Uttarakhand News: देहरादून में झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत, देखें तस्वीरें Uttarakhand News: देहरादून में झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत, देखें तस्वीरें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Agra News: आगरा के मर्चेंट नेवी अफसर की चीन में मौत, शव के इंतजार में परिवार, पीएम मोदी से लगाई गुहार
Related Posts
फतेहाबाद में अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत:वापस से लौट रहे थे घर, पंजाब में चलाते थे निजी स्कूल
फतेहाबाद में अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत:वापस से लौट रहे थे घर, पंजाब में चलाते थे निजी स्कूल फतेहाबाद जिले के जाखल निवासी एक शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पंजाब से देर रात वापस जाखल आ रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस कार्रवाई में जुटी है। अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर जानकारी के अनुसार वार्ड 9 निवासी पवन कुमार उर्फ लटूरी मास्टर 30 वर्षों से पंजाब के गांव कालिया जिला संगरूर में स्कूल चला रहा था। उसके साथ-साथ खेती-बाड़ी भी करता था। देर रात पंजाब की तरफ से जाखल घर आते समय चुलड़ कलां रेलवे ओवरब्रिज के पास उसकी सड़क हादसे में जान चली गई। भाई की शिकायत पर केस दर्ज उसके परिवार में दो बच्चे व उसकी पत्नी है। एक लड़का 23 वर्षीय व लड़की 18 वर्ष की है। मृतक के घर पर उसके अलावा कोई भी कमाने वाला नहीं है। पुलिस के अनुसार पवन कुमार उर्फ लटूरी मास्टर के चचेरे भाई जितेंद्र की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Haryana Election 2024: ‘कांग्रेस की सत्ता में वापसी…’, हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का विधानसभा चुनाव पर बड़ा दावा
Haryana Election 2024: ‘कांग्रेस की सत्ता में वापसी…’, हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का विधानसभा चुनाव पर बड़ा दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024:</strong> हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने मंगलवार को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का सत्ता में वापसी करना मुश्किल है. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से हरियाणा में कांग्रेस की यात्रा निकाले जाने को लेकर रणजीत सिंह चौटाला ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ा तो दीपेंद्र हुड्डा की यात्रा से क्या फर्क पड़ेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रणजीत सिंह चौटाला ने आगे कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अपना वजूद खत्म कर चुकी है. जिस भी प्रदेश में कांग्रेस 10 साल लगातार सत्ता से बाहर रही है, उस प्रदेश में कांग्रेस वापस नहीं लौट पाई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रणजीत सिंह चौटाला ने जताई ये इच्छा</strong><br />रणजीत सिंह चौटाला ने रनिया विधानसभा में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी टिकट देती है तो मैं रनिया से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा. चौटाला ने सैनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पिछले साढ़े 9 साल में बीजेपी ने प्रदेश और देश में बेहतरीन काम किया. विधानसभा चुनाव में मैनेजमेंट और कैंडिडेट का अहम रोल होता है. वहीं बीजेपी के पास मजबूत संगठन है लेकिन कांग्रेस अभी तक पिछले 10 सालों में अपना संगठन ही नहीं बना पाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘गुटबाजी की वजह से खत्म हुई कांग्रेस’</strong><br />हरियाणा के मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की गुटबाजी सार्वजनिक होने के चलते कांग्रेस खत्म हो चुकी है. ऐसे सभी बड़े नेता अब कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं. कांग्रेस अब एक ऐसी पार्टी है, जिसमें केवल चापलूस करने वाले लोग बचे हैं. कांग्रेस पार्टी का प्रदेश में जनाधार नहीं बचा है. आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी. हरियाणा सरकार ने आम जन के हित में कार्य किए हैं. ऐसे में बीजेपी का तीसरी बार सत्ता में आना तय है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”गुरुग्राम के नामी निजी अस्पताल में विदेशी महिला से रेप, पुलिस ने आरोपी अटेंडेंट को किया गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/gurugram-private-hospital-rape-case-with-foreign-woman-police-arrested-accused-attendant-ann-2738974″ target=”_blank” rel=”noopener”>गुरुग्राम के नामी निजी अस्पताल में विदेशी महिला से रेप, पुलिस ने आरोपी अटेंडेंट को किया गिरफ्तार</a></strong></p>
कानपुर की मलाई-मक्खन के पूर्व पीएम नेहरू भी थे दीवाने:एयरफोर्स की नौकरी छोड़ लगाया ठेला; 8 स्टेप्स में तैयार होता है मक्खन
कानपुर की मलाई-मक्खन के पूर्व पीएम नेहरू भी थे दीवाने:एयरफोर्स की नौकरी छोड़ लगाया ठेला; 8 स्टेप्स में तैयार होता है मक्खन आपने ब्रेड में मक्खन लगाकर तो खूब खाया होगा। लेकिन क्या कभी मीठा मलाई-मक्खन का स्वाद चखा है। ये मक्खन ऐसा है कि आपके मुंह में जाते ही घुल जाएगा। मक्खन का स्वाद चखते ही हर कोई इसका दीवाना हो जाता है। खास बात तो ये कि ऐसा मलाई-मक्खन कानपुर के अलावा शायद ही किसी शहर में खाने को मिले। दवा मार्केट नयागंज निवासी हर किशोर शुक्ला के पिता हर दयाल शुक्ला ये मक्खन बनाते थे। उनको देख-देखकर हर किशोर ने भी मक्खन बनाना शुरू कर दिया। हर किशोर बताते हैं कि करीब 65 साल पहले चौराहे पर एक ठेला लगाकर मक्खन बेचते थे। आज शहर के अंदर हमारे 3 आउटलेट खुल गए हैं। हर किशोर शुक्ला ने बताया, इस बीच मुझे एयरफोर्स में नौकरी करने का भी मौका मिला, लेकिन मुझे अपने व्यापार से बड़ा लगाव था। जिसके चलते नौकरी करने नहीं गया। मक्खन का ठेला लगाकर दिन-रात मेहनत करता रहा। उसका नतीजा ये रहा कि आज लोग हमें शुक्ला जी मक्खन वाले के नाम से जानने लगे हैं। 30 साल बाद मिली एक दुकान
30 साल तक ठेला लगाने के बाद वहीं बगल में ही एक दुकान मिल गई। फिर उस दुकान में मक्खन बेचना शुरू किया। इस मक्खन के लोग इसलिए दीवाने हैं, क्योंकि ये हल्का मीठा होता है। मेवे से भरपूर होता है। इसके अलावा ये मक्खन अन्य सभी मक्खन से बहुत हल्का होता है। इसको आप जैसे ही चम्मच से मुंह में रखेंगे तो ये तुरंत ही घुल जाता है। इसको बनाने में बड़ी मेहनत लगती है, लेकिन ग्राहकों की मांग दिनों-दिन इस मक्खन के प्रति बढ़ती चली गई। पं. जवाहर लाल नेहरू भी थे दीवाने
हर किशोर शुक्ला बताते हैं कि जब पिता हर दयाल शुक्ला मक्खन बेचते थे तो उस समय पं. जवाहर लाल नेहरू इस मक्खन को खाने के लिए आते थे। जब भी वह कानपुर आए तो पिता के पास मक्खन खाने जरूर आते। उन्हें ये मक्खन काफी प्रिय था। तीन तरह की कुल्फी भी है खास
शुक्ला जी के यहां 3 तरह की कुल्फी भी मिलती हैं। मक्खन की तरह लोग इस कुल्फी के भी काफी दीवाने हैं। इनमें फालूदा कुल्फी, फ्रूट कुल्फी और मैंगो कुल्फी है। शुद्ध दूध से निर्मित इस कुल्फी को खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। कस्टमर रिव्यू…. मुझे नहीं याद कि कितने साल से हम यहां आ रहे हैं। यहां की कुल्फी बहुत पसंद है। अब सीजन मक्खन का आ गया है तो मक्खन खाने आने लगे हैं। शुक्ला जी के मक्खन का स्वाद कहीं और नहीं मिलता। – शशांक अग्रवाल यहां की कुल्फी और मक्खन का स्वाद जिसको भी एक बार लग जाता है, वह बार-बार आता है। पिछले 20 सालों से इस दुकान में आ रहा हूं, यहां जैसा स्वाद कही और नहीं मिलता है। – प्रभात सिंह चौहान ————————– जायका सीरीज की एक और खबर पढ़िए… आगरा की श्रीराम पूड़ी…लोग लेते हैं चटखारा:सिर्फ 2 घंटे के लिए बंद होती है दुकान, छौंकी मिर्च के साथ मिलता है स्वाद बेमिसाल 25 रुपए में 5 पूड़ी…वो भी छौंकी हुई हरी मिर्च के साथ। इतने रुपए में पेट तो भर जाता है लेकिन मन नहीं। आलू की रसीली सब्जी के साथ पूड़ी खाने वालों का कहना है कि मन करता है कि खाए जाओ…बस खाए जाओ। जी हां, ऐसा ही श्रीराम पूड़ी वाले की पूड़ी का स्वाद। ये स्वाद 40 साल से वैसा ही बना हुआ है। तभी तो सुबह से देर रात तक पूड़ी खाने वालों की यहां लाइन लगी रहती है…(पढ़ें पूरी खबर)