 450 रुपये और मासिक पास के लिए 9965 रुपये का भुगतान करना होगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/waqf-amendment-bill-jpc-samajwadi-party-mla-iqbal-mehmood-says-committee-of-fools-was-formed-ann-2914420″>वक्फ संसोधन बिल की JPC पर सपा विधायक बोले- ‘बेवकूफों की कमेटी बनी, जगदंबिका पाल अकलमंद थे'</a></strong></p>
</div>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Pastor Bajinder Singh: पादरी बजिंदर सिंह रेप मामले में दोषी करार, पीड़िता बोली- ‘वह साइको इंसान है, बाहर आकर…’