अंबाला के महावीर पार्क में बोटिंग जल्द:ट्रायल शुरू, मेयर कर रहीं मॉनिटरिंग, ​​फव्वारों की सफाई और फूड हब पर भी रहेगा जोर

अंबाला के महावीर पार्क में बोटिंग जल्द:ट्रायल शुरू, मेयर कर रहीं मॉनिटरिंग, ​​फव्वारों की सफाई और फूड हब पर भी रहेगा जोर

अंबाला शहर के बीचों-बीच बस स्टैंड के पास स्थित महावीर पार्क लंबे समय से पहले जैसी चहल-पहल का इंतजार कर रहा है। अब अगले सप्ताह से पार्क में इसकी झलक देखने को मिल सकती है। 2017 में इस पार्क का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन अभी तक कोई काम गति नहीं पकड़ पाया है। इस बारे में मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने कहा कि महावीर पार्क के दिन जल्द ही बदलेंगे और इसमें फिर से पहले जैसी चहल-पहल और गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इस पार्क को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा भी की थी। जिसके बाद महावीर पार्क को नए सिरे से बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया। पार्क का काम सितंबर 2019 तक पूरा होना था। लेकिन अभी तक यह काम अधूरा है। जिसे लेकर अब मेयर ने इसका काम फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। सुभाष पार्क की तर्ज पर शुरू होगी बोटिंग महावीर पार्क में नगर निगम की ओर से बोटिंग शुरू करवाई जाएगी। जिसके लिए कंपनी को टेंडर दे दिया गया है और इसके लिए पार्क के तालाब में 2 मोटर बोट और 8 पैडल बोट के साथ कंपनी ने अपनी गतिविधि का ट्रायल शुरू कर दिया है। ट्रायल के बाद अब सारे इंतजाम और ट्रायल रन की रिपोर्ट कंपनी देगी। अगले हफ्ते तक इस रिपोर्ट के आने की संभावना है। मेयर शैलजा सचदेवा ने कहा कि इसका उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा करवाया जाएगा। इसके साथ ही पार्क में बोटिंग के साथ-साथ फव्वारों को चलवाने का काम भी शुरू करवाया जाएगा। फूड हब लाने की भी योजना साथ ही पार्क में लोगों के खाने पीने के लिए फूड हब को लाने की भी योजना है। दरअसल, महावीर पार्क में बोटिंग को लेकर लंबे समय से प्रक्रिया चल रही थी। जिसके बाद नवनिर्वाचित मेयर ने अब बोटिंग को शुरू कराने के लिए किवायत तेज कर दी। अब बोटिंग शुरू होनी है। छावनी के सुभाष पार्क की तर्ज पर यहां भी लोग बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। पार्क में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। पार्क लोगों के लिए नगर निगम की ओर से खोल दिया गया है। स्वच्छता पर भी दिया जाएगा ध्यान मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने कहा कि पार्क को लेकर बजट में पहले ही राशि का प्रावधान कर दिया गया है और महावीर पार्क को पहले जैसा साफ स्वच्छ बनाने के लिए उनकी चर्चा काफी समय से होती रही है। मनोनीत पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा ने काफी समय से निश्चय किया हुआ था की महावीर पार्क को उसका पहले वाला वैभव पर वापस लाना है। जल्द ही पार्क के बचे हुए कार्य को पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एडवोकेट संदीप सचदेवा की सोच और दूरदर्शिता के चलते उन्हें अंबाला के विकास को लेकर एक अच्छा मार्गदर्शन मिल रहा है। अंबाला शहर के बीचों-बीच बस स्टैंड के पास स्थित महावीर पार्क लंबे समय से पहले जैसी चहल-पहल का इंतजार कर रहा है। अब अगले सप्ताह से पार्क में इसकी झलक देखने को मिल सकती है। 2017 में इस पार्क का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन अभी तक कोई काम गति नहीं पकड़ पाया है। इस बारे में मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने कहा कि महावीर पार्क के दिन जल्द ही बदलेंगे और इसमें फिर से पहले जैसी चहल-पहल और गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इस पार्क को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा भी की थी। जिसके बाद महावीर पार्क को नए सिरे से बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया। पार्क का काम सितंबर 2019 तक पूरा होना था। लेकिन अभी तक यह काम अधूरा है। जिसे लेकर अब मेयर ने इसका काम फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। सुभाष पार्क की तर्ज पर शुरू होगी बोटिंग महावीर पार्क में नगर निगम की ओर से बोटिंग शुरू करवाई जाएगी। जिसके लिए कंपनी को टेंडर दे दिया गया है और इसके लिए पार्क के तालाब में 2 मोटर बोट और 8 पैडल बोट के साथ कंपनी ने अपनी गतिविधि का ट्रायल शुरू कर दिया है। ट्रायल के बाद अब सारे इंतजाम और ट्रायल रन की रिपोर्ट कंपनी देगी। अगले हफ्ते तक इस रिपोर्ट के आने की संभावना है। मेयर शैलजा सचदेवा ने कहा कि इसका उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा करवाया जाएगा। इसके साथ ही पार्क में बोटिंग के साथ-साथ फव्वारों को चलवाने का काम भी शुरू करवाया जाएगा। फूड हब लाने की भी योजना साथ ही पार्क में लोगों के खाने पीने के लिए फूड हब को लाने की भी योजना है। दरअसल, महावीर पार्क में बोटिंग को लेकर लंबे समय से प्रक्रिया चल रही थी। जिसके बाद नवनिर्वाचित मेयर ने अब बोटिंग को शुरू कराने के लिए किवायत तेज कर दी। अब बोटिंग शुरू होनी है। छावनी के सुभाष पार्क की तर्ज पर यहां भी लोग बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। पार्क में लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। पार्क लोगों के लिए नगर निगम की ओर से खोल दिया गया है। स्वच्छता पर भी दिया जाएगा ध्यान मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने कहा कि पार्क को लेकर बजट में पहले ही राशि का प्रावधान कर दिया गया है और महावीर पार्क को पहले जैसा साफ स्वच्छ बनाने के लिए उनकी चर्चा काफी समय से होती रही है। मनोनीत पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा ने काफी समय से निश्चय किया हुआ था की महावीर पार्क को उसका पहले वाला वैभव पर वापस लाना है। जल्द ही पार्क के बचे हुए कार्य को पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एडवोकेट संदीप सचदेवा की सोच और दूरदर्शिता के चलते उन्हें अंबाला के विकास को लेकर एक अच्छा मार्गदर्शन मिल रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर