अंबाला में एक ही क्लास की 4 बच्चियां लापता:बलदेव नगर में सनसनी, तलाश जारी, CIA सहित कई टीमें रवाना

अंबाला में एक ही क्लास की 4 बच्चियां लापता:बलदेव नगर में सनसनी, तलाश जारी, CIA सहित कई टीमें रवाना

हरियाणा के अंबाला शहर में एक ही स्कूल की चार लड़कियां लापता होने का मामला सामने आया है। सभी लड़कियां 8वीं क्लास में पढ़ती थी। देर शाम परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, तो बलदेव नगर चौकी में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सभी लड़कियों की तलाश शुरू की। वहीं मामले की सूचना मिलने पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लोग थाने में पहुंचे और लड़कियों को जल्दी से जल्दी तलाश करने की मांग की। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस वहीं पुलिस ने लड़कियों की तलाश के लिए CIA सहित कई टीमें चारों तरफ रवाना की। वहीं पुलिस की कई टीमें आसपास के इलाकों की सीसीटीवी खंगाल रही है, तो साइबर टीम मोबाइल नंबर ट्रैकिंग लगाकर कॉल डिटेल खंगालने में जुटी हुई है। वहीं लापता हुई लड़की मानसी के दादा ने बताया कि मानसी ने मुझ से कहा कि में कल स्कूल नही जाउंगी, स्कूल में पार्टी है, ऑटो वाला भी नही आएगा। इसके बाद मैं चाय पी रहा था, थोड़ी देर बाद मानसी घर से गायब मिली। मानसी की सहेली का आया फोन वही मामले में मानसी की मां ने बताया कि मुझे मानसी की सहेली का बात करने का फ़ोन आया। जिसको मैंने घर जा कर बात करने की बात की। उसके बाद मानसी की टीचर का फ़ोन आया कि स्कूल की मानसी की क्लास की अन्य बच्चियां गायब है। क्या मानसी उनके साथ है। इसके बाद बेटी की तलाश की गई, तो वो घर पर नही मिली। जिसके बाद पुलिस चौकी में सूचना दी गई। राजनीतिक लोगों ने बनाया दबाव इसके बाद अन्य बच्चियों के परिजन व राजनीतिक लोग ही मामले की गंभीरता को देखते हुए बलदेव नगर चौकी पहुंचे और मामले की बच्चियों की तलाश कर जल्द से जल्द ढूंढने के पुलिस पर दबाब बनाया। इसके पश्चात पुलिस ने टाइम बना कर तलाश की जा रही है। हरियाणा के अंबाला शहर में एक ही स्कूल की चार लड़कियां लापता होने का मामला सामने आया है। सभी लड़कियां 8वीं क्लास में पढ़ती थी। देर शाम परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, तो बलदेव नगर चौकी में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सभी लड़कियों की तलाश शुरू की। वहीं मामले की सूचना मिलने पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लोग थाने में पहुंचे और लड़कियों को जल्दी से जल्दी तलाश करने की मांग की। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस वहीं पुलिस ने लड़कियों की तलाश के लिए CIA सहित कई टीमें चारों तरफ रवाना की। वहीं पुलिस की कई टीमें आसपास के इलाकों की सीसीटीवी खंगाल रही है, तो साइबर टीम मोबाइल नंबर ट्रैकिंग लगाकर कॉल डिटेल खंगालने में जुटी हुई है। वहीं लापता हुई लड़की मानसी के दादा ने बताया कि मानसी ने मुझ से कहा कि में कल स्कूल नही जाउंगी, स्कूल में पार्टी है, ऑटो वाला भी नही आएगा। इसके बाद मैं चाय पी रहा था, थोड़ी देर बाद मानसी घर से गायब मिली। मानसी की सहेली का आया फोन वही मामले में मानसी की मां ने बताया कि मुझे मानसी की सहेली का बात करने का फ़ोन आया। जिसको मैंने घर जा कर बात करने की बात की। उसके बाद मानसी की टीचर का फ़ोन आया कि स्कूल की मानसी की क्लास की अन्य बच्चियां गायब है। क्या मानसी उनके साथ है। इसके बाद बेटी की तलाश की गई, तो वो घर पर नही मिली। जिसके बाद पुलिस चौकी में सूचना दी गई। राजनीतिक लोगों ने बनाया दबाव इसके बाद अन्य बच्चियों के परिजन व राजनीतिक लोग ही मामले की गंभीरता को देखते हुए बलदेव नगर चौकी पहुंचे और मामले की बच्चियों की तलाश कर जल्द से जल्द ढूंढने के पुलिस पर दबाब बनाया। इसके पश्चात पुलिस ने टाइम बना कर तलाश की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर