अंबाला में मंत्री असीम गोयल का दुष्यंत चौटाला पर अटैक:बोले- उनको विरासत में मिली राजनीति; विधानसभा चुनाव में निकल जाएगी खुशफहमी

अंबाला में मंत्री असीम गोयल का दुष्यंत चौटाला पर अटैक:बोले- उनको विरासत में मिली राजनीति; विधानसभा चुनाव में निकल जाएगी खुशफहमी

हरियाणा के राज्य परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि पहले की सरकारों ने कभी व्यवस्थाओं को सुधारने का काम नहीं किया। चाहे कांग्रेस रही या इनेलो दोनों ने आरोप प्रत्यारोप की राजनीति की और व्यवस्थाओं को बिगाड़ा,लेकिन भाजपा ने प्रदेश में व्यवस्थाओं को सुधारा और हर कौने-कौने में विकास किया। असीम गोयल आज अंबाला में बिजली निगम के नए फीडरों का उद्घाटन कर रहे थे। वहीं,असीम गोयल ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के एक बयान पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि दुष्यंत की खुशफहमी विधानसभा चुनाव में निकल जाएगी। भाजपा छोटे से छोटे कार्यकर्ता को कहां से कहां बैठा देती है इसका बड़ा उदाहरण मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल है। दुष्यंत को राजनीति विरासत में मिली है इसलिए आसान लगती है। मंत्री असीम गोयल ने बताया कि हमारे विधानसभा में 5 सब स्टेशन भी सरकार ने मंजूर किये हैं। जिसमें एक 66 केवी व चार 33 केवी के हैं। जो विधानसभा के चारों तरफ स्थापित किये जायेंगे। जिसके बाद शहर से बिजली संबंधी समस्याएं खत्म होंगी। हरियाणा के राज्य परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि पहले की सरकारों ने कभी व्यवस्थाओं को सुधारने का काम नहीं किया। चाहे कांग्रेस रही या इनेलो दोनों ने आरोप प्रत्यारोप की राजनीति की और व्यवस्थाओं को बिगाड़ा,लेकिन भाजपा ने प्रदेश में व्यवस्थाओं को सुधारा और हर कौने-कौने में विकास किया। असीम गोयल आज अंबाला में बिजली निगम के नए फीडरों का उद्घाटन कर रहे थे। वहीं,असीम गोयल ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के एक बयान पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि दुष्यंत की खुशफहमी विधानसभा चुनाव में निकल जाएगी। भाजपा छोटे से छोटे कार्यकर्ता को कहां से कहां बैठा देती है इसका बड़ा उदाहरण मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल है। दुष्यंत को राजनीति विरासत में मिली है इसलिए आसान लगती है। मंत्री असीम गोयल ने बताया कि हमारे विधानसभा में 5 सब स्टेशन भी सरकार ने मंजूर किये हैं। जिसमें एक 66 केवी व चार 33 केवी के हैं। जो विधानसभा के चारों तरफ स्थापित किये जायेंगे। जिसके बाद शहर से बिजली संबंधी समस्याएं खत्म होंगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर