उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS प्रारंभिक परीक्षा रविवार को खत्म हो गई। पहली पाली में GS (जनरल स्टडी) का पेपर पिछले 5 साल की तुलना में काफी लंबा और टफ था। कंप्यूटर और पुरानी स्कीम से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछ गए। करेंट अफेयर से जुड़े सवाल भी आए। उत्कर्ष एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. अलका दीक्षित ने पहली पाली और दूसरी पाली के पेपर के जवाब तैयार करके दैनिक भास्कर को दिए। दोनों पालियों में 250 सवालों के सही जवाबों को पीले रंग से हाई लाइट किए गए हैं। पहली शिफ्ट के पेपर की आंसर KEY नीचे देखिए… दूसरी शिफ्ट के पेपर की आंसर KEY नीचे देखिए… नोट- आंसर की पब्लिश करते वक्त पूरी सावधानी बरती गई है। फिर भी प्रतियोगी छात्र अपने स्तर पर इसकी जांच कर लें। ……………. ये खबर भी पढ़िए… यूपी PCS परीक्षा-5 साल का सबसे कठिन पेपर:छात्र बोला- सवालों के ऑप्शन कंफ्यूजिंग थे; 5 मिनट लेट पहुंची तो एंट्री नहीं मिली यूपी में PCS प्री परीक्षा 75 जिलों के 1,331 सेंटर्स पर हो रही है। पहली शिफ्ट की परीक्षा हो चुकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 5 साल में सबसे कठिन पेपर आया। सवालों के ऑप्शन कफ्यूजिंग थे। समझने में टाइम लग रहा था। टाइम कम पड़ गया। दोपहर ढाई बजे से दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू हो गई है। नकल और पेपर लीक गिरोह को देखते हुए बिल्कुल पुलिस भर्ती जैसी सख्ती लोक सेवा अयोग ने भी बरती है। पढ़िए पूरी खबर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS प्रारंभिक परीक्षा रविवार को खत्म हो गई। पहली पाली में GS (जनरल स्टडी) का पेपर पिछले 5 साल की तुलना में काफी लंबा और टफ था। कंप्यूटर और पुरानी स्कीम से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछ गए। करेंट अफेयर से जुड़े सवाल भी आए। उत्कर्ष एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. अलका दीक्षित ने पहली पाली और दूसरी पाली के पेपर के जवाब तैयार करके दैनिक भास्कर को दिए। दोनों पालियों में 250 सवालों के सही जवाबों को पीले रंग से हाई लाइट किए गए हैं। पहली शिफ्ट के पेपर की आंसर KEY नीचे देखिए… दूसरी शिफ्ट के पेपर की आंसर KEY नीचे देखिए… नोट- आंसर की पब्लिश करते वक्त पूरी सावधानी बरती गई है। फिर भी प्रतियोगी छात्र अपने स्तर पर इसकी जांच कर लें। ……………. ये खबर भी पढ़िए… यूपी PCS परीक्षा-5 साल का सबसे कठिन पेपर:छात्र बोला- सवालों के ऑप्शन कंफ्यूजिंग थे; 5 मिनट लेट पहुंची तो एंट्री नहीं मिली यूपी में PCS प्री परीक्षा 75 जिलों के 1,331 सेंटर्स पर हो रही है। पहली शिफ्ट की परीक्षा हो चुकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 5 साल में सबसे कठिन पेपर आया। सवालों के ऑप्शन कफ्यूजिंग थे। समझने में टाइम लग रहा था। टाइम कम पड़ गया। दोपहर ढाई बजे से दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू हो गई है। नकल और पेपर लीक गिरोह को देखते हुए बिल्कुल पुलिस भर्ती जैसी सख्ती लोक सेवा अयोग ने भी बरती है। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
CM आतिशी का मुख्य सचिव को निर्देश, स्कूल में छात्र की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
CM आतिशी का मुख्य सचिव को निर्देश, स्कूल में छात्र की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> कुछ दिनों पहले दिल्ली के चिन्मय स्कूल में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री आतिशी ने पीड़ित परिवार से मिलने के लिए वसंत विहार के कुसुमपुर पहाड़ी का दौरा किया. CM ने परिवार को सांत्वना दी और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.<br /> <br />इस मौके पर CM आतिशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “दो दिन पहले वसंत विहार के पास एक स्कूल में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. ये एक बहुत ही गंभीर मामला है कि स्कूल परिसर में ही ऐसा क्या हुआ कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’होगी सख्त से सख्त कार्रवाई'</strong><br />सीएम आतिशी ने बताया, “हमने शिक्षा विभाग की ओर से इसकी जांच कमिटी गठित की है, जो ये देखेगी कि अगर स्कूल की तरफ से किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई है तो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.” इस बाबत सीएम आतिशी ने मुख्य सचिव को मामले की मजिस्ट्रियल जांच करवाने और तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने मुख्य सचिव को दिए निर्देश में कहा कि यह बेहद गंभीर घटना है जो दिल्ली भर के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है. ऐसे में इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच करवाई जाए और तीन दिन के भीतर उसकी रिपोर्ट सौंपी जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम आतिशी ने कहा, “यह बहुत चिंताजनक है कि आज के दिन में दिल्ली शहर में हिंसा और क्राइम का ऐसा माहौल हो गया है कि उस माहौल का असर अब हमारे बच्चों पर भी पड़ रहा है. हिंसा का ऐसा माहौल बन गया है कि छठी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे एक दूसरे पर ऐसी हिंसा कर देते है कि एक बच्चे की जान चली जाती है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शहर में क्राइम की हर इंतेहा पार हो गई है'</strong><br />सीएम ने कहा, “मेरी आज सभी दिल्ली वालों से अपील है कि हिंसा की, लड़ाई झगड़े की, क्राइम की हमारी जिंदगी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. हम सभी को मिलकर सुरक्षा का मामला उठाना पड़ेगा क्योंकि दिन व दिन हम देख रहे हैं कि गली मोहल्ले में गोलीबारी, हत्या, गुंडागर्दी से शहर में क्राइम की हर इंतेहा पार हो गई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने कहा, “जब किसी शहर में हिंसा का ऐसा माहौल हो जाता है. हमारे बच्चे रोज़ अपने आसपास ऐसी घटनाओं के बारे में देखते-सुनते है. रोज गोलीबारी, मर्डर, उगाही की खबरें आती हैं. जब पूरे समाज में लॉ एंड ऑर्डर का ब्रेकडाउन है. टीवी-अखबार हिंसा, अपराध की खबरों से भरे हुए है. तो ऐसी स्थिति का असर बच्चों पर पड़ता ही है, लेकिन मैं ये भी कहना चाहूंगी कि हम इस पूरे मामले की जांच करेंगे और पूरे मामले में कोई भी लापरवाही पाई गई तो उनपर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”SKM की बैठक के बाद राकेश टिकैत ने सरकार को यूपी चुनाव में सबक सिखाने की कही बात, योगेंद्र यादव बोले- MSP को लेकर सरकार ने झूठ बोला” href=”https://www.abplive.com/news/india/samyukta-kisan-morcha-pc-after-meeting-rakesh-tikait-yogendra-yadav-on-up-election-2022-and-msp-ann-2053779″ target=”_self”>SKM की बैठक के बाद राकेश टिकैत ने सरकार को यूपी चुनाव में सबक सिखाने की कही बात, योगेंद्र यादव बोले- MSP को लेकर सरकार ने झूठ बोला</a></strong></p>
लुधियाना में भाजपा में बगावत:दविंदर जग्गी लड़ेंगे आजाद चुनाव, पार्टी को अलविदा कहा, बोले-वार्ड 83 से नहीं मिला टिकट
लुधियाना में भाजपा में बगावत:दविंदर जग्गी लड़ेंगे आजाद चुनाव, पार्टी को अलविदा कहा, बोले-वार्ड 83 से नहीं मिला टिकट लुधियाना में नगर निगम चुनाव 21 दिसंबर को है। इस बीच अलग-अलग पार्टियों कार्यकर्ताओं ने बगावत शुरू कर दी है। भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व पार्षद दविंदर जग्गी ने भाजपा को अलविदा कह दिया और आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जग्गी ने हलका प्रधान गुरदेव शर्मा देबी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जग्गी ने अपने सर्मथकों से कहा है कि वह आजाद उम्मीदवार के तौर पर वार्ड नंबर 83 से चुनाव लड़ेगे। उनसे समर्थक चुनाव की तैयारी रखे। फिलहाल वार्ड नंबर 83 में भाजपा से नमिता मल्होत्रा को टिकट मिला है। जग्गी बोले- वार्ड नंबर 82 का फार्म तक नहीं था भरा दविंदर जग्गी ने कहा कि उन्होंने वार्ड नंबर 83 से टिकट मांगा थी। उन्होंने वार्ड नंबर 82 का कोई फार्म तक नहीं भरा था। पार्टी ने बिना पूछे और बिना किसी जमीनी स्तर की वेरिफिकेशन करवाए वार्ड 82 से उन्हें टिकट दे दिया। हलका इंचार्ज पर लगाए निजी हित के गंभीर आरोप इस कारण वह निराश होकर अब आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगे। जग्गी ने कहा कि वह हलका प्रधान गुरदेव शर्मा देबी अपनी करीबियों को लाभ देने के लिए उनकी टिकट वार्ड 83 से काट कर वार्ड 82 से दिलाया है। देबी अपने निजी फायदे के कारण पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे है। जग्गी ने कहा कि उन्होंने पिछले लंबे समय से वार्ड नंबर 83 में जमीनी कार्य किए है। इस कारण वह वार्ड 82 से चुनाव नहीं लड़ना चाहते।
जालंधर के लम्मा पिंड चौक पर फायरिंग:कार में बैठकर आए हमलावर, बाइक सवार पर चलाई गोली, भोगपुर की तरफ भागे
जालंधर के लम्मा पिंड चौक पर फायरिंग:कार में बैठकर आए हमलावर, बाइक सवार पर चलाई गोली, भोगपुर की तरफ भागे पंजाब के जालंधर में लुम्मा पिंड चौक के पास शनिवार को कार सवार हमलावरों ने बाइक सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां चलाने से पहले आरोपियों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह उनसे बचकर भाग निकला। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी लुम्मा पिंड चौक के पास से उसका पीछा कर रहे थे। जब बाइक सवार भीड़ के कारण लुम्मा पिंड चौक के पास रुका तो कार से उतरे युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। चश्मदीद ने कहा- घटना के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए चश्मदीद प्रताप सिंह ने कहा- यह घटना उनके सामने हुई। घटना के समय वह चौक पर ही मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद सबसे पहले पीसीआर टीम जांच के लिए पहुंची। जिस जगह पर घटना हुई, उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस कार और आरोपियों की पहचान में जुट गई है। सभी हमलावर भोगपुर की तरफ भाग गए प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार पर गोलियां चलाने के बाद आरोपी पठानकोट चौक की तरफ गए और वहां से भोगपुर की तरफ भाग गए। राहगीरों और पीड़ित ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी, थाना डिवीजन नंबर-8 और एसीपी सेंट्रल जांच के लिए मौके पर पहुंचे। काफी देर तक पुलिस थानों की सीमा को लेकर असमंजस में रही।