VIDEO: पटना में BJP की पूर्व MLA ने युवक की दनादन चप्पल से की पिटाई, बोले तेज प्रताप- ये है असली…

VIDEO: पटना में BJP की पूर्व MLA ने युवक की दनादन चप्पल से की पिटाई, बोले तेज प्रताप- ये है असली…

<p style=”text-align: justify;”><strong>Patna News:</strong> नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एनडीए सरकार पर और खासकर बीजेपी पर लगातार हमला करते हैं. बीजेपी विधायक और नेताओं पर दादागिरी करने का आरोप लगाते हैं. अब एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी की पूर्व महिला विधायक खुलेआम सड़क पर एक युवक को चप्पल से पीटती नजर आ रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी नेता आशा देवी का वीडियो वायरल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसे लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने सवाल खड़ा कर दिया है कि जंगलराज क्या है? उन्होंने इस वायरल वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर डाल दिया है. वीडियो बुधवार की दोपहर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पटना के बेली रोड का यह नजारा है, जहां दानापुर की पूर्व बीजेपी विधायक रही आशा देवी अपने समर्थकों के साथ जा रही थीं कि एक युवक की कार उनकी गाड़ी से सट गई.</p>
<p><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&amp;href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FTejPratapYadavOfficial%2Fvideos%2F557754964027711%2F&amp;show_text=false&amp;width=267&amp;t=0″ width=”267″ height=”476″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद उनके समर्थकों ने कार सवार दो युवकों को जमकर पीटना शुरू कर दिया. इसमें दोनों युवक का सिर फुट गया और खून आने लगा. घायल युवक में एक आशा सिन्हा का बेटा भी है. बताया जा रहा है कि पहला हमला दूसरी तरफ से उन युवकों ने ही किया था, इसके बाद बीजेपी नेता के बेटे और खुद आशा सिन्हा ने कार सवार दो युवकों की जमकर पिटाई की.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस झगड़े पर आशा देवी के अंगरक्षक बीच बचाव करने लगे तो खुद आशा देवी अपने पैर से चप्पल निकाल कर युवक को पीटने लगीं. वीडियो वायरल होने पर तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर सीधे-सीधे हमला करते हुए उस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर डाल दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजप्रताप ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजप्रताप ने लिखा है, “ये है बिहार का असली जंगल राज. बीच सड़क अपने बॉडीगार्ड्स और गुंडे कार्यकर्ताओ के साथ आम नागरिकों के साथ मारपीट करती ये कोई और नहीं बल्कि बीजेपी की पूर्व विधायक आशा सिन्हा जी हैं. सत्ता की हनक ऐसी की राजधानी पटना में पुलिस के सामने ही छोटी सी बात पे ये इतनी आगबबूला हो गई कि खुद सड़क पर उतर जनता के साथ मारपीट करने लगीं, जिसमें दो लोगो का सिर भी फट गया. अफसोस तो इस बात की है कि पुलिस भी आरोपियों पर कारवाई करने की जगह उल्टा विधायिका जी के कहने पर पीड़ितों के खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज करवा दिया.”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna News:</strong> नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एनडीए सरकार पर और खासकर बीजेपी पर लगातार हमला करते हैं. बीजेपी विधायक और नेताओं पर दादागिरी करने का आरोप लगाते हैं. अब एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी की पूर्व महिला विधायक खुलेआम सड़क पर एक युवक को चप्पल से पीटती नजर आ रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी नेता आशा देवी का वीडियो वायरल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसे लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने सवाल खड़ा कर दिया है कि जंगलराज क्या है? उन्होंने इस वायरल वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर डाल दिया है. वीडियो बुधवार की दोपहर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पटना के बेली रोड का यह नजारा है, जहां दानापुर की पूर्व बीजेपी विधायक रही आशा देवी अपने समर्थकों के साथ जा रही थीं कि एक युवक की कार उनकी गाड़ी से सट गई.</p>
<p><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&amp;href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FTejPratapYadavOfficial%2Fvideos%2F557754964027711%2F&amp;show_text=false&amp;width=267&amp;t=0″ width=”267″ height=”476″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद उनके समर्थकों ने कार सवार दो युवकों को जमकर पीटना शुरू कर दिया. इसमें दोनों युवक का सिर फुट गया और खून आने लगा. घायल युवक में एक आशा सिन्हा का बेटा भी है. बताया जा रहा है कि पहला हमला दूसरी तरफ से उन युवकों ने ही किया था, इसके बाद बीजेपी नेता के बेटे और खुद आशा सिन्हा ने कार सवार दो युवकों की जमकर पिटाई की.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस झगड़े पर आशा देवी के अंगरक्षक बीच बचाव करने लगे तो खुद आशा देवी अपने पैर से चप्पल निकाल कर युवक को पीटने लगीं. वीडियो वायरल होने पर तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर सीधे-सीधे हमला करते हुए उस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर डाल दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजप्रताप ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजप्रताप ने लिखा है, “ये है बिहार का असली जंगल राज. बीच सड़क अपने बॉडीगार्ड्स और गुंडे कार्यकर्ताओ के साथ आम नागरिकों के साथ मारपीट करती ये कोई और नहीं बल्कि बीजेपी की पूर्व विधायक आशा सिन्हा जी हैं. सत्ता की हनक ऐसी की राजधानी पटना में पुलिस के सामने ही छोटी सी बात पे ये इतनी आगबबूला हो गई कि खुद सड़क पर उतर जनता के साथ मारपीट करने लगीं, जिसमें दो लोगो का सिर भी फट गया. अफसोस तो इस बात की है कि पुलिस भी आरोपियों पर कारवाई करने की जगह उल्टा विधायिका जी के कहने पर पीड़ितों के खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज करवा दिया.”</p>  बिहार फिरोजाबाद में रिश्ते तार-तार, कलयुगी पिता ने 8 साल की बेटी का किया रेप, मां ने दर्ज कराया केस